ETV Bharat / state

CM Baghel target bjp on Twitter : ईडी की कार्रवाई पर सीएम भूपेश भड़के, सोशल मीडिया पर बीजेपी को बनाया निशाना,रमन का पलटवार

छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई के बाद कांग्रेस ने इसे भाजपा की साजिश करार दिया है. भाजपा पर सीएम भूपेश बघेल ने हमला करते हुए कहा है कि कांग्रेस महाधिवेशन से पहले ईडी की कार्रवाई कहीं ना कहीं इस अधिवेशन को फेल करने की साजिश है.जिस पर विरोधी कामयाब नहीं हो सकेंगे. सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर ईडी की कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला है.

CM Baghel target bjp on Twitter
ईडी की कार्रवाई पर सीएम भूपेश भड़के
author img

By

Published : Feb 20, 2023, 5:31 PM IST

Updated : Feb 20, 2023, 5:54 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में सोमवार सुबह कांग्रेस नेताओं के घर ईडी के छापे पड़े. इन छापों के बाद कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन कर रही है. रायपुर में ईडी जिन कांग्रेस नेताओं के घर पर पहुंचे उनके घरों के बाहर कांग्रेस नेता अपने समर्थकों के साथ डट गए और विरोध प्रदर्शन करना शुरु किया.इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस नेताओं ने ईडी की कार्रवाई को सीधा सीधा बदले की राजनीति कहा. कांग्रेस नेताओं की माने तो ईडी ने जानबूझकर कांग्रेस नेताओं को टारगेट किया है.क्योंकि इन नेताओं को राष्ट्रीय महाधिवेशन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा पर निकाली भड़ास : वहीं ईडी के कार्रवाई के बाद सीएम भूपेश बघेल आक्रामक नजर आ रहे हैं. उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकारी एजेंसियों को कठपुतली के जैसे नचाने वाले ये सुन ले कि ये महाधिवेशन जबरदस्त तरीके से सफल होगा.चाहे कोई कितनी भी ताकत लगा ले.

  • अपने हाथों से सरकारी एजेंसियों को 'कठपुतली' बनाकर नचा रहे लोग सुन लें..
    यह महाधिवेशन ज़बर्दस्त तरीके से सफल होगा। जितना ज़ोर जिसको लगाना है लगा ले।#भाजपा_की_बौखलाहट pic.twitter.com/PJyJZTrUfV

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपने हाथों से सरकारी एजेंसियों को 'कठपुतली' बनाकर नचा रहे लोग सुन लें.. यह महाधिवेशन जबरदस्त तरीके से सफल होगा. जितना जोर जिसको लगाना है लगा ले.

झीरम जैसे जघन्य कांड और नान जैसे महाघोटाले की जांच के लिए जब भी हम कदम उठाते हैं, भाजपा के लोग PILलगा देते हैं. क्या डर है

  • झीरम जैसे जघन्य कांड और नान जैसे महाघोटाले की जाँच के लिए जब भी हम कदम उठाते हैं, भाजपा के लोग PIL लगा देते हैं। क्या डर है? #भाजपा_की_बौखलाहट pic.twitter.com/3DhatQJtV0

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ED चार साल से नान घोटाला की जांच क्यों नहीं कर रही है?

बीजेपी कमीशनखोरी की दुकान है. 6000 करोड़ के घोटाले की जांच के लिए ED के डायरेक्टर को, गृह मंत्री को पत्र लिखा.उसकी जांच क्यों नहीं करते.

  • 15 साल तक छत्तीसगढ़ में भाजपा की कमीशनखोरी की दुकान चलती रही। अब उस पर ताला पड़ गया है।
    6000 करोड़ के घोटाले की जाँच के लिए ED के डायरेक्टर को, गृह मंत्री को पत्र लिखा। उसकी जाँच क्यों नहीं करते? #भाजपा_की_बौखलाहट pic.twitter.com/OWhHRPYS8M

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम भूपेश ने इस दौरान कहा कि हम गोरों से नहीं डरे, तो इन चोरों से क्या डरेंगे?

सीएम भूपेश ने कहा कि ''भारत जोड़ो यात्रा' की सफलता से भाजपा की नींद उड़ी हुई है. अब महाधिवेशन का डर उन्हें सता रहा है. इसलिए छापेमारी शुरू हुई है.''

