रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को नवा रायपुर अटल नगर में छत्तीसगढ़ मिनिरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के नवीन कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान कई कैबिनेट मंत्री भी शामिल रहे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यालय उद्घाटन के बाद कहा कि छत्तीसगढ़ सभी संपदा से संपन्न है. ऐसी कोई धातु नहीं है, जो छत्तीसगढ़ की धरती में न हो. बाक्साइड से लेकर, कोल, आयरन, गोल्ड, हीरा, यूरेनियम और टिन भी उपलब्ध है. यहां की संपदा छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बस्तर में उद्योग के लिए जो पॉलिसी बनाई है, जिसमें 50 से अधिक एमओयू हो चुके हैं. 45000 करोड़ के उद्योग हमारे छत्तीसगढ़ में लगेंगे. ऐसे में लोगों को रोजगार मिलेगा. सीएमडीसी के सामने एक चुनौती भी है कि उद्योग तो लग जाएंगे, लेकिन जो रॉ मटेरियल है, उसकी उपलब्धता भी बढ़ जाएगी. इसके लिए हम सभी को तेजी से काम करने की जरूरत है.
दाई-दीदी क्लीनिक: ETV भारत पर जानिए क्लीनिक में होने वाले टेस्ट और सुविधाओं के बारे में
टिन कलेक्शन के लिए काम करने की जरूरत
मुख्यमंत्री ने कहा है कि टिन धातु के मामले में छत्तीसगढ़ को अभी तक कुछ नहीं मिला है. इसके लिए विचार करने की आवश्यकता है. प्रदेश के कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां से टिन संग्रहण किया जा सकता है. टिन का कलेक्शन होता है, लेकिन लाभ बिल्कुल नहीं हो रहा है. विभाग की जिम्मेदारी है कि तेजी लेकर आएं. अच्छी कार्य योजना बनाई जाए, ताकि राजस्व की वृद्धि हो.
मौत पर सियासत! बघेल के सवाल पर रमन का जवाब, 'आप भी आकर आंसू पोछ सकते थे'
चौमुखी विकास के लिए बनाई जा रही योजनाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब नई नीति बनाकर टिन कलेक्शन पर काम करना होगा, ताकि कलेक्शन भी ज्यादा हो और लोगों को रोजगार मिले. राज्य के राजस्व में वृद्धि हो. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवीन कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर सीएमडीसी के कर्मचारी अधिकारियों को बधाई दी. साथ ही कहा कि सभी नई उमंग के साथ काम करें, ताकि चौमुखी विकास छत्तीसगढ़ में लागू कर सकेंगे.