ETV Bharat / state

अमित जोगी का CM बघेल पर बड़ा आरोप, कहा- अदानी ग्रुप के साथ बंद कमरे में किया समझौता - रायगढ़

प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जूनियर जोगी ने कई संगीन आरोप लगाए हैं. उन्होंने सीधे तौर पर भूपेश बघेल पर आरोप लगाया है.

अमित जोगी का CM बघेल पर बड़ा आरोप
author img

By

Published : Jun 16, 2019, 7:13 PM IST

रायपुर: अमित जोगी ने प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर कई संगीन आरोप लगाए हैं. उन्होंने सीधे तौर पर भूपेश बघेल पर आरोप लगाया है कि उन्होंने हाल ही के अपने दिल्ली दौरे के दौरान अदानी ग्रुप के पदाधिकारियों से मुलाकात की है और उन्हे खदानें आवंटित करने की सहमति दे दी है.

अमित जोगी का CM बघेल पर बड़ा आरोप

अमित जोगी ने सीधे तौर पर सीएम बघेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे बताए कि 14 जून 2019 को शाम 6 से रात 8 बजे तक आप छत्तीसगढ़ सदन में अपने ‘CM स्वीट’ में किन-किन लोगों से मिले और इन दो घंटों में उनके और उन सज्जनों के बीच क्या-क्या बातचीत हुई? इस जानकारी को साझा करें.

जूनियर जोगी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद, उसी दिन यानी 14 जून को शाम 6 से रात 8 बजे, दो घंटों तक, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बंद कमरे में अदानी एंटरप्राइज़स लिमिटेड के मालिक गौतम अदानी के भाई राजेश अदानी, अदानी समूह के कॉरपोरेट उपाध्यक्ष विनय प्रकाश गोयल और अडानी समूह के छत्तीसगढ़ के प्रभारी वैभव अलसी से भेंट हुई. जोगी ने कहा कि इन दो घंटों में मुख्यमंत्री के द्वारा जो अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के साथ पर्दे के पीछे, बंद कमरे में, रात को समझौता किया गया, उसका अभी तक उन्होंने खुलासा नहीं किया है. वो खुलासा आज मैं करने जा रहा हूं. प्रमुख रूप से 4 बड़े-बड़े सौदे हुए हैं:

  • पहला, आदिवासियों के आराध्य नन्दराज पर्वत पर स्थित डिपॉजिट क्रमांक 13 से लौह अयस्क निकालने का माइनिंग ठेका अडानी एंटरप्राइजेस लिमिटेड को देने का सौदा किया है.
  • दूसरा, 27 जून 2019 को जो छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल के द्वारा महाराष्ट्र पॉवर जेनरेशन कम्पनी (MAHAGENCO) को आवंटित गारे पालमा क्रमांक दो कोयला खदानों की फर्जी जनसुनवाई रायगढ़ में कराई जानी हैं, उसका भी माइनिंग ठेका अदानी एंटरप्राइजेस लिमिटेड को उपरोक्त मंडल द्वारा जारी कन्सेंट टू इस्टैब्लिश प्रमाणपत्र के माध्यम से देने का सौदा किया है.
  • तीसरा छत्तीसगढ़ शासन के अधीनस्त छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी (CGSPGCL) को आवंटित गिधमुरी और पिटूरिया की कोयला खदानों का माइनिंग ठेका भी अदानी एंटरप्राइजेस लिमिटेड को देने का सौदा किया है. इसकी पुष्टि स्वयं CGSPGCL के चेयरमैन अधिकृत तौर पर कर चुके हैं.
  • चौथा, बालको- जिसमें राज्य सरकार का भी प्रतिनिधित्व है को आवंटित चोटिया कोयला खदान का भी माइनिंग ठेका अडानी एंटरप्राइजेस लिमिटेड को देने का सौदा किया है.

अमित जोगी ने आगे कहा कि 14 जून को उपरोक्त 5 खदानों का सौदा पूर्ण होने के बाद अडाणी एंटरप्राइजेस लिमिटेड प्रति वर्ष 170 मिलियन टन लौह अयस्क और कोयला छत्तीसगढ़ की धरती से लूटने वाली है. जिसका आर्थिक मूल्य प्रदेश के वार्षिक बजट से 300 गुना अधिक है.

