रायपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयपाल रेड्डी के निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख प्रकट किया है.
सीएम ने ट्वीट किया कि, 'पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयपाल रेड्डी जी के निधन का समाचार दुखद है. संसद सदस्य एवं केंद्रीय मंत्री के रूप में उनकी कर्मठता एवं लगन सराहनीय है. मैं प्रार्थना करता हूं कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिवार को संबल प्रदान करे'.
यूपीए सरकार कैबिनेट मंत्री थे जयपाल
जयपाल रेड्डी 77 वर्ष के थे और यूपीए सरकार के दौरान वे कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. वह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का कार्यभार संभाला था.
जयपाल रेड्डी का जन्म 16 जनवरी 1942 को हैदराबाद के मदगुल में हुआ था. वह साल 1998 में पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल की सरकार में सूचना और प्रसारण मंत्री रह चुके हैं. जयपाल रेड्डी 1969 से 1984 के बीच आंध्र प्रदेश के कलवाकुर्ती से चार बार विधायक भी रह चुके हैं.