रायपुर: असम में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार जोरों पर है. इसे लेकर सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस ने भी इस चुनाव के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है. असम विधानसभा चुनाव में पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी मिलने के बाद से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी लगातार असम का दौरा कर रहे हैं. हाल ही में भूपेश बघेल असम के राहा गए थे. यहां उन्होंने बूथ कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर को संबोधित किया था.
अब 12 मार्च सीएम फिर से असम के दौरे पर हैं. सीएम भूपेश बघेल का 10 दिनों तक असम में दौरे पर रहेंगे. असम विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह दौरा काफी अहम है. रविवार को सीएम के असम दौरे का तीसरा दिन था. सीएम ने इस दौरान कई सभाओं को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने असम की वर्तमान सरकार पर भी जमकर निशाना साधा.
भाजपा सरकार का समय पूरा: सीएम
सीएम ने कहा कि असम में चल रही सिंडिकेट भाजपा सरकार का समय पूरा हो चुका है. सीएम भूपेश ने कहा कि असम में अब कांग्रेस की सरकार बनेगी और 5 गारंटी को पूरा करेगी. जिसमें:
- असम में CAA लागू नहीं होगा.
- चाय बगान कर्मियों को 365 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान
- हर गृहणी को 2 हजार रुपये मासिक भुगतान
- 200 यूनिट तक का बिजली बिल माफ
- पांच साल में 5 लाख रोजगार देने का वादा शामिल है.
डिब्रूगढ़ में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
सीएम ने अपने प्रवास के दौरान रविवार को डिब्रूगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस भी की. इस दौरान उन्होंने राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन सिंह घटवार, विकास उपाध्याय भी मौजूद रहे. इसके साथ ही सीएम ने तिनसुकिया जिले की साबुआ विधानसभा में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि असम की जनता इस बार झूठे वादों के खिलाफ और कांग्रेस के मजबूत इरादों के पक्ष में मतदान करेगी.
असम चुनाव में CM भूपेश समेत छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं ने झोंकी ताकत
126 सीटों पर होना है चुनाव
कांग्रेस आलाकमान ने सीएम भूपेश बघेल को असम चुनाव की जिम्मेदारी दी है. जिसके बाद से वे लगातार वहां का दौरा कर रहे हैं. असम विधानसभा चुनाव में 126 सीटों के लिए 3 चरणों में मतदान होना है. इसके लिए 27 मार्च, 1 अप्रैल और 6 अप्रैल का दिन तय किया गया है. ऐसे में सीएम भूपेश अब लंबे दौरे के लिए असम रवाना हो रहे हैं.
असम में पैर जमा रहे हैं सीएम
असम विधानसभा की कमान मिलने के बाद से लगातार सीएम अपने पैर वहां जमाने की कोशिश कर रहे हैं. 17 फरवरी को कांग्रेस ने असम विधानसभा चुनाव में सांस्कृतिक दांव भी चल दिया था. इसके लिए छत्तीसगढ़ के अलग-अलग सांस्कृतिक दलों के 55 कलाकार असम भेजे गए थे. सतनामी, साहू और आदिवासी समुदाय से संबद्ध ये कलाकार असम के चाय बगान वाले क्षेत्रों में काम कर रहे छत्तीसगढ़ मूल के 25 लाख वोटरों का मनोरंजन करने गए थे.
सोनोवाल सरकार पर साधा निशाना
असम दौरे पर सीएम भूपेश बघेल ने सोनोवाल सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने असम सीएम पर तंज कसते हुए कहा था कि प्रदेश में मवेशी तस्करी के साथ-साथ कोयला तस्करी हो रही है. असम की बीजेपी सरकार रोजगार देने में विफल साबित हुई है.
पर्यटन के लिए न्योता
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने असम में पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों को छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए न्योता दिया था. मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पर्यटन क्षेत्रों को विकसित करने के लिए सरकार कई स्तर पर काम कर रही थी.