ETV Bharat / state

देविंदर सिंह की गिरफ्तारी पर सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ने बीजेपी से किया सवाल - बीजेपी

जम्मू-कश्मीर में पुलिस उपाधीक्षक देविंदर सिंह की गिरफ्तारी पर CM भूपेश और मंत्री सिंहदेव ने बीजेपी पर निशाना साधा है.

CM Bhupesh and Minister Singhdev targeted BJP on Twitter
देविंदर सिंह की गिरफ्तारी मामला
author img

By

Published : Jan 16, 2020, 5:43 PM IST

रायपुर : आतंकवादियों को जम्मू-कश्मीर से बाहर निकलने में मदद करने के आरोप में पुलिस उपाधीक्षक देविंदर सिंह की गिरफ्तारी से देश सहित प्रदेश में भी सियासत गरमा गई है. बता दें कि पुलिस उपाधीक्षक देविंदर सिंह सस्पेंड कर दिया गया है और उसे बहादुरी के लिए दिया गया शेर-ए-कश्मीर पुलिस पदक बुधवार को 'वापस' ले लिया गया है.

मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ट्वीट करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने सवाल करते हुए लिखा- आतंकवाद, घूस और जबरन वसूली का आरोपी, संसद हमला, पुलवामा मुठभेड़ में भी शामिल. फिर कौन था वो? जिसने उसको आगे बढ़ाया, पुरस्कार से सम्मानित करवाया, जिसने उसकी मदद की.

  • आतंकवाद, घूस और जबरन वसूली का आरोपी

    संसद हमला, पुलवामा मुठभेड़ में भी शामिल

    फिर कौन था वो?

    - जिसने उसको आगे बढ़ाया
    - जिसने उसे पुरस्कार से सम्मानित करवाया
    - जिसने उसकी मदद की
    - जिसकी उसने मदद की

    पुलवामा हमले में भी उसकी भूमिका है?

    कौन करेगा जांच?#TerroristDavinderCoverUp

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'मामले की जांच कौन करेगा'

सीएम भूपेश बघेल आगे सवाल किया कि 'क्या देवेंदर सिंह की पुलवामा हमले में भी भूमिका है. इसकी जांच कौन करेगा?'

पढें :देविंदर सिंह से वापस लिया गया पुलिस पदक, एनआईए पूछताछ में अहम खुलासे

मंत्री टीएस सिंहदेव ने बीजेपी को घेरा

  • भाजपा का विरोध करने पर इनका IT सेल आम जनता को देशद्रोही कह देता है। लेकिन देश पर आतंकी हमले की साज़िश में पकड़े गए डीसीपी पर भाजपा का पूरा ecosystyem चुप क्यों है? संसद और पुलवामा में भी इसका नाम सामने आ रहा है। भाजपा ने उसे मेडल दिए, और अब चुप है।

    #TerroristDavinderCoverup

    — TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) January 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीटर पर लिखा कि 'बीजेपी का विरोध करने पर इनका IT सेल आम जनता को देशद्रोही कह देता है. लेकिन देश पर आतंकी हमले की साजिश में पकड़े गए डीसीपी पर भाजपा का पूरा ecosystyem चुप क्यों है? संसद और पुलवामा में भी इसका नाम सामने आ रहा है. भाजपा ने उसे मेडल दिए, और अब चुप हैं.

रायपुर : आतंकवादियों को जम्मू-कश्मीर से बाहर निकलने में मदद करने के आरोप में पुलिस उपाधीक्षक देविंदर सिंह की गिरफ्तारी से देश सहित प्रदेश में भी सियासत गरमा गई है. बता दें कि पुलिस उपाधीक्षक देविंदर सिंह सस्पेंड कर दिया गया है और उसे बहादुरी के लिए दिया गया शेर-ए-कश्मीर पुलिस पदक बुधवार को 'वापस' ले लिया गया है.

मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ट्वीट करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने सवाल करते हुए लिखा- आतंकवाद, घूस और जबरन वसूली का आरोपी, संसद हमला, पुलवामा मुठभेड़ में भी शामिल. फिर कौन था वो? जिसने उसको आगे बढ़ाया, पुरस्कार से सम्मानित करवाया, जिसने उसकी मदद की.

  • आतंकवाद, घूस और जबरन वसूली का आरोपी

    संसद हमला, पुलवामा मुठभेड़ में भी शामिल

    फिर कौन था वो?

    - जिसने उसको आगे बढ़ाया
    - जिसने उसे पुरस्कार से सम्मानित करवाया
    - जिसने उसकी मदद की
    - जिसकी उसने मदद की

    पुलवामा हमले में भी उसकी भूमिका है?

    कौन करेगा जांच?#TerroristDavinderCoverUp

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'मामले की जांच कौन करेगा'

सीएम भूपेश बघेल आगे सवाल किया कि 'क्या देवेंदर सिंह की पुलवामा हमले में भी भूमिका है. इसकी जांच कौन करेगा?'

पढें :देविंदर सिंह से वापस लिया गया पुलिस पदक, एनआईए पूछताछ में अहम खुलासे

मंत्री टीएस सिंहदेव ने बीजेपी को घेरा

  • भाजपा का विरोध करने पर इनका IT सेल आम जनता को देशद्रोही कह देता है। लेकिन देश पर आतंकी हमले की साज़िश में पकड़े गए डीसीपी पर भाजपा का पूरा ecosystyem चुप क्यों है? संसद और पुलवामा में भी इसका नाम सामने आ रहा है। भाजपा ने उसे मेडल दिए, और अब चुप है।

    #TerroristDavinderCoverup

    — TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) January 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीटर पर लिखा कि 'बीजेपी का विरोध करने पर इनका IT सेल आम जनता को देशद्रोही कह देता है. लेकिन देश पर आतंकी हमले की साजिश में पकड़े गए डीसीपी पर भाजपा का पूरा ecosystyem चुप क्यों है? संसद और पुलवामा में भी इसका नाम सामने आ रहा है. भाजपा ने उसे मेडल दिए, और अब चुप हैं.

Intro:Body:

twitter


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.