रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल की नई वेबसाइट लाॉन्च की. इसके बाद उन्होंने विद्यार्थियों और आमजनों से भरी बस को सिरपुर के लिए रवाना किया. इस बस को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने झंडी दिखाकर रवाना किया. आपको बता दें कि नई वेबसाइट में राज्य के पर्यटन संबंधी तमाम जानकारियां उपलब्ध होंगी. मंडल के संचालित इकाइयों में ऑनलाइन आरक्षण की सुविधा मिलेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि, 'छत्तीसगढ़ में प्राकृतिक सौंदर्य की भरमार है. साथ ही ऐतिहासिक धरोहर हमारे पास है. कई ऐसी जगह है, जहां जाया जा सकता है. कौशल्या माता का मंदिर, राम मंदिर और सिरपुर ऐतिहासिक मंदिर छत्तीसगढ़ में है. बस्तर चित्रकूट अन्य जिलों में भी विभिन्न पर्यटन स्थल है. बस्तर से लेकर सरगुजा तक उत्तर से लेकर दक्षिण तक सभी जगह पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. उसे बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार काम कर रही है.'
पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि, 'देश में ऐसे कई राज्य हैं जिनकी आय के साधन पर्यटन होते हैं. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर रविवार को सिरपुर यात्रा बस की शुरुआत की गई है. सभी ने ऑनलाइन बुकिंग किया है. जहां-जहां हमारे पर्यटन स्थल हैं, उसे नए सिरे से विकसित किया जाएगा.'