ETV Bharat / state

सीएम बघेल का लखनऊ दौरा रद्द, अब जा रहे दिल्ली

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) के लखनऊ दौरा (Lucknow visit) में रोड़ा बने यूपी सरकार (UP government) के खिलाफ जहां एक ओर सीएम बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने ट्वीट कर नाराजगी जताई. तो वहीं, दूसरी ओर सीएम बघेल (CM Bhupesh Baghel) अब लखनऊ दौरा रद्द (Lucknow visit Cancelled ) कर दिल्ली की ओर रवानगी कर रहे हैं. सीएम दोपहर सवा एक बजे दिल्ली एयपोर्ट (Delhi Airport) पहुंचेंगे.

CM Baghels Lucknow tour canceled
सीएम बघेल का लखनऊ दौरा रद्द
author img

By

Published : Oct 4, 2021, 11:36 AM IST

रायपुर: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) जिले में किसानों के साथ हुई हिंसक झड़प में 8 किसानों की मौत (lakhimpur kheri incident) के बाद सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh baghel )की आज 11 बजे लखनऊ जाने की योजना थी. जिसे सीएम ने अब टाल दिया है. वे अब दिल्ली जा रहे हैं. जहां वे छत्तीसगढ़ सदन जाएंगे.

सीएम बघेल विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो रहे हैं. तकरीबन दोपहर सवा एक बजे बघेल दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जिसके बाद दोपहर 1.55 पर सीएम बघेल छत्तीसगढ़ सदन पहुंचेंगे, जहां पहले से ही छत्तीसगढ़ के कई विधायक मौजूद है. ऐसे में एक बार फिर मीडिया के सवालों के घेरे में सीएम बघेल आ सकते हैं. क्योंकि विधायकों के दिल्ली दौरे से लगातार मीडिया में सियासी अटकलों को हवा मिल रही थी. वहीं, सीएम बघेल का दिल्ली जाना कहीं फिर से कोई नया सियासी मोड़ न ले ले.

यूपी सरकार ने सीएम भूपेश के लखनऊ आने पर लगाई रोक

लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या के बाद सीएम आज लखनऊ के लिए रवाना होने वाले थे. सुबह 9 बजे उनके लखनऊ जाने की योजना थी. इसी दौरान यूपी के अपर मुख्य सचिव ने चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे (Chaudhary Charan Singh Airport) के एयरपोर्ट प्रबंधन को पत्र लिखकर सीएम भूपेश को हवाई अड्डे पर अनुमति नहीं देने का पत्र लिखा. जिसके बाद सीएम बघेल ने अपना दौरा रद्द किया और सुबह 11 बजे लखनऊ जाने की योजना बनाई. लखनऊ एयरपोर्ट में अनुमति नहीं मिलने को लेकर सीएम ने ट्वीट भी किया था.

'यूपी सरकार तानाशाह'

CM भूपेश बघेल ने इस मामले में ट्वीट (bhupesh baghel tweet) कर नाराजगी जाहिर की थी. ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि 'उत्तरप्रदेश की सरकार मुझे राज्य में न आने देने का फरमान जारी कर रही है. क्या उत्तरप्रदेश में नागरिक अधिकार स्थगित कर दिए गए हैं? अगर धारा 144 लखीमपुर में है तो लखनऊ उतरने से क्यों रोक रही है तानाशाह सरकार? भूपेश बघेल ने लखीमपुर किसान नरसंहर हैशटैग भी किया.

CM भूपेश के लखनऊ दौरे पर यूपी सरकार ने लगाई पाबंदी, बघेल ने कहा 'तानाशाह'

ये है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि लखीमपुर खीरी जिले में रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कई योजनाओं का शिलान्यास करने के बाद जिला मुख्यालय से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के पैतृक गांव बनवीरपुर के लिए निकले थे. किसान डिप्टी सीएम के विरोध के लिए पहले से लामबंद थे. सुबह से ही किसानों ने हेलीपैड पर कब्जा कर रखा था और विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र कुछ कार्यकर्ताओं के साथ दो गाड़ियों में तिकोनियां के बनबीरपुर चौराहे के पास तेज रफ्तार से निकले.इस दौरान किसानों ने विरोध करने और काले झंडे दिखाने शुरू कर दिए. आरोप है कि इसी बीच बीजेपी कार्यकर्ताओ की गाड़ियों ने कुछ किसानों को कुचल दिया. कई किसानों के घायल होने की खबर है. इसके बाद गुस्साई भीड़ ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की गाड़ियों में आग लगा दी.

