रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने आरएसएस को लेकर विवादित बयान दिया है. यह बयान उन्होंने बुधवार को रायपुर में दिया. उन्होंने आरएसएस की तुलना नक्सलियों से की है. राज्यपाल के कवर्धा हिंसा मामले पर लिखे पत्र का जवाब देते हुए सीएम बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जैसे नक्सलियों का नेता आंध्रप्रदेश में है और आंध्रप्रदेश से ही इनका मूमेंट संचालित होता है. वैसे ही छत्तीसगढ़ में आरएसएस के पास अपनी कोई क्षमता नहीं है, जो चलता है नागपुर से चलता है. हम लोग किसी भी घटना को हल्के में नहीं लेने वाले हैं, ये लोग छोटी घटना को बड़ा बनाना चाहते हैं. उन्होंने यह बयान कवर्धा हिंसा मामले में हो रही राजनीति को लेकर दिया है.
केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी के छत्तीसगढ़ दौरे पर सीएम भूपेश बघेल का कटाक्ष
सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के छत्तीसगढ़ दौरे पर तंज कसा है. सीएम बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार ने कहा है कि कोयले का कोई संकट नहीं, जबकि दर्जनों पावर प्लांट विभिन्न राज्यों में बंद पड़े हैं. कोयले की कमी यदि नहीं है तो कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी आज छत्तीसगढ़ क्यों आ रहे हैं. कोयला मंत्री छत्तीसगढ़ आ रहे हैं, इसका मतलब यह है कि भारत सरकार को स्वीकार करना चाहिए कि कोयले और बिजली की कमी है. प्रहलाद जोशी कोरबा में ओपन कोल माइंस गेवरा का दौरा करेंगे.
सीएम भूपेश बघेल का आज रतनपुर में महामाया मंदिर में दर्शन का कार्यक्रम है. वे पाटन का भी दौरा करेंगे. वे सोनपुर के ज्वाला माइ मंदिर, कौही में स्वयंभू शिवलिंग कार्यक्रम और अगेसरा में बिंदा माता मंदिर दर्शन का कार्यक्रम है.