रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने असम के राजनीतिक हालात को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक ट्वीट किया है. सीएम बघेल ने लिखा कि "पीएम सर, असम में गाय सिंडिकेट को लेकर की गई मेनका गांधी की टिप्पणी पर आपके जवाब का इंतजार है.''
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम के दौरे पर हैं. पीएम के असम के दौरे के ट्वीट पर री-ट्वीट करते हुए सीएम भूपेश ने लिखा कि असम में सोनवाल सरकार के जरिए कई और सिंडिकेट भी चलाए जा रहे हैं, जो उनके ''खाऊंगा ना खाने दूंगा के नारे के खिलाफ हैं''.
भाजपा सरकार पर लगाए आरोप
हाल ही में सीएम बघेल भी असम दौरे पर गए हुए थे. इस दौरान उन्होंने एक पत्रकार वार्ता में कहा था कि असम को भाजपा सरकार नहीं बल्कि सिंडिकेट चला रही है. पांच साल से डमी मुख्यमंत्री के कारण असम की जनता लगातार पिस रही है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में गाय के नाम पर वोट मांगने वाली भाजपा सरकार गो तस्करी करवा रही है.
पढ़ें: विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होंगे CM, शाम में विधायक दल की बैठक
असम विधानसभा चुनाव की सौंपी गई जिम्मेदारी
सीएम भूपेश बघेल को असम विधानसभा चुनाव को लेकर भी अहम जिम्मेदारी दी गई है. इसके बाद से वे लगातार असम का दौरा कर रहे हैं. उन्होंने असम के जोरहाट में उद्योगपतियों के प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाकात की थी. उन्होंने डेलिगेशन को छत्तीसगढ़ की विशेषताओं के साथ यहां चाय की खेती, बांस और लघु वनोपज आधारित उद्योगों की संभावनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी थी. सीएम ने चर्चा के दौरान असम के उद्योगपतियों को छत्तीसगढ़ में चाय और बांस उद्योग लगाने का न्योता भी दिया.