  • 'भारत जोड़ो यात्रा' की सफलता से भाजपा की नींद उड़ी हुई है, अब महाधिवेशन का डर उन्हें सता रहा है। इसलिए छापेमारी शुरू हुई है।#भाजपा_की_बौखलाहट pic.twitter.com/qRPExrhN2X

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये लोग डरे हुए हैं.एक अडाणी इन सब पर भारी है

चुनाव परिणाम आया छापा पड़ा, मैं असम गया छापा पड़ा, मैं यूपी गया छापा पड़ा, मैं हिमाचल गया छापा पड़ा, महाधिवेशन होने जा रहा है छापा पड़ रहा है.

  • चुनाव परिणाम आया- छापा पड़ा
    मैं असम गया- छापा पड़ा
    मैं यूपी गया- छापा पड़ा
    मैं हिमाचल गया- छापा पड़ा

    महाधिवेशन होने जा रहा है- छापा पड़ रहा है #भाजपा_की_बौखलाहट pic.twitter.com/uLHtyAquF6

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रमन सिंह ने सीएम बघेल पर ट्वीट कर बोला हमला: ईडी छापे को लेकर ट्विटर पर सियासत गर्माई. सीएम भूपेश ने हमला बोला तो पूर्व सीएम रमन सिंह ने बीजेपी की तरफ से ट्वीट कर जवाब दिया. रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि दाऊ की "कैश ऑन डिलिवरी" की सेवाओं के बाद कांग्रेस महाअधिवेशन के नाम पर "कैश पिक-अप" सेवा चल रही है। जब-जब भूपेश की चोरी पकड़ी जाती है कांग्रेस विलाप शुरू हो जाता है, आखिर छत्तीसगढ़ महतारी के संसाधनों को लूटकर कब तक "10 जनपथ" की तिजोरी भरोगे. जवाब दो भूपेश बघेल.

  • दाऊ @bhupeshbaghel की "कैश ऑन डिलिवरी" की सेवाओं के बाद कांग्रेस महाअधिवेशन के नाम पर "कैश पिक-अप" सेवा चल रही है।

    जब-जब भूपेश की चोरी पकड़ी जाती है कांग्रेस विलाप शुरू हो जाता है, आखिर छ:ग महतारी के संसाधनों को लूटकर कब तक "10 जनपथ" की तिजोरी भरोगे #जवाब_दो_भूपेश pic.twitter.com/c1xJF5zaxW

    — Dr Raman Singh (@drramansingh) February 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रायपुर : छत्तीसगढ़ में सोमवार सुबह कांग्रेस नेताओं के घर ईडी के छापे पड़े. इन छापों के बाद कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन कर रही है. रायपुर में ईडी जिन कांग्रेस नेताओं के घर पर पहुंचे उनके घरों के बाहर कांग्रेस नेता अपने समर्थकों के साथ डट गए और विरोध प्रदर्शन करना शुरु किया.इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस नेताओं ने ईडी की कार्रवाई को सीधा सीधा बदले की राजनीति कहा. कांग्रेस नेताओं की माने तो ईडी ने जानबूझकर कांग्रेस नेताओं को टारगेट किया है.क्योंकि इन नेताओं को राष्ट्रीय महाधिवेशन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा पर निकाली भड़ास : वहीं ईडी के कार्रवाई के बाद सीएम भूपेश बघेल आक्रामक नजर आ रहे हैं. उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकारी एजेंसियों को कठपुतली के जैसे नचाने वाले ये सुन ले कि ये महाधिवेशन जबरदस्त तरीके से सफल होगा.चाहे कोई कितनी भी ताकत लगा ले.

  • अपने हाथों से सरकारी एजेंसियों को 'कठपुतली' बनाकर नचा रहे लोग सुन लें..
    यह महाधिवेशन ज़बर्दस्त तरीके से सफल होगा। जितना ज़ोर जिसको लगाना है लगा ले।#भाजपा_की_बौखलाहट pic.twitter.com/PJyJZTrUfV

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपने हाथों से सरकारी एजेंसियों को 'कठपुतली' बनाकर नचा रहे लोग सुन लें.. यह महाधिवेशन जबरदस्त तरीके से सफल होगा. जितना जोर जिसको लगाना है लगा ले.

