रायपुर: महानवमी के मौके पर सीएम भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री निवास में अपनी धर्मपत्नी के साथ कन्या भोज कराया.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विटर पर कन्या भोज की फोटो साझा की है. जिसमें लाल चुनरी ओढ़ी छोटी बच्चियों को मुख्यमंत्री अपने हाथों से खीर-पुड़ी परोसते हुए नजर आ रहे हैं, साथ ही उनकी धर्मपत्नी भी उनके पास खड़ी हैं.
मुख्यमंत्री ने फोटो साझा करते हुए लिखा,
'ॐ जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।
'आज धर्मपत्नी जी के साथ मुख्यमंत्री निवास में नवरात्रि के अवसर पर देवीस्वरूपा कन्याओं की पूजा कर उन्हें भोज कराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.'