जोगी ने कहा कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग करती है कि उन्हें तत्काल प्रदेश की जनता को खुलासा करना चाहिए कि भूपेश राज में अदानी के अच्छे दिन लाने के लिए उन्होंने अदानी एंटप्राइजेस लिमिटेड के साथ परदे के पीछे क्या सौदा किया है.

रायपुर: अमित जोगी ने प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर कई संगीन आरोप लगाए हैं. उन्होंने सीधे तौर पर भूपेश बघेल पर आरोप लगाया है कि उन्होंने हाल ही के अपने दिल्ली दौरे के दौरान अदानी ग्रुप के पदाधिकारियों से मुलाकात की है और उन्हे खदानें आवंटित करने की सहमति दे दी है.

अमित जोगी का CM बघेल पर बड़ा आरोप

अमित जोगी ने सीधे तौर पर सीएम बघेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे बताए कि 14 जून 2019 को शाम 6 से रात 8 बजे तक आप छत्तीसगढ़ सदन में अपने ‘CM स्वीट’ में किन-किन लोगों से मिले और इन दो घंटों में उनके और उन सज्जनों के बीच क्या-क्या बातचीत हुई? इस जानकारी को साझा करें.

जूनियर जोगी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद, उसी दिन यानी 14 जून को शाम 6 से रात 8 बजे, दो घंटों तक, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बंद कमरे में अदानी एंटरप्राइज़स लिमिटेड के मालिक गौतम अदानी के भाई राजेश अदानी, अदानी समूह के कॉरपोरेट उपाध्यक्ष विनय प्रकाश गोयल और अडानी समूह के छत्तीसगढ़ के प्रभारी वैभव अलसी से भेंट हुई. जोगी ने कहा कि इन दो घंटों में मुख्यमंत्री के द्वारा जो अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के साथ पर्दे के पीछे, बंद कमरे में, रात को समझौता किया गया, उसका अभी तक उन्होंने खुलासा नहीं किया है. वो खुलासा आज मैं करने जा रहा हूं. प्रमुख रूप से 4 बड़े-बड़े सौदे हुए हैं:

  • पहला, आदिवासियों के आराध्य नन्दराज पर्वत पर स्थित डिपॉजिट क्रमांक 13 से लौह अयस्क निकालने का माइनिंग ठेका अडानी एंटरप्राइजेस लिमिटेड को देने का सौदा किया है.
  • दूसरा, 27 जून 2019 को जो छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल के द्वारा महाराष्ट्र पॉवर जेनरेशन कम्पनी (MAHAGENCO) को आवंटित गारे पालमा क्रमांक दो कोयला खदानों की फर्जी जनसुनवाई रायगढ़ में कराई जानी हैं, उसका भी माइनिंग ठेका अदानी एंटरप्राइजेस लिमिटेड को उपरोक्त मंडल द्वारा जारी कन्सेंट टू इस्टैब्लिश प्रमाणपत्र के माध्यम से देने का सौदा किया है.
  • तीसरा छत्तीसगढ़ शासन के अधीनस्त छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी (CGSPGCL) को आवंटित गिधमुरी और पिटूरिया की कोयला खदानों का माइनिंग ठेका भी अदानी एंटरप्राइजेस लिमिटेड को देने का सौदा किया है. इसकी पुष्टि स्वयं CGSPGCL के चेयरमैन अधिकृत तौर पर कर चुके हैं.
  • चौथा, बालको- जिसमें राज्य सरकार का भी प्रतिनिधित्व है को आवंटित चोटिया कोयला खदान का भी माइनिंग ठेका अडानी एंटरप्राइजेस लिमिटेड को देने का सौदा किया है.

अमित जोगी ने आगे कहा कि 14 जून को उपरोक्त 5 खदानों का सौदा पूर्ण होने के बाद अडाणी एंटरप्राइजेस लिमिटेड प्रति वर्ष 170 मिलियन टन लौह अयस्क और कोयला छत्तीसगढ़ की धरती से लूटने वाली है. जिसका आर्थिक मूल्य प्रदेश के वार्षिक बजट से 300 गुना अधिक है.

जोगी ने कहा कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग करती है कि उन्हें तत्काल प्रदेश की जनता को खुलासा करना चाहिए कि भूपेश राज में अदानी के अच्छे दिन लाने के लिए उन्होंने अदानी एंटप्राइजेस लिमिटेड के साथ परदे के पीछे क्या सौदा किया है.

Intro:नोट :- स्किप्ड अलग से भेजी गई है


Body:नो


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.