रायपुर: असम दौरे से लौटे सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ पहुंचते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. सीएम ने असम में जीत का दावा करते हुए पीएम मोदी के उस बयान की खिंचाई की जिसमें उन्होंने कहा था कि बांग्लादेश की आजादी के लिए उन्होंने सत्याग्रह किया था और जेल गए थे. बघेल ने कोरोना संक्रमण पर भी चिंता जताई है.
सीएम भूपेश बघेल असम में चुनाव प्रचार करने के बाद तिरुपति गए थे. शनिवार को सीएम रायपुर लौटे. रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा की. सीएम ने प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है.
असम में बनेगी कांग्रेस की सरकार: बघेल
शनिवार को असम में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत वोटिंग हो रही है. उन्होंने कहा कि वोटिंग के दौरान जो रुझान मिल रहे हैं. उससे, निश्चित तौर पर असम में कांग्रेस की सरकार बनेगी. सीएम भूपेश ने कहा कि असम चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ की टीम काफी मेहनत कर रही है. विकास उपाध्याय समेत कई कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. 2 मई को जब परिणाम आएंगे. असम में कांग्रेस और सहयोगियों की सरकार बनेगी.
पीएम के बयान पर सीएम ने साधा निशाना
बांग्लादेश की आजादी को लेकर पीएम मोदी के बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा पलटवार किया है. सीएम ने पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी सबसे तेज गेंदबाज है. सबसे तेज फेंकते हैं. उन्होंने कहा कि विदेश में जाकर इस प्रकार की बातें कहना हास्यास्पद है.
2665 नए कोरोना मरीजों के साथ आंकड़ा 15000 पार
कोरोना पर मुख्य सचिव कर रहें मॉनिटरिंग: CM
प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि है रायपुर, दुर्ग, बेमेतरा में लगातार मामले बढ़ रहे हैं. मुख्य सचिव लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है. सीएम ने होली पर लोगों से अपील की है, उन्होंने कहा कि कोरोना का समय है. लोग घरों में होली खेलें. सार्वजनिक आयोजनों से बचना जरूरी है.
नारायणपुर हमले को लेकर सीएम ने दिया बयान
नारायणपुर नक्सली हमले में कार्बन कोटिंग के प्रयोग किए जाने पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि लगातार सरेंडर और गिरफ्तारी से नक्सली घिरते जा रहे हैं. उनमें बौखलाहट देखी जा रही है. सीएम ने कहा कि नक्सलियों से निपटने के लिए सरकार सशक्त रणनीति बनाकर काम कर रही है.