ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ हाट बाजार: CM बघेल ने किया बुनकर शिल्पकारों का सम्मान, कोकून बैंक की होगी स्थापना - कोकून बैंक की होगी स्थापना

छत्तीसगढ़ हाट बाजार में आयोजित 10 दिवसीय राज्य स्तरीय खादी और ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया.

Weaver craftsmen honored
बुनकर शिल्पकारों का सम्मान
author img

By

Published : Mar 30, 2022, 12:49 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ हाट बाजार में आयोजित 10 दिवसीय राज्य स्तरीय खादी और ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया. इस दौरान ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा समेत विधायक और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: शिव महिमा : भगवान शिव को कब्जा हटाने के नोटिस मामले में पूर्व तहसीलदार और कंप्यूटर ऑपरेटर को शो-कॉज

खादी कपड़ा नहीं एक विचार है: मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि "खादी कपड़ा नहीं बल्कि एक विचार है." राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने खादी को आजादी की लड़ाई के एक अस्त्र के रूप में इस्तेमाल किया था. महात्मा गांधी ग्राम स्वराज की कल्पना करते हुए वे चाहते थे कि हमारे गांव हर तरह से ताकतवर बनें. हम भी महात्मा गांधी की राह पर चलते हुए कारीगरों, बुनकरों, शिल्पियों का कौशल निखार रहे हैं. हर गांव एक उत्पादक और शहर विक्रय केन्द्र बनें.


मिलेगा लोगों को सुनहरा मौका: मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी की परिकल्पना के अनुरूप छत्तीसगढ़ में ग्राम स्वराज के सपने को साकार करने के लिए सुराजी गांव योजना लागू की गई. इस योजना के अंतर्गत गांव-गांव गौठान का निर्माण कर उन्हें ग्रामीण औद्योगिक पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण औद्योगिक पार्कों में छोटे-छोटे उद्यम स्थापित कर बुनकरों, शिल्पकारों, कारीगरों को रोजगार के बेहतर मौके दिए जा रहे हैं. उनके काम को निखारा जा रहा है और उन्हें बाजार की मांग के अनुरूप उत्पादन के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है. इसके लिए बजट में 600 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है.

यह भी पढ़ें: रायपुर NIT स्कॉलर्स टीम ने बनाई सोलर गन्ना जूस मशीन, चाहें तो जूस निकालें या चलाएं पंखा-लाइट

कोकून से बनाया जाएगा धागा: बघेल ने कहा कि नवा रायपुर में वर्धा के सेवाग्राम की तर्ज पर सेवा ग्राम की स्थापना की जा रही है. यहां बुनकरों, शिल्पकारों और कारीगरों को अपने व्यापार को बढ़ाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा. यह केन्द्र खादी के विकसित रूप में सामने आएगा और इस क्षेत्र में कार्य करने वाले को समृद्धि की ओर आगे बढ़ाएगा. राज्य में इस वर्ष मुख्यमंत्री रेशम परियोजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत एक हजार महिलाओं को चिह्नित कर उन्हें कोकून से धागाकरण का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस कार्य से यहां काम करने वाले महिलाओं को प्रति माह 6 से 7 हजार रूपए की आय होगी

कोकून बैंक की स्थापना होगी: उन्होंने कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष में रेशम परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए कोकून बैंक की स्थापना की जाएगी. प्रारंभ में 200 स्व-सहायता समूह को धागाकरण का प्रशिक्षण देकर कार्य सौंपा जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में 10 हजार 500 से अधिक गौठानों के निर्माण की स्वीकृति दी जा चुकी है, जिनमें से 8 हजार 500 से अधिक का निर्माण पूरा हो चुका है. यही गौठान रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क के रूप में विकसित होंगे. राज्य स्तरीय खादी तथा ग्रामोद्योग प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने बुनकर शिल्पकारों का सम्मान किया.

रायपुर: छत्तीसगढ़ हाट बाजार में आयोजित 10 दिवसीय राज्य स्तरीय खादी और ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया. इस दौरान ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा समेत विधायक और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: शिव महिमा : भगवान शिव को कब्जा हटाने के नोटिस मामले में पूर्व तहसीलदार और कंप्यूटर ऑपरेटर को शो-कॉज

खादी कपड़ा नहीं एक विचार है: मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि "खादी कपड़ा नहीं बल्कि एक विचार है." राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने खादी को आजादी की लड़ाई के एक अस्त्र के रूप में इस्तेमाल किया था. महात्मा गांधी ग्राम स्वराज की कल्पना करते हुए वे चाहते थे कि हमारे गांव हर तरह से ताकतवर बनें. हम भी महात्मा गांधी की राह पर चलते हुए कारीगरों, बुनकरों, शिल्पियों का कौशल निखार रहे हैं. हर गांव एक उत्पादक और शहर विक्रय केन्द्र बनें.


मिलेगा लोगों को सुनहरा मौका: मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी की परिकल्पना के अनुरूप छत्तीसगढ़ में ग्राम स्वराज के सपने को साकार करने के लिए सुराजी गांव योजना लागू की गई. इस योजना के अंतर्गत गांव-गांव गौठान का निर्माण कर उन्हें ग्रामीण औद्योगिक पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण औद्योगिक पार्कों में छोटे-छोटे उद्यम स्थापित कर बुनकरों, शिल्पकारों, कारीगरों को रोजगार के बेहतर मौके दिए जा रहे हैं. उनके काम को निखारा जा रहा है और उन्हें बाजार की मांग के अनुरूप उत्पादन के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है. इसके लिए बजट में 600 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है.

यह भी पढ़ें: रायपुर NIT स्कॉलर्स टीम ने बनाई सोलर गन्ना जूस मशीन, चाहें तो जूस निकालें या चलाएं पंखा-लाइट

कोकून से बनाया जाएगा धागा: बघेल ने कहा कि नवा रायपुर में वर्धा के सेवाग्राम की तर्ज पर सेवा ग्राम की स्थापना की जा रही है. यहां बुनकरों, शिल्पकारों और कारीगरों को अपने व्यापार को बढ़ाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा. यह केन्द्र खादी के विकसित रूप में सामने आएगा और इस क्षेत्र में कार्य करने वाले को समृद्धि की ओर आगे बढ़ाएगा. राज्य में इस वर्ष मुख्यमंत्री रेशम परियोजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत एक हजार महिलाओं को चिह्नित कर उन्हें कोकून से धागाकरण का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस कार्य से यहां काम करने वाले महिलाओं को प्रति माह 6 से 7 हजार रूपए की आय होगी

कोकून बैंक की स्थापना होगी: उन्होंने कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष में रेशम परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए कोकून बैंक की स्थापना की जाएगी. प्रारंभ में 200 स्व-सहायता समूह को धागाकरण का प्रशिक्षण देकर कार्य सौंपा जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में 10 हजार 500 से अधिक गौठानों के निर्माण की स्वीकृति दी जा चुकी है, जिनमें से 8 हजार 500 से अधिक का निर्माण पूरा हो चुका है. यही गौठान रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क के रूप में विकसित होंगे. राज्य स्तरीय खादी तथा ग्रामोद्योग प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने बुनकर शिल्पकारों का सम्मान किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.