रायपुर: उत्तर प्रदेश में धुआंधार चुनाव प्रचार कर लौटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डंके की चोट पर कांग्रेस की जीत का दावा किया है. बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर बयान की निंदा की. बघेल ने कहा कि राजीव गांधी पर पीएम मोदी के बयान की जितनी निंदा की जाए कम है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कोई कल्पना नहीं कर सकता कि कोई वर्तमान पीएम पूर्व पीएम के बार में ऐसी बातें कहेगा. बघेल ने कहा कि मोदी के मन न राष्ट्र प्रेम है, न त्याग के प्रति सम्मान है, उनके मन में सिर्फ सत्ता का प्रेम है. बघेल ने कहा कि पीएम मोदी कुर्सी पाने के लिए किसी भी स्तर तक जा सकते हैं, वो कितना नीचे गिर सकते हैं इसकी भी कल्पना कोई नहीं कर सकता है.
सीएम बघेल की बड़ी बातें-
- पीएम मोदी के जाने का वक्त आ गया है इसलिए ऐसी बातें कर रहे हैं.
- देश से माफी मांगे पीएम मोदी.
- पीएम मोदी की हरकतें बहरूपिए की तरह. वे कभी चायवाला बनते हैं, कभी जाति बदल लेते हैं, कभी फकीर बनते हैं और कभी चौकीदार बन जाते हैं.