ETV Bharat / state

Raipur: नान घोटाले में ईडी की जांच कब हुई पूरी, रमन सिंह से कब हुई पूछताछ: सीएम भूपेश बघेल - नान घोटाले में ईडी की जांच

दिल्ली दौरे के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार की देर शाम रायपुर पहुंचे. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीएम बघेल ने अपने दिल्ली दौरे पर जानकारी दी. सीएम बघेल ने पीसीसी चीफ के बदलाव पर मीडिया से बातें की और कहा कि प्रियंका गांधी को छत्तीसगढ़ आने का न्यौता दिया है. Bhupesh baghel attack Raman Singh on naan scam

CM Bhupesh baghel attack Raman Singh
सीएम भूपेश बघेल ने रमन सिंह पर साधा निशाना
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 10:32 PM IST

ईडी पर छत्तीसगढ़ में सियासत तेज

रायपुर: पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के द्वारा नान मामले में ईडी जांच पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. सीएम ने कहा कि "नान घोटाले को लेकर ईडी की जांच हो गई है, तो रमन सिंह से पूछताछ करने कब गए थे. क्योंकि मुकेश गुप्ता तत्कालीन डिप्टी डीजी थे, उस समय उन्होंने कहा कि पैसा उस क्षेत्र में गया है, जहां वे पहुंच नहीं सकते. कौन सा क्षेत्र है, जहां डीजी नहीं जा सकते, एसीबी जांच नहीं कर सकती. सीधी सी बात है कहां गया था. सीएम सर और सीएम मैडम, इतनी जल्दी जांच भी पूरी हो गई. यह बड़ी चौंकाने वाली बात है. जब किसी को पता भी नहीं चला और जांच हो गया, मुझे तो इसमें संदेह हो रहा है."


सूरत और दिल्ली दौरे को लेकर बोले सीएम: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "कल राहुल गांधी की जमानत के लिए सारे सीनियर लीडर वहां (सूरत) पहुंचे थे और अब 13 अप्रैल को सुनवाई होगी, वहां से सारे लीडर एक साथ में दिल्ली आए. जहां कल वेणुगोपालन और शैलजा से मुलाकात हुई. आज राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से भी मुलाकात हुई है."



पीसीसी चीफ के बदलाव को लेकर सीएम का बयान: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के बदलाव को लेकर चल रही सुगबुगाहट पर सीएम बघेल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. सीएम बघेल ने कहा कि, "अभी गंभीरता से विचार हो रहा है CWC के मेंबर के लिए. उसके बाद जब हो जाएगा, तब आगे की कार्रवाई होगी."



प्रियंका और राहुल को दिया बस्तर आने का निमंत्रण: गांधी को बस्तर आने के निमंत्रण पर बघेल ने कहा कि "प्रियंका गांधी को बस्तर आने का न्यौता दिया है. 10 तारीख को कर्नाटक में चुनावी सभा को संबोधित करने प्रियंका कर्नाटक जाएंगी. राहुल गांधी ने मुझे भी कहा है कि मैं भी वहां उपस्थित रहूं. तो 10 तारीख को वहां, और 11 तारीख को राहुल गांधी वायनाड जाएंगे. मैंने आग्रह किया कि जब उधर से लौट ही रहे हैं, तो 12 तारीख को महिलाओं का सम्मेलन है. हम लोगों ने जो बजट में महिलाओं को सौगात दी है. उसको लेकर यह सम्मेलन करने जा रही है. मातृशक्ति का एक सम्मेलन होगा, उसके लिए मैंने बस्तर आने का निमंत्रण दिया है."

यह भी पढ़ें: Raipur: छत्तीसगढ़ पीसीसी चीफ पर रायपुर से दिल्ली तक सियासी पारा हाई, मरकाम की जगह किसे मिलेगी कमान


भाजपा विधायकों की पीएम से मुलाकात पर बोले सीएम : प्रधानमंत्री से छत्तीसगढ़ भाजपा विधायकों को मिलने का समय दिया गया था, जो अचानक से रद्द कर दिया गया है. जिसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "अब इसी से समझ सकते हैं कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ के हैं. वे अकेले तो मिलकर आ जाते हैं, लेकिन जब विधायकों से मिलने की बात आती है, तब मुलाकात नहीं हो पाती है. इसका मतलब समझा जा सकता है."



