रायपुर : सीएम भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता दिवस पर बड़ी घोषणा की है. सीएम ने कहा कि अनुसूचित जाति को 13, अनुसूचित जनजाति को 32 और अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा. वहीं अनुसूचित जनजाति का आरक्षण 32 प्रतिशत यथावत रखा गया है.
बता दें कि अनुसूचित जाति का आरक्षण 12 से बढ़ाकर 13 फीसदी अन्य पिछडा वर्ग का 14 से बढ़ाकर 27 प्रतिशत किया गया है. इस तरह 50 फीसदी की सीमा को आरक्षण पार कर गया है. अब इस तरह से कुल 72% आरक्षण कर दिया गया है.
इसके अलावा सीएम ने कहा कि प्रदेश में एक नया जिला भी बनेगा. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही' बनेगा नया जिला. अब छत्तीसगढ़ 27 की जगह 28 जिलों का राज्य बनेगा. 25 नई तहसील बनाई जाएंगी. बता दें कि 7 माह में भूपेश सरकार ने बड़ा ऐतिहासिक फैसला लिया है.