रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को राजधानी रायपुर के ऐतिहासिक और प्राचीन मठ दुधाधारी मंदिर में आयोजित अन्नदान के महापर्व छेरछेरा जोहार कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने छत्तीसगढ़ी में कहा कि, 'महुं छेरछेरा मांगे बर आए हव'.
मुख्यमंत्री ने दुधाधारी मंदिर पहुंचकर संकट मोचन हनुमान, स्वामी बालाजी और राम दरबार में पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों के खुशहाली की कामना की. इसके साथ ही सीएम ने प्रदेश को कुपोषण से मुक्त करने सुपोषण अभियान की भी शुरुआत की.
इस दौरान सीएम बघेल ने ETV भारत के साथ खास बातचीत की. उन्होंने छेरछेरा पर्व की प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि, 'ये खुशहाली का पर्व है और इसे बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है'.
साथ ही उन्होंने प्रदेश को कुपोषण से मुक्त करने सुपोषण अभियान की शुरुआत किए जाने की भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि, 'आज जो भी दान मिलेगा, उसे कुपोषण से लड़ने शुरू किए जाने वाले सुपोषण अभियान में लगाया जाएगा'.