रायपुर : नारायणपुर में ITBP के जवानों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान सामने आया है उन्होंने इस घटना को दुखद और दुर्भाग्यजनक बताया है. उन्होंने कहा कि, 'ये घटना कैसे और क्यों घटी इसकी जांच की जानी चाहिए'.
सीएम ने कहा कि, 'इस तरह की घटनाओं को रोकने के उपाय किए जाने चाहिए. मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं'.
वहीं सीएम ने जवानों में मानसिक अवसाद होने के सवाल पर कहा कि, 'जवान ने क्या छुट्टी के लिए आवेदन दिया था या फिर पारिवारिक झगड़ा था या फिर आपसी रंजिश थी. इन सभी की जांच की जानी चाहिए और इनसे बचना चाहिए'.