रायपुर: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) जिले में किसानों के साथ हुई हिंसक झड़प में 8 किसानों की मौत (lakhimpur kheri incident) के बाद सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh baghel )की आज 11 बजे लखनऊ जाने की योजना थी. जिसे सीएम ने अब टाल दिया है. वे अब दिल्ली जा रहे हैं. जहां वे छत्तीसगढ़ सदन जाएंगे.

सीएम बघेल विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो रहे हैं. तकरीबन दोपहर सवा एक बजे बघेल दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जिसके बाद दोपहर 1.55 पर सीएम बघेल छत्तीसगढ़ सदन पहुंचेंगे, जहां पहले से ही छत्तीसगढ़ के कई विधायक मौजूद है. ऐसे में एक बार फिर मीडिया के सवालों के घेरे में सीएम बघेल आ सकते हैं. क्योंकि विधायकों के दिल्ली दौरे से लगातार मीडिया में सियासी अटकलों को हवा मिल रही थी. वहीं, सीएम बघेल का दिल्ली जाना कहीं फिर से कोई नया सियासी मोड़ न ले ले.

यूपी सरकार ने सीएम भूपेश के लखनऊ आने पर लगाई रोक

लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या के बाद सीएम आज लखनऊ के लिए रवाना होने वाले थे. सुबह 9 बजे उनके लखनऊ जाने की योजना थी. इसी दौरान यूपी के अपर मुख्य सचिव ने चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे (Chaudhary Charan Singh Airport) के एयरपोर्ट प्रबंधन को पत्र लिखकर सीएम भूपेश को हवाई अड्डे पर अनुमति नहीं देने का पत्र लिखा. जिसके बाद सीएम बघेल ने अपना दौरा रद्द किया और सुबह 11 बजे लखनऊ जाने की योजना बनाई. लखनऊ एयरपोर्ट में अनुमति नहीं मिलने को लेकर सीएम ने ट्वीट भी किया था.

'यूपी सरकार तानाशाह'

CM भूपेश बघेल ने इस मामले में ट्वीट (bhupesh baghel tweet) कर नाराजगी जाहिर की थी. ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि 'उत्तरप्रदेश की सरकार मुझे राज्य में न आने देने का फरमान जारी कर रही है. क्या उत्तरप्रदेश में नागरिक अधिकार स्थगित कर दिए गए हैं? अगर धारा 144 लखीमपुर में है तो लखनऊ उतरने से क्यों रोक रही है तानाशाह सरकार? भूपेश बघेल ने लखीमपुर किसान नरसंहर हैशटैग भी किया.

CM भूपेश के लखनऊ दौरे पर यूपी सरकार ने लगाई पाबंदी, बघेल ने कहा 'तानाशाह'

ये है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि लखीमपुर खीरी जिले में रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कई योजनाओं का शिलान्यास करने के बाद जिला मुख्यालय से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के पैतृक गांव बनवीरपुर के लिए निकले थे. किसान डिप्टी सीएम के विरोध के लिए पहले से लामबंद थे. सुबह से ही किसानों ने हेलीपैड पर कब्जा कर रखा था और विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र कुछ कार्यकर्ताओं के साथ दो गाड़ियों में तिकोनियां के बनबीरपुर चौराहे के पास तेज रफ्तार से निकले.इस दौरान किसानों ने विरोध करने और काले झंडे दिखाने शुरू कर दिए. आरोप है कि इसी बीच बीजेपी कार्यकर्ताओ की गाड़ियों ने कुछ किसानों को कुचल दिया. कई किसानों के घायल होने की खबर है. इसके बाद गुस्साई भीड़ ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की गाड़ियों में आग लगा दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.