झीरम जैसे जघन्य कांड और नान जैसे महाघोटाले की जांच के लिए जब भी हम कदम उठाते हैं, भाजपा के लोग PILलगा देते हैं. क्या डर है

  • झीरम जैसे जघन्य कांड और नान जैसे महाघोटाले की जाँच के लिए जब भी हम कदम उठाते हैं, भाजपा के लोग PIL लगा देते हैं। क्या डर है? #भाजपा_की_बौखलाहट pic.twitter.com/3DhatQJtV0

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ED चार साल से नान घोटाला की जांच क्यों नहीं कर रही है?

बीजेपी कमीशनखोरी की दुकान है. 6000 करोड़ के घोटाले की जांच के लिए ED के डायरेक्टर को, गृह मंत्री को पत्र लिखा.उसकी जांच क्यों नहीं करते.

  • 15 साल तक छत्तीसगढ़ में भाजपा की कमीशनखोरी की दुकान चलती रही। अब उस पर ताला पड़ गया है।
    6000 करोड़ के घोटाले की जाँच के लिए ED के डायरेक्टर को, गृह मंत्री को पत्र लिखा। उसकी जाँच क्यों नहीं करते? #भाजपा_की_बौखलाहट pic.twitter.com/OWhHRPYS8M

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम भूपेश ने इस दौरान कहा कि हम गोरों से नहीं डरे, तो इन चोरों से क्या डरेंगे?

सीएम भूपेश ने कहा कि ''भारत जोड़ो यात्रा' की सफलता से भाजपा की नींद उड़ी हुई है. अब महाधिवेशन का डर उन्हें सता रहा है. इसलिए छापेमारी शुरू हुई है.''

  • 'भारत जोड़ो यात्रा' की सफलता से भाजपा की नींद उड़ी हुई है, अब महाधिवेशन का डर उन्हें सता रहा है। इसलिए छापेमारी शुरू हुई है।#भाजपा_की_बौखलाहट pic.twitter.com/qRPExrhN2X

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये लोग डरे हुए हैं.एक अडाणी इन सब पर भारी है

चुनाव परिणाम आया छापा पड़ा, मैं असम गया छापा पड़ा, मैं यूपी गया छापा पड़ा, मैं हिमाचल गया छापा पड़ा, महाधिवेशन होने जा रहा है छापा पड़ रहा है.

  • चुनाव परिणाम आया- छापा पड़ा
    मैं असम गया- छापा पड़ा
    मैं यूपी गया- छापा पड़ा
    मैं हिमाचल गया- छापा पड़ा

    महाधिवेशन होने जा रहा है- छापा पड़ रहा है #भाजपा_की_बौखलाहट pic.twitter.com/uLHtyAquF6

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रमन सिंह ने सीएम बघेल पर ट्वीट कर बोला हमला: ईडी छापे को लेकर ट्विटर पर सियासत गर्माई. सीएम भूपेश ने हमला बोला तो पूर्व सीएम रमन सिंह ने बीजेपी की तरफ से ट्वीट कर जवाब दिया. रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि दाऊ की "कैश ऑन डिलिवरी" की सेवाओं के बाद कांग्रेस महाअधिवेशन के नाम पर "कैश पिक-अप" सेवा चल रही है। जब-जब भूपेश की चोरी पकड़ी जाती है कांग्रेस विलाप शुरू हो जाता है, आखिर छत्तीसगढ़ महतारी के संसाधनों को लूटकर कब तक "10 जनपथ" की तिजोरी भरोगे. जवाब दो भूपेश बघेल.

  • दाऊ @bhupeshbaghel की "कैश ऑन डिलिवरी" की सेवाओं के बाद कांग्रेस महाअधिवेशन के नाम पर "कैश पिक-अप" सेवा चल रही है।

    जब-जब भूपेश की चोरी पकड़ी जाती है कांग्रेस विलाप शुरू हो जाता है, आखिर छ:ग महतारी के संसाधनों को लूटकर कब तक "10 जनपथ" की तिजोरी भरोगे #जवाब_दो_भूपेश pic.twitter.com/c1xJF5zaxW

    — Dr Raman Singh (@drramansingh) February 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Last Updated : Feb 20, 2023, 5:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.