रायपुर: लोकसभा चुनाव में मोदी को घेरने के लिए विपक्षी पार्टियां गोलबंदी में जुटी है. पटना में विपक्षी दलों के महाजुटान के बाद अब दूसरी बार अपोजिशन पार्टियों की बैठक बेंगलुरू में हो रही है. यह बैठक 17 से 18 जुलाई तक चलेगी. इसमें कांग्रेस पार्टी के अलावा कई विपक्षी दल मौजूद रहेंगे.
बेंगलुरु में विपक्ष के महाजुटान पर सीएम बघेल का बयान: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्ष अभी से एकुजट होने की कोशिश कर रहा है. इसे बैंगलुरु की बैठक से और रफ्तार मिलने की संभावना है. इस पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि यह लोकतंत्र के लिए बहुत जरूरी है.
"विपक्षी दलों की बैठक लोकतंत्र के लिए बहुत अच्छा है. यह 2024 लोकसभा चुनाव के लिए भी अच्छा है"- भूपेश बघेल, सीएम,छत्तीसगढ़
24 दलों के राजनेता बैठक में होंगे शामिल: साल 2024 में आगामी आम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी से मुकाबला करने के लिए विपक्षी रणनीति को धार दिया जा रहा है. इसके तहत विपक्ष को एकजुट करने के उदेश्य से बेंगलुरु में बैठक आयोजित की गई है. कर्नाटक में कांग्रेस द्वारा बुलाई जा रही दूसरी विपक्षी एकता बैठक में कम से कम 24 राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता शामिल होंगे. 17 से 18 जुलाई तक बेंगलुरु में यह मीटिंग होगी.
छत्तीसगढ़ में बीजेपी के पास कोई चेहरा नहीं: सीएम ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी के पास कोई चेहरा नहीं है. हमारी पार्टी अपने काम के बलबूते पर चुनाव में जनता के पास जाएगी. इसके अलावा सीएम ने राहुल गांधी के मोदी सरनेम केस में सुप्रीम कोर्ट में जाने की बात पर भी मुहर लगाई. छत्तीसगढ़ में बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है.
सीएम ने प्रदेश वासियों को दी हरेली की बधाई: सीएम भूपेश बघेल ने हरेली तिहार के मौके पर प्रदेशवासियों को हरेली की बधाई दी. छत्तीसगढ़िया में उन्होंने बधाई संदेश दिया. इसके साथ सीएम ने छत्तीसगढ़ी कलाकार से मुलाकात को लेकर बताया कि मुलाकात काफी बेहतर रही. हम लोग कलाकारों के प्रति प्रतिबद्ध हैं.