रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने अपने रायपुर निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल बैठक में रायपुर, दुर्ग और सरगुजा संभाग के 9 जिलों के 18 विकासखंडो में कोरोना संक्रमण की स्थिति, कोरोना से बचाव एवं रोकथाम के उपायों, कोविड टीकाकरण की प्रगति, मरीजों के इलाज की व्यवस्थाओं, क्वॉरेंटाइन सेंटरों, आइसोलेशन की व्यवस्था, कोविड जांच की समीक्षा किया. इस दौरान उन्होंने विकासखंड स्तर पर पदस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
कोरोना के नए म्यूटेंट को देखते हुए और भी ज्यादा सावधान रहने की जरुरत
निजी अस्पतालों की करें निगरानी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में होम आइसोलेशन मरीजों की पूरी सावधानी के साथ सतत मॉनिटरिंग की जाए. यदि ऐसी मरीजों के स्वास्थ्य में गिरावट होती है तो उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से यह भी कहा कि वे समय-समय पर निजी अस्पतालों की जांच करें. सुनिश्चित करें कि कोरोना मरीजों के इलाज में निजी अस्पताल निर्धारित दर से ज्यादा राशि की वसूली न करें. मरीजों को डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना और आयुष्मान योजना का लाभ भी दिलाएं.
बिना देर किए तत्काल वैक्सीनेशन शुरू करे सरकार: धरमलाल कौशिक
ग्रामीण क्षेत्रों में करें फोकस
सीएम ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड, वेंटीलेटर बेड की संख्या में पर्याप्त वृद्धि की गई है. डॉक्टरों के साथ-साथ स्टाफ की व्यवस्था भी की गई हैं. समीक्षा बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकारियों ने बताया कि इन क्षेत्रों के अस्पतालों में सामान्य बेड के साथ-साथ ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड खाली हैं. दवाईयों का भी पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध हैं. मितानिनों के माध्यम से कोरोना के लक्षण वाले मरीजों को दवाई किट का वितरण कराया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज कोरोना गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं. हमें उनसे लगातार संपर्क बनाए रखना है. उनके ऑक्सीजन सैचुरेशन की भी मॉनिटरिंग करनी होगी. ताकि उन्हें समय रहते हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा सके.