रायपुर: आज विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद को आदिवासियों के साथ थिरकने से नहीं रोक पाए. सीएम ने गले में ढोल लटकाई और उसे बजाते हुए वे आदिवासियों की पारंपरिक लोक गीत की धुन पर जमकर नाचे.
आदिवासी दिवस पर रायपुर के इंडोर स्टेडियम में छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान आदिवासी कलाकार लोक गीत पर नृत्य कर रहे थे. सीएम बघेल भी उनके साथ शामिल हो गए हैं. ढोल गले में टांगे वे खुल कर झूमे.
आज विश्व आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ की बात करें तो प्रदेश का आधार ही आदिवासी हैं. इनके बिना छत्तीसगढ़ की कल्पना नहीं की जा सकती. आदिवासी ही हैं जो जल, जंगल को अब तक बचाए हुए हैं. वर्ल्ड ट्राइबल डे के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित तमाम नेताओं ने शुभकामनाएं दी हैं.