रायपुर: सीएम भूपेश बघेल का विदेश दौरा स्थगित हो गया है. इस बात की जानकारी सीएम भूपेश बघेल ने खुद मीडिया को दी है. दिल्ली दौरे पर रवाना होने से पहले रायपुर में सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत के दौरान अपने विदेश दौरे के स्थगित होने की जानकारी दी (CM Bhupesh Baghel foreign tour postponed ) है. सीएम बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि" मेरा विदेश दौरा स्थगित हो गया है. भारत सरकार से परमिशन नहीं मिलने की वजह से यह दौरा स्थगित (CM Baghel Indonesia and Singapore visit) हुआ है".
नेशनल हेराल्ड मामला और अग्निवीर को लेकर दौरा स्थगित: सीएम बघेल ने बताया कि "नेशनल हेराल्ड मुद्दा और अग्निवीर पर मचे घमासान को लेकर भी मैने अपना दौरा रद्द कर दिया है". गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इंडोनेशिया और सिंगापुर के विजिट पर जाने वाले थे. यह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का यह दूसरा विदेश दौरा होता. इस बार वे सिंगापुर दौरे पर जा रहे थे. जहां वे सिंगापुर में इन्वेस्टर्स से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ की योजनाओं के बारे में जानकरी देकर इन्वेस्टर को छत्तीसगढ़ में आने का निमंत्रण देने वाले थे. लेकिन यह दौरा स्थगित हो गया. सोमवार को कांग्रेस ने दिल्ली में राहुल गांधी की प्रवर्तन निदेशालय (ED) में पेशी और सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन आयोजित किया है. जिसमें सीएम बघेल शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में इंवेस्टमेंट की संभावनाएं बनाने भूपेश बघेल का विदेश दौरा
साल 2020 में सीएम ने किया था विदेश का दौरा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इससे पहले साल 2020 में 11 से 21 फरवरी तक अमेरिका का दौरा किया था. वह अमेरिका में कई शैक्षणिक संस्थानों और तकनीकी संस्थानों में गए थे. अमेरिका दौरे के दौरान सीएम ने कई बिजनेस संगठनों से मुलाकात भी की थी और छत्तीसगढ़ में उद्योग लगाने का आग्रह किया था.