रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी के पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण किया. इसके बाद उन्होंने परेड का निरीक्षण कर सलामी ली. स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस अवसर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. स्कूली बच्चों ने भी मोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी.
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए सीएम ने कहा कि नरवा, गरुवा, घुरुवा अउ बारी के माध्यम से गांवों की अर्थव्यवस्था और पर्यावरण को नया जीवन देने की पहल की जा रही है.
इस मौके पर वन अधिकारी पट्टा, गौठान समिति को 10 हजार की सहायता राशि देने को बात कही. कहा कि, आवासीय विद्यालय में रहने वाले छात्रों की छात्रवृत्ति में वृद्धि की गई है. अबूझमाड़ को अब तक उसका हक नहीं मिल रहा था, हमने अबूझमाड़ को उनका हक दिलाने की विशेष पहल की है.
सीएम की मुख्य घोषणाएं-
- सीएम ने बडी घोषणा करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति को 13, अनुसूचित जनजाति को 32 और अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा.
- अनुसूचित जाति का आरक्षण 12 से बढ़ाकर 13 फीसदी, अनुसूचित जनजाति का आरक्षण 32 प्रतिशत यथावत रखा गया है. वहीं अन्य पिछडा वर्ग का 14 से बढ़ाकर 27 प्रतिशत किया गया है.
- राज्य के अत्यंत पिछड़ी जाति के युवाओं की सीधी सरकारी भर्ती होगी.
- इस तरह 50 फीसदी की सीमा को आरक्षण पार कर गया. 72% हो जाएगा आरक्षण.
- सीएम ने कहा कि एक नया जिला बनेगा.
- 'गौरेला-पेंड्रा-मरवाही' बनेगा नया जिला.
- 27 की जगह अब 28 जिलों का राज्य बनेगा छत्तीसगढ़
- 25 नई तहसील बनाने की घोषणा
- 7 माह में भूपेश सरकार ने लिया ऐतिहासिक फैसला
यहां पर इन्होंने किया ध्वजारोण-
दूसरी ओर दुर्ग जिले में विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, बिलासपुर में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, जांजगीर-चांपा में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, रायगढ़ में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ध्वजारोहण किया. राजनांदगांव में वनमंत्री मोहम्मद अकबर, कबीरधाम में महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, कोरबा में स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, धमतरी में आबकारी मंत्री कवासी लखमा मुख्य अतिथि, सरगुजा में नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया, जशपुर में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, बलरामपुर में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, कांकेर में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने ध्वजारोहण किया.