रायपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी है. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जगतप्रकाश नड्डा ने विष्णुदेव साय को छत्तीसगढ़ बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी आदिवासी नेता को सौंपे जाने की संभावनाएं शुरू से ही थी.
मुख्यमंत्री बघेल ने शुभकामनाएं देते हुए लिखा है कि, 'छत्तीसगढ़ के मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में चुने जाने पर मैं पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं छत्तीसगढ़ भाजपा के नेता विष्णुदेव साय जी को बधाई देता हूं. आशा करता हूं कि आपके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ भाजपा सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाए.'
-
छत्तीसगढ़ के मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में चुने जाने पर मैं पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं छत्तीसगढ़ भाजपा के नेता @vishnudsai जी को बधाई देता हूँ।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आशा करता हूँ कि आपके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ भाजपा सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाए।
">छत्तीसगढ़ के मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में चुने जाने पर मैं पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं छत्तीसगढ़ भाजपा के नेता @vishnudsai जी को बधाई देता हूँ।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 2, 2020
आशा करता हूँ कि आपके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ भाजपा सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाए।छत्तीसगढ़ के मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में चुने जाने पर मैं पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं छत्तीसगढ़ भाजपा के नेता @vishnudsai जी को बधाई देता हूँ।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 2, 2020
आशा करता हूँ कि आपके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ भाजपा सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाए।
रमन सिंह ने किया ट्वीट
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बधाई देते हुए लिखा है कि, 'पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ सदस्य श्री विष्णुदेव साय जी को छत्तीसगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष पद का दायित्व प्राप्त होने पर हार्दिक शुभकामनाएं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके मार्गदर्शन में समस्त कार्यकर्तागण भाजपा की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने में सफल होंगे.'
-
पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ सदस्य श्री @vishnudsai जी को @BJP4CGState के अध्यक्ष पद का दायित्व प्राप्त होने पर हार्दिक शुभकामनाएँ।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) June 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके मार्गदर्शन में समस्त कार्यकर्तागण भाजपा की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने में सफल होंगे। pic.twitter.com/2ixWXbrHTp
">पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ सदस्य श्री @vishnudsai जी को @BJP4CGState के अध्यक्ष पद का दायित्व प्राप्त होने पर हार्दिक शुभकामनाएँ।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) June 2, 2020
मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके मार्गदर्शन में समस्त कार्यकर्तागण भाजपा की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने में सफल होंगे। pic.twitter.com/2ixWXbrHTpपूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ सदस्य श्री @vishnudsai जी को @BJP4CGState के अध्यक्ष पद का दायित्व प्राप्त होने पर हार्दिक शुभकामनाएँ।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) June 2, 2020
मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके मार्गदर्शन में समस्त कार्यकर्तागण भाजपा की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने में सफल होंगे। pic.twitter.com/2ixWXbrHTp
विष्णुदेव साय का सफर
- विष्णुदेव साय पहले भी छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.
- यह उनका तीसरा कार्यकाल होगा.
- इससे पहले 2006 से 2009 और फिर 2013 तक पार्टी की कमान उनके हाथ में रही है.
- 1999 से 2014 तक रायगढ़ से सांसद रहे हैं.
- मोदी-1.0 में केंद्र में मंत्री बनाए जाने के बाद उन्होंने संगठन पद से इस्तीफा दे दिया था.
- साय को संगठन के साथ ही आरएसएस का भी करीबी माना जाता है.