ETV Bharat / state

Udan 5 Yojna: सीएम बघेल ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लिखा लेटर, बिलासपुर को उड़ान योजना में शामिल की अपील - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

बिलासपुर एयरपोर्ट से नियमित हवाई सेवा शुरू करने के लिए टर्मिनल भवन तैयार है. रनवे विस्तार के साथ ही सुरक्षा उपकरणों की व्यवस्था पर 45 करोड़ रुपए खर्च किए गए. इस बीच बिलासपुर नगर को उड़ान 5 योजना से बाहर किए जाने की बात सामने आई. क्षेत्र के लोगों की जरूरत को देखते हुए इस पर सीएम बघेल ने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया को पत्र लिखकर बिलासपुर नगर को उड़ान योजना में शामिल करने का अनुरोध किया है.

Baghel wrote a letter to Civil Aviation Minister
सीएम बघेल ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लिखा लेटर
author img

By

Published : Jun 11, 2023, 3:40 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखा है. सीएम बघेल ने नागर विमानन मंत्री से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर नगर को उड़ान 5 योजना में शामिल करने का अनुराध किया है, ताकि अंचल के लोगों को देश के अन्य राज्यों में आने-जाने की सुविधा मिले. इससे न केवल कनेक्टिविटी बढ़ेगी, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक विकास में भी मदद मिलेगी.

बिलासपुर को उड़ान से किया गया बाहर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्र में लिखा है कि "यह जानकारी प्राप्त हुई है कि केंद्रीय विमानन मंत्रालय ने बिलासपुर नगर को उड़ान-5 योजना में शामिल नहीं किया है. बिलासपुर अंचल के लोगों में केंद्र सरकार के इस निर्णय से निराशा हुई है." सीएम बघेल ने पत्र में यह भी लिखा है कि "बिलासपुर राज्य का दूसरा महत्वपूर्ण नगर है. राज्य का उच्च न्यायालय बिलासपुर में होने के कारण भी यहां नियमित हवाई सेवा की सुविधा उपलब्ध कराया जाना निहायत जरूरी है."

Bilaspur Bandh: बिलासपुर से सीधी उड़ान सेवा की मांग को लेकर बिलासपुर बंद
बिलासपुर एयरपोर्ट पर नए एप्रन निर्माण का काम शुरू, एक साथ खड़े हो सकेंगे दो विमान
बिलासपुर एयरपोर्ट पर नाइट स्टे और मॉर्निंग फ्लाइट को लेकर सीएम का बड़ा ऐलान

सुविधा बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने खर्च किए 45 करोड़: मुख्यमंत्री ने पत्र में यह भी लिखा है कि राज्य सरकार की डीजीसीए (डायरेक्टोरेट जनरल आफ सिविल एविएशन) और केंद्रीय विमानन मंत्रालय के परामर्श से बिलासपुर एयरपोर्ट में नियमित हवाई सेवा शुरू करने के लिए टर्मिनल भवन, रनवे विस्तार, सुरक्षा उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित करनेल के लिए राज्य के बजट से 45 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं.

बिलासपुर के लिए पैसेंजर की संख्या है पर्याप्त: राज्य सरकार के प्रयासों से बिलासपुर को देश के एयर लिंक से जोड़ा गया. बिलासपुर से जबलपुर, नई दिल्ली, प्रयागराज, इन्दौर आदि शहरों के लिए हवाई सेवाएं शुरू की गई थी. बिलासपुर आने और जाने वाले सभी विमानों में यात्रियों की संख्या उत्साहवर्धक थी. बावजूद इसके अज्ञात कारणों से बाद में इन्दौर की विमान सेवा बंद कर दी गई.

लेटर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से अनुरोध किया है कि बिलासपुर नगर को उड़ान 5 योजना में जोड़ने की कार्रवाई जल्द से जल्द करें ताकि अंचल के लोगों को दूसरे राज्यों में आने-जाने की सुविधा मिले.

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखा है. सीएम बघेल ने नागर विमानन मंत्री से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर नगर को उड़ान 5 योजना में शामिल करने का अनुराध किया है, ताकि अंचल के लोगों को देश के अन्य राज्यों में आने-जाने की सुविधा मिले. इससे न केवल कनेक्टिविटी बढ़ेगी, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक विकास में भी मदद मिलेगी.

बिलासपुर को उड़ान से किया गया बाहर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्र में लिखा है कि "यह जानकारी प्राप्त हुई है कि केंद्रीय विमानन मंत्रालय ने बिलासपुर नगर को उड़ान-5 योजना में शामिल नहीं किया है. बिलासपुर अंचल के लोगों में केंद्र सरकार के इस निर्णय से निराशा हुई है." सीएम बघेल ने पत्र में यह भी लिखा है कि "बिलासपुर राज्य का दूसरा महत्वपूर्ण नगर है. राज्य का उच्च न्यायालय बिलासपुर में होने के कारण भी यहां नियमित हवाई सेवा की सुविधा उपलब्ध कराया जाना निहायत जरूरी है."

Bilaspur Bandh: बिलासपुर से सीधी उड़ान सेवा की मांग को लेकर बिलासपुर बंद
बिलासपुर एयरपोर्ट पर नए एप्रन निर्माण का काम शुरू, एक साथ खड़े हो सकेंगे दो विमान
बिलासपुर एयरपोर्ट पर नाइट स्टे और मॉर्निंग फ्लाइट को लेकर सीएम का बड़ा ऐलान

सुविधा बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने खर्च किए 45 करोड़: मुख्यमंत्री ने पत्र में यह भी लिखा है कि राज्य सरकार की डीजीसीए (डायरेक्टोरेट जनरल आफ सिविल एविएशन) और केंद्रीय विमानन मंत्रालय के परामर्श से बिलासपुर एयरपोर्ट में नियमित हवाई सेवा शुरू करने के लिए टर्मिनल भवन, रनवे विस्तार, सुरक्षा उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित करनेल के लिए राज्य के बजट से 45 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं.

बिलासपुर के लिए पैसेंजर की संख्या है पर्याप्त: राज्य सरकार के प्रयासों से बिलासपुर को देश के एयर लिंक से जोड़ा गया. बिलासपुर से जबलपुर, नई दिल्ली, प्रयागराज, इन्दौर आदि शहरों के लिए हवाई सेवाएं शुरू की गई थी. बिलासपुर आने और जाने वाले सभी विमानों में यात्रियों की संख्या उत्साहवर्धक थी. बावजूद इसके अज्ञात कारणों से बाद में इन्दौर की विमान सेवा बंद कर दी गई.

लेटर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से अनुरोध किया है कि बिलासपुर नगर को उड़ान 5 योजना में जोड़ने की कार्रवाई जल्द से जल्द करें ताकि अंचल के लोगों को दूसरे राज्यों में आने-जाने की सुविधा मिले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.