ETV Bharat / state

योग को बनाएं अपने जीवन का हिस्सा: सीएम भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेशवासियों को योग दिवस की बधाई दी और योग को अपने जीवन में उतारने की अपील की.

make yoga your life
योग को बनाएं अपने जीवन का हिस्सा
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 9:27 AM IST

Updated : Jun 21, 2020, 11:59 AM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेशवासियों को योग दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की अपील की. इंटरनेशनल योगा डे पर सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर स्थित अपने निवास में सुबह योग की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास भी किया.

योग को बनाएं अपने जीवन का हिस्सा

INTERNATIONAL YOGA DAY : योग के इन आसनों के जरिए जानिए फिट रहने का फंडा

प्रदेशवासियों को सीएम का संदेश

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि भारत की बहुत प्राचीन परंपरा में से एक योग है. जिसे हम अष्टांग योग के रूप में भी जानते है. यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान और समाधि ये आठ हिस्से अष्टांग योग के है. आसन इन सबका जोड़ है लेकिन यम और नियम पर विशेष जोर देने की आवश्यकता है. तभी अष्टांग योग का लाभ जीवन में मिल सकता है. सीएम ने सभी से आग्रह किया कि योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाए. कुछ समय अपने लिए निकाले. और यम, नियम, आसन और प्राणायाम का पालन करें.

make yoga your life
योग को बनाएं अपने जीवन का हिस्सा


अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम का संदेश: 'कोरोना काल में सेहत के लिए करें योग'

'घर पर योग, परिवार के साथ योग' की थीम
गौरतलब है कि आज 6वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. 2015 से शुरू हुआ योग दिवस हर साल अलग-अलग थीम के साथ मनाया जाता रहा है. कोरोना काल में योग के महत्व को देखते हुए इस बार योग दिवस की थीम 'घर पर योग, परिवार के साथ योग' रखी गई है.

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पत्नी संग किया योग

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी प्रदेशवासियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए योग किया. इस मौक पर उनकी धर्मपत्नी कमला साहू ने भी उनका साथ देते हुए योग किया. ताम्रध्वज साहू ने भी सभी से योग को अपने जीवन में अनिवार्य रूप से शामिल करने की अपील की. ताम्रध्वज साहू ने कहा कि आज की हमारी उतार-चढ़ाव भरी जीवन शैली के कारण ही हमें शारिरिक और मानसिक रूप से कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. और योग से ही हमें इन सबसे निजात मिल सकती है. योग औषधि का काम करता है.साथ ही कहा कि हमारे वेद शास्त्र और ग्रंथों में योग की महत्ता बताई गई है.

बीजेपी कार्यालय में मना योग

इसके अलावा बीजेपी कार्यालय के एकात्म परिसर में भी योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, संगठन महामंत्री पवन साय मौजूद रहे. नेताओं ने सभी से घर में परिवार के साथ योग करने की सलाह दी.

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेशवासियों को योग दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की अपील की. इंटरनेशनल योगा डे पर सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर स्थित अपने निवास में सुबह योग की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास भी किया.

योग को बनाएं अपने जीवन का हिस्सा

INTERNATIONAL YOGA DAY : योग के इन आसनों के जरिए जानिए फिट रहने का फंडा

प्रदेशवासियों को सीएम का संदेश

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि भारत की बहुत प्राचीन परंपरा में से एक योग है. जिसे हम अष्टांग योग के रूप में भी जानते है. यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान और समाधि ये आठ हिस्से अष्टांग योग के है. आसन इन सबका जोड़ है लेकिन यम और नियम पर विशेष जोर देने की आवश्यकता है. तभी अष्टांग योग का लाभ जीवन में मिल सकता है. सीएम ने सभी से आग्रह किया कि योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाए. कुछ समय अपने लिए निकाले. और यम, नियम, आसन और प्राणायाम का पालन करें.

make yoga your life
योग को बनाएं अपने जीवन का हिस्सा


अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम का संदेश: 'कोरोना काल में सेहत के लिए करें योग'

'घर पर योग, परिवार के साथ योग' की थीम
गौरतलब है कि आज 6वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. 2015 से शुरू हुआ योग दिवस हर साल अलग-अलग थीम के साथ मनाया जाता रहा है. कोरोना काल में योग के महत्व को देखते हुए इस बार योग दिवस की थीम 'घर पर योग, परिवार के साथ योग' रखी गई है.

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पत्नी संग किया योग

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी प्रदेशवासियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए योग किया. इस मौक पर उनकी धर्मपत्नी कमला साहू ने भी उनका साथ देते हुए योग किया. ताम्रध्वज साहू ने भी सभी से योग को अपने जीवन में अनिवार्य रूप से शामिल करने की अपील की. ताम्रध्वज साहू ने कहा कि आज की हमारी उतार-चढ़ाव भरी जीवन शैली के कारण ही हमें शारिरिक और मानसिक रूप से कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. और योग से ही हमें इन सबसे निजात मिल सकती है. योग औषधि का काम करता है.साथ ही कहा कि हमारे वेद शास्त्र और ग्रंथों में योग की महत्ता बताई गई है.

बीजेपी कार्यालय में मना योग

इसके अलावा बीजेपी कार्यालय के एकात्म परिसर में भी योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, संगठन महामंत्री पवन साय मौजूद रहे. नेताओं ने सभी से घर में परिवार के साथ योग करने की सलाह दी.

Last Updated : Jun 21, 2020, 11:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.