रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर भाजपा पर तीखा पलटवार किया है, उन्होंने कहा है कि बिजली कटौती की अफवाह को लेकर एक ओर भाजपा विरोध प्रदर्शन कर रही हैं.
वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार ने सर्टिफाइड किया है कि प्रदेश में 24 घंटे बिजली मुहैया कराई जा रही है. बघेल ने कहा कि भाजपा झूठी अफवाह फैलाने की साजिश में जुटी है.
'चारों तरफ अंधेरा है और चौकीदार ही लुटेरा है'
भाजपा द्वारा शनिवार को प्रदर्शन के दौरान 'चारों ओर अंधेरा है और पहरेदार ही लुटेरा है' का नारा लगाया गया था, जिसके जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा 'चारों तरफ अंधेरा है और चौकीदार ही लुटेरा है'. इसी के साथ सीएम ने रमन सिंह को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि रमन सरकार ने 15 साल में सिर्फ छत्तीसगढ़ को लूटने का काम किया है.
भाजपा के आंदोलन पर फिरा पानी
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद विपक्ष ने प्रदेशभर में शनिवार को पहला विरोध प्रदर्शन किया था, इसमें वादाखिलाफी और बिजली कटौती समेत कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने का प्रयास किया गया. इसी बीच बिजली मामले में आए केंद्र सरकार की रिपोर्ट ने उनके आंदोलन को फीका कर दिया है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ में 24 घंटे बिजली रहती है. इससे विपक्ष के आंदोलन में पानी फिरता नजर आया.