ETV Bharat / state

Tweet Politics: असम के हालात पर सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी से पूछे तीखे सवाल - सीएम भूपेश बघेल का ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम के दौरे पर हैं. पीएम के असम के दौरे के ट्वीट पर री-ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि ''असम में गाय सिंडिकेट को लेकर की गई मेनका गांधी की टिप्पणी पर आपके जवाब का इंतजार है''.

CM Bhupesh Baghel and Prime Minister Narendra Modi
सीएम भूपेश बघेल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 12:39 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने असम के राजनीतिक हालात को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक ट्वीट किया है. सीएम बघेल ने लिखा कि "पीएम सर, असम में गाय सिंडिकेट को लेकर की गई मेनका गांधी की टिप्पणी पर आपके जवाब का इंतजार है.''

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम के दौरे पर हैं. पीएम के असम के दौरे के ट्वीट पर री-ट्वीट करते हुए सीएम भूपेश ने लिखा कि असम में सोनवाल सरकार के जरिए कई और सिंडिकेट भी चलाए जा रहे हैं, जो उनके ''खाऊंगा ना खाने दूंगा के नारे के खिलाफ हैं''.

Tweet of CM Bhupesh Baghel
सीएम भूपेश बघेल का ट्वीट

भाजपा सरकार पर लगाए आरोप

हाल ही में सीएम बघेल भी असम दौरे पर गए हुए थे. इस दौरान उन्होंने एक पत्रकार वार्ता में कहा था कि असम को भाजपा सरकार नहीं बल्कि सिंडिकेट चला रही है. पांच साल से डमी मुख्यमंत्री के कारण असम की जनता लगातार पिस रही है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में गाय के नाम पर वोट मांगने वाली भाजपा सरकार गो तस्करी करवा रही है.

Tweet of CM Bhupesh Baghel
सीएम भूपेश बघेल का ट्वीट

पढ़ें: विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होंगे CM, शाम में विधायक दल की बैठक

असम विधानसभा चुनाव की सौंपी गई जिम्मेदारी

सीएम भूपेश बघेल को असम विधानसभा चुनाव को लेकर भी अहम जिम्मेदारी दी गई है. इसके बाद से वे लगातार असम का दौरा कर रहे हैं. उन्होंने असम के जोरहाट में उद्योगपतियों के प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाकात की थी. उन्होंने डेलिगेशन को छत्तीसगढ़ की विशेषताओं के साथ यहां चाय की खेती, बांस और लघु वनोपज आधारित उद्योगों की संभावनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी थी. सीएम ने चर्चा के दौरान असम के उद्योगपतियों को छत्तीसगढ़ में चाय और बांस उद्योग लगाने का न्योता भी दिया.

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने असम के राजनीतिक हालात को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक ट्वीट किया है. सीएम बघेल ने लिखा कि "पीएम सर, असम में गाय सिंडिकेट को लेकर की गई मेनका गांधी की टिप्पणी पर आपके जवाब का इंतजार है.''

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम के दौरे पर हैं. पीएम के असम के दौरे के ट्वीट पर री-ट्वीट करते हुए सीएम भूपेश ने लिखा कि असम में सोनवाल सरकार के जरिए कई और सिंडिकेट भी चलाए जा रहे हैं, जो उनके ''खाऊंगा ना खाने दूंगा के नारे के खिलाफ हैं''.

Tweet of CM Bhupesh Baghel
सीएम भूपेश बघेल का ट्वीट

भाजपा सरकार पर लगाए आरोप

हाल ही में सीएम बघेल भी असम दौरे पर गए हुए थे. इस दौरान उन्होंने एक पत्रकार वार्ता में कहा था कि असम को भाजपा सरकार नहीं बल्कि सिंडिकेट चला रही है. पांच साल से डमी मुख्यमंत्री के कारण असम की जनता लगातार पिस रही है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में गाय के नाम पर वोट मांगने वाली भाजपा सरकार गो तस्करी करवा रही है.

Tweet of CM Bhupesh Baghel
सीएम भूपेश बघेल का ट्वीट

पढ़ें: विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होंगे CM, शाम में विधायक दल की बैठक

असम विधानसभा चुनाव की सौंपी गई जिम्मेदारी

सीएम भूपेश बघेल को असम विधानसभा चुनाव को लेकर भी अहम जिम्मेदारी दी गई है. इसके बाद से वे लगातार असम का दौरा कर रहे हैं. उन्होंने असम के जोरहाट में उद्योगपतियों के प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाकात की थी. उन्होंने डेलिगेशन को छत्तीसगढ़ की विशेषताओं के साथ यहां चाय की खेती, बांस और लघु वनोपज आधारित उद्योगों की संभावनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी थी. सीएम ने चर्चा के दौरान असम के उद्योगपतियों को छत्तीसगढ़ में चाय और बांस उद्योग लगाने का न्योता भी दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.