रायपुर: 21 अक्टूबर को होने वाले चित्रकोट उपचुनाव को लेकर सभी पार्टीयां तैयारियों में जुट गई है. वही नेताओं के बीच आरोप- प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. इस चुनाव को लेकर कांग्रेस जोर शोर से तैयारियां करती नजर आ रही है वही बीजेपी इस चुनाव को लेकर सुस्त नजह आ रही है. जिसे लेकर सीएम भूपेश बघेल ने बयान दिया है.
उपचुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी के ढ़ीले रवैये पर सीएम भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा कि 'लगता है बीजेपी दंतेवाड़ा चुनाव में मिली हार के सदमे से उबर नहीं पाई है. इसलिए चित्रकोट चुनाव पर ध्यान नहीं दे रही है.'