ETV Bharat / state

'लाल किले में आंदोलनकारी कैसे घुसे, पीएम मोदी दें जवाब'

किसान आंदोलन को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लाल किले की घटना ने देश को शर्मसार किया है, लेकिन पीएम मोदी और शाह के साथ फोटो में दिखने वाला दीप सिद्धू कहां हैं. उसकी अब तक गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई. किसान आंदोलन को बदनाम करने षड्यंत्र रचा गया है.

cm baghel targeted pm modi
सीएम भूपेश बघेल
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 7:19 PM IST

Updated : Jan 31, 2021, 7:52 PM IST

रायपुर: दिल्ली में चल रहे है किसान आंदोलन पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि लाल किले की घटना ने देश को शर्मसार किया है. लेकिन यह घटना कैसे हुई, पुलिस कहां थी. दिल्ली में पुलिस केंद्र सरकार की है. किसान आंदोलन को बदनाम करने का षड्यंत्र हुआ है. पीएम मोदी और शाह के साथ फोटो में दिखने वाला दीप सिद्धू कहां हैं, उसे पकड़ा क्यों नहीं जा सका है ?

सीएम बघेल का पीएम मोदी पर निशाना

सीएम ने किसानों के साथ बातचीत का रास्ता खोलने को लेकर कहा कि जब भी सरकार के मंत्री ने किसानों को बुलाया है, प्रतिनिधि मंडल ने जाकर बात की है. किसानों की तरफ से कोई गतिरोध नहीं है, उनकी एक सूत्रीय मांग है कि कृषि बिल वापस लिया जाए. उनके आंदोलन को 2 महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है. बावजूद इसके केंद्र सरकार अपनी जिद पर अड़ी हुई है. किसानों को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, उन्हें आतंकवादी बताया जा रहा है. किसानों को खालिस्तानी समर्थक बताया जा रहा है. लाल किले वाली घटना ने पूरे देश को शर्मसार किया है.

पढ़ें-बस्तर के लोगों का सरकार पर जगा विश्वास- सीएम बघेल

किसानों के जज्बे को सलाम

सीएम बघेल ने कहा जहां 24 घंटे जवान रहते हैं, सेना रहती हैं, उस जगह वह आदमी कैसे घुसा. करीब 2 घंटे तक वहीं रहा, अभी तक इसकी जानकारी सरकार नहीं जुटा सकी है. आंदोलन को बदनाम करने के लिए षड्यंत्र रचा जा रहा है. किसान अपनी मांग पर डटे हुए हैं, उनके जज्बे को सलाम करता हूं.

रायपुर: दिल्ली में चल रहे है किसान आंदोलन पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि लाल किले की घटना ने देश को शर्मसार किया है. लेकिन यह घटना कैसे हुई, पुलिस कहां थी. दिल्ली में पुलिस केंद्र सरकार की है. किसान आंदोलन को बदनाम करने का षड्यंत्र हुआ है. पीएम मोदी और शाह के साथ फोटो में दिखने वाला दीप सिद्धू कहां हैं, उसे पकड़ा क्यों नहीं जा सका है ?

सीएम बघेल का पीएम मोदी पर निशाना

सीएम ने किसानों के साथ बातचीत का रास्ता खोलने को लेकर कहा कि जब भी सरकार के मंत्री ने किसानों को बुलाया है, प्रतिनिधि मंडल ने जाकर बात की है. किसानों की तरफ से कोई गतिरोध नहीं है, उनकी एक सूत्रीय मांग है कि कृषि बिल वापस लिया जाए. उनके आंदोलन को 2 महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है. बावजूद इसके केंद्र सरकार अपनी जिद पर अड़ी हुई है. किसानों को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, उन्हें आतंकवादी बताया जा रहा है. किसानों को खालिस्तानी समर्थक बताया जा रहा है. लाल किले वाली घटना ने पूरे देश को शर्मसार किया है.

पढ़ें-बस्तर के लोगों का सरकार पर जगा विश्वास- सीएम बघेल

किसानों के जज्बे को सलाम

सीएम बघेल ने कहा जहां 24 घंटे जवान रहते हैं, सेना रहती हैं, उस जगह वह आदमी कैसे घुसा. करीब 2 घंटे तक वहीं रहा, अभी तक इसकी जानकारी सरकार नहीं जुटा सकी है. आंदोलन को बदनाम करने के लिए षड्यंत्र रचा जा रहा है. किसान अपनी मांग पर डटे हुए हैं, उनके जज्बे को सलाम करता हूं.

Last Updated : Jan 31, 2021, 7:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.