रायपुर: कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के सभी शहरों में 31 मार्च तक लॉक डाउन का ऐलान कर दिया है. इस दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि यह फैसला कठिन जरूर है, लेकिन आप सबके सहयोग और संयम से हम कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को जीत सकते हैं. प्रदेश में इस दौरान सभी कार्यालय, संस्थान, परिवहन सेवाएं और अन्य गतिविधियां बंद रहेंगी. कोविड-19 को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के हालात बने हुए हैं. लोग भी इससे डरे-सहमे घरों में कैद हैं.