रायपुर: रिटायर्ड IAS अधिकारी और छत्तीसगढ़ गोंडवाना गोंड महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नवल सिंह मंडावी (Naval Singh Mandavi) का शुक्रवार को निधन हो गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंडावी के निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए ट्वीट किया है. मुख्यमंत्री ने नवल सिंह के परिवारजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए उनकी आत्मा को शांति देने और उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है.
कोरोना संक्रमित थे मंडावी
एनएस मंडावी कोरोना संक्रमित थे. उनका इलाज रायपुर के एक अस्पताल में चल रहा था. इलाज के दौरान शुक्रवार को उनका निधन हो गया. सरकारी नौकरी से रिटायर होने के बाद एन एस मंडावी आदिवासी समाज के कल्याण के लिए काम कर रहे थे. नवल सिंह मंडावी सर्व आदिवासी समाज (sarv aadivasi samaj) छत्तीसगढ़ के महासचिव थे. वह वीर मेला आयोजन समिति और राजा राव पठार समिति के साथ आदिशक्ति मां अंगारमोती ट्रस्ट गंगरेल (Aadishakti Maa Angaramoti Trust) के भी सरंक्षक थे. वह साल 2014 में धमतरी में कलेक्टर के तौर पर कार्यरत थे. उनके कार्यों को आज भी धमतरीवासी याद करते हैं.
आदिवासी नेता नवल सिंह मंडावी का निधन, लखमा बोले- उन्होंने उंगली पकड़कर मुझे राजनीति सिखाई
राज्यपाल ने मंडावी की आत्मा की शांति के लिए की प्रार्थना
राज्यपाल अनुसुइया उइके ने भी नवल सिंह मंडावी के निधन पर दुख व्यक्त किया है. राज्यपाल ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है.
सीएम भूपेश बघेल ने मंडावी के निधन पर जताया दुख
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया 'सर्वआदिवासी समाज के मुखर नेता और पूर्व प्रशासनिक अधिकारी नवल सिंह मंडावी नहीं रहे. आजीवन आदिवासियों की चिंता में संघर्षरत रहे मंडावी जी का जाना छत्तीसगढ़ के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजनों को दुख की इस घड़ी को सहन करने की शक्ति दे.'
-
सर्वआदिवासी समाज के मुखर नेता और पूर्व प्रशासनिक अधिकारी नवल सिंह मंडावी नहीं रहे.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आजीवन आदिवासियों की चिंता में संघर्षरत रहे मंडावी जी का जाना छत्तीसगढ़ के लिए अपूरणीय क्षति है.
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को दुख की इस घड़ी को सहन करने की शक्ति दें.
">सर्वआदिवासी समाज के मुखर नेता और पूर्व प्रशासनिक अधिकारी नवल सिंह मंडावी नहीं रहे.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 28, 2021
आजीवन आदिवासियों की चिंता में संघर्षरत रहे मंडावी जी का जाना छत्तीसगढ़ के लिए अपूरणीय क्षति है.
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को दुख की इस घड़ी को सहन करने की शक्ति दें.सर्वआदिवासी समाज के मुखर नेता और पूर्व प्रशासनिक अधिकारी नवल सिंह मंडावी नहीं रहे.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 28, 2021
आजीवन आदिवासियों की चिंता में संघर्षरत रहे मंडावी जी का जाना छत्तीसगढ़ के लिए अपूरणीय क्षति है.
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को दुख की इस घड़ी को सहन करने की शक्ति दें.
डॉ. प्रेमसाय सिंह ने जताई गहरी संवेदना
रिटायर्ड IAS अधिकारी नवल सिंह मंडावी के निधन पर डॉ. प्रेमसाय सिंह ने भी ट्वीट कर संवेदना प्रकट की. उन्होंने लिखा कि 'धमतरी के पूर्व कलेक्टर एवं छग गोंडवाना गोंड महासभा के प्रदेश अध्यक्ष, सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ के महासचिव माननीय नवल सिंह मंडावी जी का निधन दुःखद है, ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करे और इस मुश्किल घड़ी में उनके परिजनों को संबल दे.'
-
धमतरी जिला के पूर्व कलेक्टर एवं छग. गोंडवाना गोंड महासभा के प्रदेश अध्यक्ष, सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ के महासचिव माननीय श्री नवल सिंह मंडावी जी का निधन दुःखद है, ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें और इस मुश्किल घड़ी में उनके परिजनों को संबल प्रदान करें। pic.twitter.com/TzhgT1bRvX
— Dr. Premsai Singh (@Drpremsaisingh) May 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">धमतरी जिला के पूर्व कलेक्टर एवं छग. गोंडवाना गोंड महासभा के प्रदेश अध्यक्ष, सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ के महासचिव माननीय श्री नवल सिंह मंडावी जी का निधन दुःखद है, ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें और इस मुश्किल घड़ी में उनके परिजनों को संबल प्रदान करें। pic.twitter.com/TzhgT1bRvX
— Dr. Premsai Singh (@Drpremsaisingh) May 28, 2021धमतरी जिला के पूर्व कलेक्टर एवं छग. गोंडवाना गोंड महासभा के प्रदेश अध्यक्ष, सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ के महासचिव माननीय श्री नवल सिंह मंडावी जी का निधन दुःखद है, ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें और इस मुश्किल घड़ी में उनके परिजनों को संबल प्रदान करें। pic.twitter.com/TzhgT1bRvX
— Dr. Premsai Singh (@Drpremsaisingh) May 28, 2021