ETV Bharat / state

विज्ञापन खर्च पर बवाल: रमन के आरोपों पर सीएम का वार, 65 करोड़ तो आपके चेहरे को चमकाने के विज्ञापन का भुगतान था - Ruckus over advertisement in Chhattisgarh assembly

पूर्व सीएम रमन सिंह ने सरकार को आड़े हाथ लिया और कहा कि एक तरफ कर्ज का बोझ बढ़ रहा है तो वही दूसरी तरफ सरकार अपना चेहरा चमकाने में करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा रही है. जिसके जबाव में सीएम भूपेश बघेल ने कहा, कि 'इस रकम का बड़ा हिस्सा, रमन सिंह जी आपका चेहरा चमकाने में खर्च हुआ है'.

Chief Minister Bhupesh Baghel-Raman Singh
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल-रमन सिंह
author img

By

Published : Jul 28, 2021, 8:31 PM IST

Updated : Jul 28, 2021, 9:36 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में 'चेहरा चमकाने' के नाम पर किसने कितना खर्च किया, इसको लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Former Chief Minister Raman Singh) के सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने बताया कि पिछले ढाई सालों में 2 अरब 8 करोड़ 71 लाख 85 हजार 427 रुपए का भुगतान इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया (इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया ) को विज्ञापन के लिए किया गया है.

इस विषय को लेकर विपक्ष खासतौर पर रमन सिंह (Raman Singh) ने सरकार को आड़े हाथ लिया और कहा कि एक तरफ कर्ज का बोझ बढ़ रहा है तो वही दूसरी तरफ सरकार अपना चेहरा चमकाने में करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा रही है. रमन के इस आरोप पर भूपेश बघेल ने जवाब देते हुए कहा, कि 'इस रकम का बड़ा हिस्सा रमन सिंह जी आपका चेहरा चमकाने में खर्च हुआ है'.

  • रमन सिंह जी,

    हमने ढाई साल में प्रचार प्रसार की जिस राशि का भुगतान किया है, उसमें से ₹65.16 करोड़ तो आपके चेहरे को चमकाने के लिए किए गए विज्ञापनों का भुगतान था।

    आप जब सरकार छोड़कर गए थे, तो विज्ञापन और प्रचार प्रसार का 190.62 करोड़ रुपये का भुगतान जनता के सिर छोड़ गए थे।

    1/2 https://t.co/31QdkZKbla pic.twitter.com/zt2CkuP77O

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'छत्तीसगढ़ आए थे पेगासस से जुड़े अधिकारी, यहां कुछ लोगों से मिले थे, रमन सिंह बताएं क्या डील हुई थी ?'

190 करोड़ से ज्यादा का था बकाया

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने रमन सिंह के आरोपों को आंकड़ों समेत जवाब देते हुए कहा कि "हमने ढाई साल में जिस राशि का भुगतान किया है, उसमें से 65.16 करोड़ तो आपके चेहरे चमकाने के लिए खर्च किए गए हैं, विज्ञापनों का भुगतान (paid ads) था. आप जब सरकार छोड़कर गए थे तो विज्ञापन और प्रचार प्रसार का 190.62 करोड़ रुपए का भुगतान जनता के सिर पर छोड़ गए थे. उसमें से 65.16 करोड़ रुपए हमने चुकाए हैं. जानकारी के मुताबिक 125.46 करोड़ अभी भी भुगतान के लिए लंबित है.

  • उसमें से 65.16 करोड़ रुपये हमने चुकाए हैं और 125.46 करोड़ अभी भी भुगतान के लिए लंबित है।

    आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान में तो झांक कर देखें।

    बाबा तुलसीदास कह गए हैं, "पर उपदेश कुशल बहुतेरे । जे आचरहिं ते नर न घनेरे।"

    2/2

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या कहा था रमन सिंह ने ?

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इस मामले में भूपेश बघेल सरकार को विज्ञापनजीवी ठहराते हुए कहा था कि, सोचिए कर्ज पर कर्ज लेने वाली सरकार ने ढाई साल में 2 अरब 8 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च अपना चेहरा चमकाने में कर दिए. सरकार के पास कोरोना के इलाज, वैक्सीन और नई नौकरियों के लिए पैसे नहीं थे लेकिन विज्ञापन के लिए थे.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में 'चेहरा चमकाने' के नाम पर किसने कितना खर्च किया, इसको लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Former Chief Minister Raman Singh) के सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने बताया कि पिछले ढाई सालों में 2 अरब 8 करोड़ 71 लाख 85 हजार 427 रुपए का भुगतान इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया (इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया ) को विज्ञापन के लिए किया गया है.

इस विषय को लेकर विपक्ष खासतौर पर रमन सिंह (Raman Singh) ने सरकार को आड़े हाथ लिया और कहा कि एक तरफ कर्ज का बोझ बढ़ रहा है तो वही दूसरी तरफ सरकार अपना चेहरा चमकाने में करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा रही है. रमन के इस आरोप पर भूपेश बघेल ने जवाब देते हुए कहा, कि 'इस रकम का बड़ा हिस्सा रमन सिंह जी आपका चेहरा चमकाने में खर्च हुआ है'.

  • रमन सिंह जी,

    हमने ढाई साल में प्रचार प्रसार की जिस राशि का भुगतान किया है, उसमें से ₹65.16 करोड़ तो आपके चेहरे को चमकाने के लिए किए गए विज्ञापनों का भुगतान था।

    आप जब सरकार छोड़कर गए थे, तो विज्ञापन और प्रचार प्रसार का 190.62 करोड़ रुपये का भुगतान जनता के सिर छोड़ गए थे।

    1/2 https://t.co/31QdkZKbla pic.twitter.com/zt2CkuP77O

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'छत्तीसगढ़ आए थे पेगासस से जुड़े अधिकारी, यहां कुछ लोगों से मिले थे, रमन सिंह बताएं क्या डील हुई थी ?'

190 करोड़ से ज्यादा का था बकाया

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने रमन सिंह के आरोपों को आंकड़ों समेत जवाब देते हुए कहा कि "हमने ढाई साल में जिस राशि का भुगतान किया है, उसमें से 65.16 करोड़ तो आपके चेहरे चमकाने के लिए खर्च किए गए हैं, विज्ञापनों का भुगतान (paid ads) था. आप जब सरकार छोड़कर गए थे तो विज्ञापन और प्रचार प्रसार का 190.62 करोड़ रुपए का भुगतान जनता के सिर पर छोड़ गए थे. उसमें से 65.16 करोड़ रुपए हमने चुकाए हैं. जानकारी के मुताबिक 125.46 करोड़ अभी भी भुगतान के लिए लंबित है.

  • उसमें से 65.16 करोड़ रुपये हमने चुकाए हैं और 125.46 करोड़ अभी भी भुगतान के लिए लंबित है।

    आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान में तो झांक कर देखें।

    बाबा तुलसीदास कह गए हैं, "पर उपदेश कुशल बहुतेरे । जे आचरहिं ते नर न घनेरे।"

    2/2

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या कहा था रमन सिंह ने ?

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इस मामले में भूपेश बघेल सरकार को विज्ञापनजीवी ठहराते हुए कहा था कि, सोचिए कर्ज पर कर्ज लेने वाली सरकार ने ढाई साल में 2 अरब 8 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च अपना चेहरा चमकाने में कर दिए. सरकार के पास कोरोना के इलाज, वैक्सीन और नई नौकरियों के लिए पैसे नहीं थे लेकिन विज्ञापन के लिए थे.

Last Updated : Jul 28, 2021, 9:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.