ETV Bharat / state

रायपुर: आज जारी हो सकती है निगम मंडल में नियुक्तियों की सूची - list of nigam mandal

आज निगम मंडल में नियुक्तियों की सूची जारी हो सकती है. बता दें कि बुधवार दोपहर को सीएम हाउस में कांग्रेस विधायक दल की अहम बैठक हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए.

cm-bhupesh-baghel
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 9:26 AM IST

Updated : Jul 16, 2020, 6:52 AM IST

रायपुर: बुधवार को कांग्रेस विधायक दल की अहम बैठक हुई, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए. बैठक का आयोजन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास स्थान पर किया गया था. बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. वहीं माना जा रहा है कि आज निगम मंडल में नियुक्तियों की सूची जारी हो सकती है.

आज हो सकती है निगम मंडल में नामों की घोषणा

बता दें कि मंगलवार को छत्तीसगढ़ में 15 संसदीय सचिवों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संसदीय सचिवों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. बता दें कि सोमवार यानि 13 जुलाई को संसदीय सचिवों की सूची जारी की गई थी. 15 संसदीय सचिवों में 3 महिला विधायक भी शामिल हैं.

पढ़ें- कांग्रेस विधायक दल की अहम बैठक आज, लिए जा सकते हैं बड़े फैसले

निगम मंडलों की सूची का इंतजार

संसदीय सचिवों के शपथ ग्रहण के बाद अब कार्यकर्ताओं की नजर निगम मंडलों में नियुक्तियों की सूची पर अटकी हुई है. कांग्रेस सरकार को सत्ता में आए लगभग डेढ़ साल हो चुके हैं. कार्यकर्ता लगातार निगम मंडलों के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. वहीं लंबे समय से घोषणा का भी इंतजार कर रहे हैं.

दो विकास प्राधिकरणों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष नियुक्त

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के दो विकास प्राधिकरणों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति की है. डोंगरगढ़ के विधायक भुवनेश्वर बघेल को अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाया गया है. इस प्राधिकरण के लिए दो उपाध्यक्ष की भी नियुक्ति की गई है. सीएम भूपेश बघेल ने नवनियुक्त अध्यक्ष और उपाध्यक्षों को बधाई और शुभकमानाएं दी है.

सरायपाली के विधायक किस्मत लाल नंद और सारंगढ़ की विधायक उत्तरी जांगड़े को अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसी तरह छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष पद पर डोंगरगांव के विधायक दलेश्वर साहू की नियुक्ति की गई है. रायगढ़ के विधायक प्रकाश नायक और चन्द्रपुर के विधायक रामकुमार यादव को इस प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

कल हुई थी कांग्रेस विधायक दल की बैठक

मुख्यमंत्री निवास में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री ने गोधन न्याय योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए विधायकों को दिशा निर्देश दिए हैं. विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने बताया कि बैठक में गोधन न्याय योजना से होने वाली आय को लेकर भी चर्चा हुई.

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री निवास में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुधवार को हुई. बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्रिमंडल के सदस्य और विधायक सहित तमाम कांग्रेस नेता मौजूद रहे. बैठक के बाद विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने बताया कि मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री ने गोधन न्याय योजना को लेकर चर्चा की है. बैठक में विधायकों को विधायक निधि से अपने-अपने क्षेत्र में गौठान बनाने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें- रायपुर: संसदीय सचिवों सहित निगम-मंडल के नामों पर लगी मुहर, सूची का इंतजार


बीजेपी ने सरकार पर लगाया था आरोप

संसदीय सचिवों की सूची के लिए बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने सरकार पर कई आरोप लगाए थे. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने प्रदेश कांग्रेस में निगम मंडलों की नियुक्ति पर रुपयों के लेन-देन के आरोप लगाए थे. उन्होंने 5 नामों के 2 अक्षरों का भी खुलासा किया था. उनका दावा है कि इन नामों को सूची में जुड़वाने के लिए लेन-देन हुआ है.

