ETV Bharat / state

RamNavami 2023: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सीएम हाउस में मनाई रामनवमी, कन्याओं का किया पूजन

author img

By

Published : Mar 30, 2023, 9:10 PM IST

छत्तीसगढ़ के मुखिया सीएम भूपेश बघेल ने रामनवमी के अवसर पर सीएम हाउस में भव्या आयोजन कराते हुए कन्या पूजन किया. सीएम ने अपनी पत्नी के साथ निवास स्थान में कन्याओं का स्वागत सत्कार किया. साथ ही प्रदेशवासियों से लिए मंगलकामनाएं की.RamNavami 2023

RamNavami in raipur cm house
सीएम भूपेश ने अपने निवास में कराया कन्याभोज

रायपुर : छत्तीसगढ़ में रामनवमी धूमधाम से मनाई जा रही है. सूबे के मुखिया भूपेश बघेल ने सीएम हाउस में रामनवमी का पर्व काफी उत्साह के साथ मनाया. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने अपनी धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी बघेल के साथ निवास स्थल में कन्या पूजन किया. इसके बाद बालिकाओं को अपने हाथों से भोजन कराया. इस मौके पर सीएम हाउस में बड़ी संख्या में कन्याएं पहुंची थीं .

पत्नी के साथ कन्याओं को कराया भोज : अपनी पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल के साथ सीएम भूपेश बघेल ने शक्ति स्वरूपा कन्याओं को लाल चुनरी ओढ़ाकर और तिलक लगाकर पूजा-अर्चना किया. उन्हें भोजन कराकर उनका आशीर्वाद लिया. सीएम भूपेश बघेल ने कुंवारी कन्याओं के पहले पांव पखारे. इसके बाद उनका पूजन करने के बाद लाल रंग की चुनरी ओढ़ाई. इसके बाद भोजन परोसकर उनका अभिवादन किया. भोजन के बाद उपहार देकर कन्याओं की विधिवत विदाई की गई.

Ramnavami : रामनवमी में उमड़ी भक्तों की भीड़, ज्योति कलशों को किया गया ठंडा

  • सब उन्हीं की कृपा है।🙏🏻

    छत्तीसगढ़ सौभाग्यशाली है. छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम का ननिहाल रहा है और उन्होंने अपने वनवास का अधिकांश समय यहां बिताया।

    यहाँ के कण-कण में मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम बसे हैं।#रामनवमी pic.twitter.com/NzbYVrBb5O

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ट्वीट कर माता के प्रति व्यक्त की श्रद्धा: इसके पहले सीएम भूपेश बघेल ने लगातार चार ट्वीट कर माता के प्रति अपनी अगाध श्रद्धा का व्यक्त की. सीएम भूपेश ने एक ट्वीट में लिखा कि "शक्ति स्वरूपा देवी मां का पूजन और कन्या भोज. सब उन्हीं की कृपा है." वहीं दूसरे ट्वीट में लिखा कि ''छत्तीसगढ़ सौभाग्यशाली राज्य है. छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम का ननिहाल रहा है. भगवान श्रीराम ने वनवास का अधिकांश समय छत्तीसगढ़ में बिताया. प्रदेश के कण-कण में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम रचे बसे हैं. वनवास काल के दौरान प्रभु श्रीराम छत्तीसगढ़ में जिस मार्ग से गुजरे थे, उसे राज्य सरकार ‘राम वन गमन पर्यटन परिपथ’ के रूप में विकसित कर रही है. इससे प्रभु राम की महिमा, छत्तीसगढ़ के वैभवशाली अतीत और धार्मिक महत्व से देश-दुनिया परिचित हो सकेगी.''

रायपुर : छत्तीसगढ़ में रामनवमी धूमधाम से मनाई जा रही है. सूबे के मुखिया भूपेश बघेल ने सीएम हाउस में रामनवमी का पर्व काफी उत्साह के साथ मनाया. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने अपनी धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी बघेल के साथ निवास स्थल में कन्या पूजन किया. इसके बाद बालिकाओं को अपने हाथों से भोजन कराया. इस मौके पर सीएम हाउस में बड़ी संख्या में कन्याएं पहुंची थीं .

पत्नी के साथ कन्याओं को कराया भोज : अपनी पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल के साथ सीएम भूपेश बघेल ने शक्ति स्वरूपा कन्याओं को लाल चुनरी ओढ़ाकर और तिलक लगाकर पूजा-अर्चना किया. उन्हें भोजन कराकर उनका आशीर्वाद लिया. सीएम भूपेश बघेल ने कुंवारी कन्याओं के पहले पांव पखारे. इसके बाद उनका पूजन करने के बाद लाल रंग की चुनरी ओढ़ाई. इसके बाद भोजन परोसकर उनका अभिवादन किया. भोजन के बाद उपहार देकर कन्याओं की विधिवत विदाई की गई.

Ramnavami : रामनवमी में उमड़ी भक्तों की भीड़, ज्योति कलशों को किया गया ठंडा

  • सब उन्हीं की कृपा है।🙏🏻

    छत्तीसगढ़ सौभाग्यशाली है. छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम का ननिहाल रहा है और उन्होंने अपने वनवास का अधिकांश समय यहां बिताया।

    यहाँ के कण-कण में मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम बसे हैं।#रामनवमी pic.twitter.com/NzbYVrBb5O

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ट्वीट कर माता के प्रति व्यक्त की श्रद्धा: इसके पहले सीएम भूपेश बघेल ने लगातार चार ट्वीट कर माता के प्रति अपनी अगाध श्रद्धा का व्यक्त की. सीएम भूपेश ने एक ट्वीट में लिखा कि "शक्ति स्वरूपा देवी मां का पूजन और कन्या भोज. सब उन्हीं की कृपा है." वहीं दूसरे ट्वीट में लिखा कि ''छत्तीसगढ़ सौभाग्यशाली राज्य है. छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम का ननिहाल रहा है. भगवान श्रीराम ने वनवास का अधिकांश समय छत्तीसगढ़ में बिताया. प्रदेश के कण-कण में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम रचे बसे हैं. वनवास काल के दौरान प्रभु श्रीराम छत्तीसगढ़ में जिस मार्ग से गुजरे थे, उसे राज्य सरकार ‘राम वन गमन पर्यटन परिपथ’ के रूप में विकसित कर रही है. इससे प्रभु राम की महिमा, छत्तीसगढ़ के वैभवशाली अतीत और धार्मिक महत्व से देश-दुनिया परिचित हो सकेगी.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.