रायपुर: सोशल मीडिया आज लोगों के जीवन का अहम हिस्सा बन गया है. बच्चा हो या बूढ़ा, हर कोई सोशल मीडिया पर है. सोशल मीडिया की एक अलग ही दुनिया है. 30 जून को वर्ल्ड सोशल मीडिया डे मनाया जाता है. युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर आज एक्टिव है. ऐसे में राजनीतिक कैंपेन भी सोशल मीडिया बेस्ड होने लगे हैं. नेता और राजनीतिक पार्टियां भी सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को साधने में लगी रहती हैं. तो जानिए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और दूसरे नेता सोशल मीडिया डे को लेकर क्या कहते हैं.?
सीएम ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर जताई चिंता: सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा की "आज वर्ल्ड सोशल मीडिया डे है. मुझे जब भी समय मिलता है. सोशल मीडिया पर आप सबके साथ बात करने, आप सबसे जुड़ने की कोशिश करता हूं. आजकल सोशल मीडिया का दुरुपयोग भी बहुत हो रहा है. झूठ, भ्रम, फर्जीवाड़े ने भी सोशल मीडिया पर अपनी जगह तलाश ली है. हम सबको इससे मिलकर लड़ना है और सोशल मीडिया का सदुपयोग करना है. आइए हम एक दूसरे से जुड़े रहें."
-
आज #WorldSocialMediaDay है. मुझे जब भी समय मिलता है सोशल मीडिया पर आप सबके साथ बात करने, आप सबसे जुड़ने की कोशिश करता हूँ.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आजकल सोशल मीडिया का दुरुपयोग भी बहुत हो रहा है. झूठ, भ्रम, फर्जीवाड़े ने भी सोशल मीडिया पर अपनी जगह तलाश ली है.
हम सबको इससे मिलकर लड़ना है और सोशल मीडिया… pic.twitter.com/cjQ3sJTiFs
">आज #WorldSocialMediaDay है. मुझे जब भी समय मिलता है सोशल मीडिया पर आप सबके साथ बात करने, आप सबसे जुड़ने की कोशिश करता हूँ.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 30, 2023
आजकल सोशल मीडिया का दुरुपयोग भी बहुत हो रहा है. झूठ, भ्रम, फर्जीवाड़े ने भी सोशल मीडिया पर अपनी जगह तलाश ली है.
हम सबको इससे मिलकर लड़ना है और सोशल मीडिया… pic.twitter.com/cjQ3sJTiFsआज #WorldSocialMediaDay है. मुझे जब भी समय मिलता है सोशल मीडिया पर आप सबके साथ बात करने, आप सबसे जुड़ने की कोशिश करता हूँ.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 30, 2023
आजकल सोशल मीडिया का दुरुपयोग भी बहुत हो रहा है. झूठ, भ्रम, फर्जीवाड़े ने भी सोशल मीडिया पर अपनी जगह तलाश ली है.
हम सबको इससे मिलकर लड़ना है और सोशल मीडिया… pic.twitter.com/cjQ3sJTiFs
अरुण साव ने सोशल मीडिया को बताया उपयोगी: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने ट्वीट कर लिखा कि "सोशल मीडिया के माध्यम से विचारों का संचार करने वाले आप सभी मित्रों को वर्ल्ड सोशल मीडिया डे की बधाई. आप सभी सोशल मीडिया मित्रों से सीखता हूं, खबरों को जानता हूं, और सहयोग करने का प्रयास करता हूं. 90 के दशक मे जन्में सोशल मीडिया शब्द ने आज हम सबको परिवार के रूप में बांधे रखा है."
-
सोशल मीडिया के माध्यम से विचारों का संचार करने वाले आप सभी मित्रों को #WorldSocialMediaDay की बधाई।
— Arun Sao (@ArunSao3) June 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आप सभी सोशल मीडिया मित्रों से सीखता हूं, खबरों को जानता हूं, और सहयोग करने का प्रयास करता हूं।
90 के दशक मे जन्में सोशल मीडिया शब्द ने आज हम सबको परिवार के रूप में बांधे रखा है।
">सोशल मीडिया के माध्यम से विचारों का संचार करने वाले आप सभी मित्रों को #WorldSocialMediaDay की बधाई।
— Arun Sao (@ArunSao3) June 30, 2023
आप सभी सोशल मीडिया मित्रों से सीखता हूं, खबरों को जानता हूं, और सहयोग करने का प्रयास करता हूं।
90 के दशक मे जन्में सोशल मीडिया शब्द ने आज हम सबको परिवार के रूप में बांधे रखा है।सोशल मीडिया के माध्यम से विचारों का संचार करने वाले आप सभी मित्रों को #WorldSocialMediaDay की बधाई।
— Arun Sao (@ArunSao3) June 30, 2023
आप सभी सोशल मीडिया मित्रों से सीखता हूं, खबरों को जानता हूं, और सहयोग करने का प्रयास करता हूं।
90 के दशक मे जन्में सोशल मीडिया शब्द ने आज हम सबको परिवार के रूप में बांधे रखा है।
इस तरह वर्ल्ड सोशल मीडिया दिवस पर दिग्गज भी इस पर कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए. इसलिए जो लोग इस दुनिया पर ज्यादा समय बिताते हैं. वह यहां परोसी जाने वाली खबरों के तथ्यों को परख कर ही उस पर विश्वास करें