ETV Bharat / state

महान खिलाड़ी आंद्रे अगासी ने छत्तीसगढ़ में टेनिस अकादमी खोलने की जताई इच्छा - टेनिस खिलाड़ी आंद्रे अगासी

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मशहूर टेनिस खिलाड़ी आंद्रे अगासी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ में खेलों के विकास को लेकर चर्चा की. इस दौरान टेनिस के महान खिलाड़ी आंद्रे अगासी ने कहा कि अगर छत्तीसगढ़ में इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छा रहा, तो वे भविष्य में यहां टेनिस एकेडमी संचालित करेंगे.

CM Bhupesh Baghel and Andre Agassi
सीएम भूपेश बघेल और आंद्रे अगासी
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 10:39 AM IST

Updated : Mar 27, 2021, 11:16 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को नई दिल्ली में मशहूर टेनिस खिलाड़ी आंद्रे अगासी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने आंद्रे अगासी से टेनिस टूर्नामेंट को लेकर चर्चा की. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में खेलों के विकास के लिए लगातार काम चल रहा है. सीएम बघेल ने उन्हें युवाओं को मार्गदर्शन देने के लिए छत्तीसगढ़ में आमंत्रित किया है.

CM Baghel meets Andre Agassi
सीएम बघेल ने आंद्रे अगासी से की मुलाकात

सीएम ने बताया कि हाल ही में राज्य में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आयोजन संपन्न हुआ है. इस टूर्नामेंट में देश-विदेश के मशहूर खिलाड़ी आए थे. साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ में टेनिस के स्कोप को लेकर भी चर्चा की. सीएम बघेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ की ओर से प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. आंद्रे ने कहा कि अगर छत्तीसगढ़ में इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छा रहा, तो वे भविष्य में टेनिस एकेडमी संचालित करेंगे.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: वेस्टइंडीज लीजेंड को हराकर फाइनल में इंडिया लीजेंड

टेनिस के महान खिलाड़ी हैं आंद्रे

आंद्रे अगासी का जन्म 29 अप्रेल 1970 को अमेरिका में हुआ था. आंद्रे टेनिस के मशहूर खिलाड़ी है. टेनिस रैंकिंग में सबसे अधिक समय तक नंबर-1 रहने का रिकॉर्ड उनके नाम है. उन्होंने आठ ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जीते हैं, साथ ही उन्होंने ओलंपिक में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है. आंद्रे ओपन एरा में सभी ग्रैंड स्लैम जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं.

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को नई दिल्ली में मशहूर टेनिस खिलाड़ी आंद्रे अगासी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने आंद्रे अगासी से टेनिस टूर्नामेंट को लेकर चर्चा की. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में खेलों के विकास के लिए लगातार काम चल रहा है. सीएम बघेल ने उन्हें युवाओं को मार्गदर्शन देने के लिए छत्तीसगढ़ में आमंत्रित किया है.

CM Baghel meets Andre Agassi
सीएम बघेल ने आंद्रे अगासी से की मुलाकात

सीएम ने बताया कि हाल ही में राज्य में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आयोजन संपन्न हुआ है. इस टूर्नामेंट में देश-विदेश के मशहूर खिलाड़ी आए थे. साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ में टेनिस के स्कोप को लेकर भी चर्चा की. सीएम बघेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ की ओर से प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. आंद्रे ने कहा कि अगर छत्तीसगढ़ में इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छा रहा, तो वे भविष्य में टेनिस एकेडमी संचालित करेंगे.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: वेस्टइंडीज लीजेंड को हराकर फाइनल में इंडिया लीजेंड

टेनिस के महान खिलाड़ी हैं आंद्रे

आंद्रे अगासी का जन्म 29 अप्रेल 1970 को अमेरिका में हुआ था. आंद्रे टेनिस के मशहूर खिलाड़ी है. टेनिस रैंकिंग में सबसे अधिक समय तक नंबर-1 रहने का रिकॉर्ड उनके नाम है. उन्होंने आठ ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जीते हैं, साथ ही उन्होंने ओलंपिक में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है. आंद्रे ओपन एरा में सभी ग्रैंड स्लैम जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं.

Last Updated : Mar 27, 2021, 11:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.