रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़वासियों को 23वें राज्य स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा है कि "छत्तीसगढ़ निर्माण के लिए हमारे पुरखों ने जो सपना देखा था, उन सपनों को साकार करने की दिशा में हम लगातार काम कर रहे हैं."
हिमाचल दौरे से सोमवार रात लौटने के बाद सीएम ने कहा कि " छत्तीसगढ़ अब नौजवान हो गया है. 22 साल में अब जाकर पिछले 3 से 4 साल में रोजगार शिक्षा संस्कृति की दिशा में छत्तीसगढ़ आगे बढ़ रहा है. निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होगा. "
-
यह “तरुण छत्तीसगढ़” अब अपने सांस्कृतिक उत्थान के साथ आगे बढ़ रहा है। pic.twitter.com/IrXTHN7g0R
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 31, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">यह “तरुण छत्तीसगढ़” अब अपने सांस्कृतिक उत्थान के साथ आगे बढ़ रहा है। pic.twitter.com/IrXTHN7g0R
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 31, 2022यह “तरुण छत्तीसगढ़” अब अपने सांस्कृतिक उत्थान के साथ आगे बढ़ रहा है। pic.twitter.com/IrXTHN7g0R
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 31, 2022
chhattisgarh Rajyotsava 2022 : छत्तीसगढ़ राज्योत्सव समारोह, 22 साल की उपलब्धियां
राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और राज्योत्सव का शुभारंभ: राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और राज्योत्सव का भव्य आयोजन 1 से 3 नवंबर तक राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित होना है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्यस्थापना दिवस 1 नवम्बर को साइंस कॉलेज मैदान में सुबह 11 बजे राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और राज्योत्सव का शुभारंभ करेंगे. छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. मंगलवार को शाम 7 बजे राज्य अलंकरण समारोह का आयोजन होगा. जिसमें 41 लोगों को पुरस्कार दिया जाएगा. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यपाल अनुसुइया उइके होंगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे.
उद्घाटन कार्यक्रम के अगले दिन 2 नवंबर को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे. अध्यक्षता संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत करेंगे.
समापन कार्यक्रम में झारखंड सीएम हेमंत सोरेन होंगे शामिल: राज्योत्सव का समापन 3 नवंबर को शाम 7 बजे होगा. जिसमें मुख्य अतिथि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रहेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे.
छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति का अनावरण: सीएम शाम को कलेक्ट्रेट परिसर रायपुर में शाम 6.10 बजे छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति का अनावरण करेंगे. इसके बाद शाम 7 बजे साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और अलंकरण समारोह में शामिल होंगे.