BJP प्रवक्ता ने दावे के साथ कहा था कि अगर उनके आरोपों में सत्यता होगी, तो निश्चित ही पहली लिस्ट जारी होने पर ये 5 नाम उसमें होंगे. उपासने ने सभी के नामों के दो अक्षरों का खुलासा किया है. SNT, RT, RGA, युवा नेता SA और VS ही होगा.

रायपुर: बुधवार को कांग्रेस विधायक दल की अहम बैठक हुई, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए. बैठक का आयोजन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास स्थान पर किया गया था. बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. वहीं माना जा रहा है कि आज निगम मंडल में नियुक्तियों की सूची जारी हो सकती है.

आज हो सकती है निगम मंडल में नामों की घोषणा

बता दें कि मंगलवार को छत्तीसगढ़ में 15 संसदीय सचिवों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संसदीय सचिवों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. बता दें कि सोमवार यानि 13 जुलाई को संसदीय सचिवों की सूची जारी की गई थी. 15 संसदीय सचिवों में 3 महिला विधायक भी शामिल हैं.

पढ़ें- कांग्रेस विधायक दल की अहम बैठक आज, लिए जा सकते हैं बड़े फैसले

निगम मंडलों की सूची का इंतजार

संसदीय सचिवों के शपथ ग्रहण के बाद अब कार्यकर्ताओं की नजर निगम मंडलों में नियुक्तियों की सूची पर अटकी हुई है. कांग्रेस सरकार को सत्ता में आए लगभग डेढ़ साल हो चुके हैं. कार्यकर्ता लगातार निगम मंडलों के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. वहीं लंबे समय से घोषणा का भी इंतजार कर रहे हैं.

दो विकास प्राधिकरणों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष नियुक्त

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के दो विकास प्राधिकरणों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति की है. डोंगरगढ़ के विधायक भुवनेश्वर बघेल को अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाया गया है. इस प्राधिकरण के लिए दो उपाध्यक्ष की भी नियुक्ति की गई है. सीएम भूपेश बघेल ने नवनियुक्त अध्यक्ष और उपाध्यक्षों को बधाई और शुभकमानाएं दी है.

सरायपाली के विधायक किस्मत लाल नंद और सारंगढ़ की विधायक उत्तरी जांगड़े को अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसी तरह छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष पद पर डोंगरगांव के विधायक दलेश्वर साहू की नियुक्ति की गई है. रायगढ़ के विधायक प्रकाश नायक और चन्द्रपुर के विधायक रामकुमार यादव को इस प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

कल हुई थी कांग्रेस विधायक दल की बैठक

मुख्यमंत्री निवास में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री ने गोधन न्याय योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए विधायकों को दिशा निर्देश दिए हैं. विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने बताया कि बैठक में गोधन न्याय योजना से होने वाली आय को लेकर भी चर्चा हुई.

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री निवास में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुधवार को हुई. बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्रिमंडल के सदस्य और विधायक सहित तमाम कांग्रेस नेता मौजूद रहे. बैठक के बाद विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने बताया कि मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री ने गोधन न्याय योजना को लेकर चर्चा की है. बैठक में विधायकों को विधायक निधि से अपने-अपने क्षेत्र में गौठान बनाने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें- रायपुर: संसदीय सचिवों सहित निगम-मंडल के नामों पर लगी मुहर, सूची का इंतजार


बीजेपी ने सरकार पर लगाया था आरोप

संसदीय सचिवों की सूची के लिए बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने सरकार पर कई आरोप लगाए थे. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने प्रदेश कांग्रेस में निगम मंडलों की नियुक्ति पर रुपयों के लेन-देन के आरोप लगाए थे. उन्होंने 5 नामों के 2 अक्षरों का भी खुलासा किया था. उनका दावा है कि इन नामों को सूची में जुड़वाने के लिए लेन-देन हुआ है.

BJP प्रवक्ता ने दावे के साथ कहा था कि अगर उनके आरोपों में सत्यता होगी, तो निश्चित ही पहली लिस्ट जारी होने पर ये 5 नाम उसमें होंगे. उपासने ने सभी के नामों के दो अक्षरों का खुलासा किया है. SNT, RT, RGA, युवा नेता SA और VS ही होगा.

Last Updated : Jul 16, 2020, 6:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.