ETV Bharat / state

चर्च पहुंचे सीएम, अमित और रेणु जोगी के बीच खड़े होकर की प्रार्थना - रायपुर न्यूज

सीएम भूपेश बघेल रायपुर के चर्च पहुंचे. वहां पहुंच कर उन्होंने प्रभु यीशु से प्रार्थना की. इस मौके पर जेसीसीजे प्रमुख अमित जोगी और उनकी मां रेणु जोगी मौजूद रहीं.

CM Bhupesh Baghel arrives at St. Paul Cathedral CHURCH in Raipur
क्रिसमस पर चर्च पहुंचे सीएम
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 4:00 PM IST

Updated : Dec 25, 2020, 5:12 PM IST

रायपुर : क्रिसमस के पर्व पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर के सेन्ट पॉल केथेड्रल चर्च पहुंचे. इस दौरान वे प्रभु यीशु की प्रार्थना में शामिल हुए. सीएम भूपेश ने मसीही समाज सहित प्रदेशवासियों को क्रिसमस की बधाई दी. सीएम ने प्रभु यीशु से प्रदेश की सुख, समृद्धि की कामना की.

प्रार्थना करने पहुंचे सीएम
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि प्रभु यीशु ने मानव जाति के कल्याण के लिए हमें प्रेम, दया, करुणा और सेवा का मार्ग दिखाया है. आज एक महान दिन है, आज ईश्वर की दया, प्रेम और करुणा के लिए उन्हें धन्यवाद कहने का दिन है. हमें उनके बताए मार्ग पर चलने और उनकी शिक्षाओं को अपने आचरण में अपनाने की जरूरत है.
cm-bhupesh-baghel-arrives-at-st-paul-cathedral-church-in-raipur
सीएम भूपेश बघेल ने केक काटा

पढ़ें : अलर्ट: छत्तीसगढ़ में ब्रिटेन से लौटे 100 से ज्यादा लोग, सबसे ज्यादा रायपुर में, रखी जा रही है नजर

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम छत्तीसगढ़ के लोग परंपरागत रूप से प्रेम, सौहार्द्र, भाई-चारे, करुणा और दया के रास्ते पर चलने वाले लोग हैं. हम जिस छत्तीसगढ़ के निर्माण का सपना देखते हैं, वह इन्हीं गुणों से परिपूर्ण छत्तीसगढ़ होगा. नवा छत्तीसगढ़ के निर्माण का सपना, प्रभु यीशु मसीह के सपनों को साकार करने का ही सपना है. हम सबको मिलकर इस सपने को जल्द से जल्द साकार करने में जुट जाना चाहिए.

cm-bhupesh-baghel-arrives-at-st-paul-cathedral-church-in-raipur
प्रार्थना करने पहुंचे सीएम
क्रिसमस सेलिब्रेट किया

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर केथेड्रल में उपस्थित लोगों के साथ केक काटकर क्रिसमस सेलिब्रेट किया. चर्च में उपस्थित सभी लोगों ने प्रभु से प्रार्थना की. चर्च के गायन दल ने कैरोल गीत प्रस्तुत किए. सेन्ट पॉल केथेड्रल में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कर क्रिसमस की खुशियां मनाई गई. पास्ट्रेट कोर्ट के अध्यक्ष जॉन राजेश पॉल और सचिव केनस नायक ने मुख्यमंत्री बघेल को छत्तीसगढ़ी बाइबिल: नवा नियम की प्रति भेंट की. मुख्यमंत्री ने बाइबिल के राजभाषा छत्तीसगढ़ी में अनुवाद की जानकारी मिलने पर प्रसन्नता जाहिर की. इस मौके पर उन्होंने जॉन राजेश पॉल को बधाई और शुभकामनाएं दी.

cm-bhupesh-baghel-arrives-at-st-paul-cathedral-church-in-raipur
चर्च पहुंचे सीएम

रायपुर : क्रिसमस के पर्व पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर के सेन्ट पॉल केथेड्रल चर्च पहुंचे. इस दौरान वे प्रभु यीशु की प्रार्थना में शामिल हुए. सीएम भूपेश ने मसीही समाज सहित प्रदेशवासियों को क्रिसमस की बधाई दी. सीएम ने प्रभु यीशु से प्रदेश की सुख, समृद्धि की कामना की.

प्रार्थना करने पहुंचे सीएम
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि प्रभु यीशु ने मानव जाति के कल्याण के लिए हमें प्रेम, दया, करुणा और सेवा का मार्ग दिखाया है. आज एक महान दिन है, आज ईश्वर की दया, प्रेम और करुणा के लिए उन्हें धन्यवाद कहने का दिन है. हमें उनके बताए मार्ग पर चलने और उनकी शिक्षाओं को अपने आचरण में अपनाने की जरूरत है.
cm-bhupesh-baghel-arrives-at-st-paul-cathedral-church-in-raipur
सीएम भूपेश बघेल ने केक काटा

पढ़ें : अलर्ट: छत्तीसगढ़ में ब्रिटेन से लौटे 100 से ज्यादा लोग, सबसे ज्यादा रायपुर में, रखी जा रही है नजर

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम छत्तीसगढ़ के लोग परंपरागत रूप से प्रेम, सौहार्द्र, भाई-चारे, करुणा और दया के रास्ते पर चलने वाले लोग हैं. हम जिस छत्तीसगढ़ के निर्माण का सपना देखते हैं, वह इन्हीं गुणों से परिपूर्ण छत्तीसगढ़ होगा. नवा छत्तीसगढ़ के निर्माण का सपना, प्रभु यीशु मसीह के सपनों को साकार करने का ही सपना है. हम सबको मिलकर इस सपने को जल्द से जल्द साकार करने में जुट जाना चाहिए.

cm-bhupesh-baghel-arrives-at-st-paul-cathedral-church-in-raipur
प्रार्थना करने पहुंचे सीएम
क्रिसमस सेलिब्रेट किया

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर केथेड्रल में उपस्थित लोगों के साथ केक काटकर क्रिसमस सेलिब्रेट किया. चर्च में उपस्थित सभी लोगों ने प्रभु से प्रार्थना की. चर्च के गायन दल ने कैरोल गीत प्रस्तुत किए. सेन्ट पॉल केथेड्रल में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कर क्रिसमस की खुशियां मनाई गई. पास्ट्रेट कोर्ट के अध्यक्ष जॉन राजेश पॉल और सचिव केनस नायक ने मुख्यमंत्री बघेल को छत्तीसगढ़ी बाइबिल: नवा नियम की प्रति भेंट की. मुख्यमंत्री ने बाइबिल के राजभाषा छत्तीसगढ़ी में अनुवाद की जानकारी मिलने पर प्रसन्नता जाहिर की. इस मौके पर उन्होंने जॉन राजेश पॉल को बधाई और शुभकामनाएं दी.

cm-bhupesh-baghel-arrives-at-st-paul-cathedral-church-in-raipur
चर्च पहुंचे सीएम
Last Updated : Dec 25, 2020, 5:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.