राहुल गांधी को सजा मामले पर सीएम बोले: राहुल गांधी की सजा मामले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "राहुल गांधी को बेल मिली है. न्यायालय आगे क्या फैसला देगी, उसके बारे में पूर्वानुमान लगाना ठीक नहीं."

ईडी पर छत्तीसगढ़ में सियासत तेज

रायपुर: पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के द्वारा नान मामले में ईडी जांच पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. सीएम ने कहा कि "नान घोटाले को लेकर ईडी की जांच हो गई है, तो रमन सिंह से पूछताछ करने कब गए थे. क्योंकि मुकेश गुप्ता तत्कालीन डिप्टी डीजी थे, उस समय उन्होंने कहा कि पैसा उस क्षेत्र में गया है, जहां वे पहुंच नहीं सकते. कौन सा क्षेत्र है, जहां डीजी नहीं जा सकते, एसीबी जांच नहीं कर सकती. सीधी सी बात है कहां गया था. सीएम सर और सीएम मैडम, इतनी जल्दी जांच भी पूरी हो गई. यह बड़ी चौंकाने वाली बात है. जब किसी को पता भी नहीं चला और जांच हो गया, मुझे तो इसमें संदेह हो रहा है."


सूरत और दिल्ली दौरे को लेकर बोले सीएम: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "कल राहुल गांधी की जमानत के लिए सारे सीनियर लीडर वहां (सूरत) पहुंचे थे और अब 13 अप्रैल को सुनवाई होगी, वहां से सारे लीडर एक साथ में दिल्ली आए. जहां कल वेणुगोपालन और शैलजा से मुलाकात हुई. आज राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से भी मुलाकात हुई है."



पीसीसी चीफ के बदलाव को लेकर सीएम का बयान: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के बदलाव को लेकर चल रही सुगबुगाहट पर सीएम बघेल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. सीएम बघेल ने कहा कि, "अभी गंभीरता से विचार हो रहा है CWC के मेंबर के लिए. उसके बाद जब हो जाएगा, तब आगे की कार्रवाई होगी."



प्रियंका और राहुल को दिया बस्तर आने का निमंत्रण: गांधी को बस्तर आने के निमंत्रण पर बघेल ने कहा कि "प्रियंका गांधी को बस्तर आने का न्यौता दिया है. 10 तारीख को कर्नाटक में चुनावी सभा को संबोधित करने प्रियंका कर्नाटक जाएंगी. राहुल गांधी ने मुझे भी कहा है कि मैं भी वहां उपस्थित रहूं. तो 10 तारीख को वहां, और 11 तारीख को राहुल गांधी वायनाड जाएंगे. मैंने आग्रह किया कि जब उधर से लौट ही रहे हैं, तो 12 तारीख को महिलाओं का सम्मेलन है. हम लोगों ने जो बजट में महिलाओं को सौगात दी है. उसको लेकर यह सम्मेलन करने जा रही है. मातृशक्ति का एक सम्मेलन होगा, उसके लिए मैंने बस्तर आने का निमंत्रण दिया है."

यह भी पढ़ें: Raipur: छत्तीसगढ़ पीसीसी चीफ पर रायपुर से दिल्ली तक सियासी पारा हाई, मरकाम की जगह किसे मिलेगी कमान


भाजपा विधायकों की पीएम से मुलाकात पर बोले सीएम : प्रधानमंत्री से छत्तीसगढ़ भाजपा विधायकों को मिलने का समय दिया गया था, जो अचानक से रद्द कर दिया गया है. जिसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "अब इसी से समझ सकते हैं कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ के हैं. वे अकेले तो मिलकर आ जाते हैं, लेकिन जब विधायकों से मिलने की बात आती है, तब मुलाकात नहीं हो पाती है. इसका मतलब समझा जा सकता है."



राहुल गांधी को सजा मामले पर सीएम बोले: राहुल गांधी की सजा मामले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "राहुल गांधी को बेल मिली है. न्यायालय आगे क्या फैसला देगी, उसके बारे में पूर्वानुमान लगाना ठीक नहीं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.