ETV Bharat / state

कमलनाथ के बाद सीएम भूपेश बघेल का बयान, 2024 लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी बनें पीएम उम्मीदवार - मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना

दिल्ली दौरे पर सीएम भूपेश बघेल ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ा बयान दिया है CM Baghel supports Rahul Gandhi PM candidature. सीएम भूपेश बघेल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव 2024 में पीएम उम्मीदवार बनना चाहिए Delhi visit of CM Bhupesh Baghel . इसके अलावा सीएम बघेल ने ईडी की छत्तीसगढ़ में कार्रवाई को लेकर मोदी सरकार पर जबरदस्त हमला बोला CM Bhupesh Baghel met PM Narendra Modi है.

CM Baghel supports Rahul Gandhi
लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी बनें पीएम उम्मीदवार
author img

By

Published : Dec 31, 2022, 7:55 PM IST

Updated : Jan 1, 2023, 6:33 AM IST

राहुल गांधी के समर्थन में सीएम बघेल का बयान

नई दिल्ली/रायपुर: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस में एक बार फिर तैयारियों का दौर शुरू हो गया CM Bhupesh Baghel met PM Narendra Modi. मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ शुक्रवार को बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव 2024 में पीएम पद का चेहरा बनना चाहिए. अब इस बयान के बाद के छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को कामयाब बताते हुए बड़ा बयान दिया और कहा कि राहुल गांधी को 2024 लोकसभा चुनाव में पीएम पद का उम्मीदवार बनना चाहिए CM Baghel supports Rahul Gandhi PM candidature.

राहुल गांधी को पीएम कैंडिडेट के तौर पर लाना चाहिए: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि ''राहुल गांधी बहुत मेहनत कर रहे हैं. उनके प्रति लोगों के दृष्टिकोण में जमीन आसमान का फर्क आया है. बच्चे,बूढ़े, पत्रकार, साहित्यकार समेत सभी वर्ग के लोग राहुल गांधी से मिल रहे हैं और उनसे प्रभावित हो रहे हैं. राहुल गांधी की एक अलग छवि बना दी गई लेकिन उनकी यात्रा से सच सामने आया है. वे बहुत दृढ़ संकल्पित हैं.'' भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि ''पूरे विपक्ष की तरफ से मैं अधिकृत नहीं हूं, लेकिन एक कांग्रेस कार्यकर्ता के तौर पर यह कहना चाहता हूं कि राहुल गांधी को 2024 में पीएम कैंडिडेट के रूप में लाना चाहिए और उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ना चाहिए.''

रायपुर में सीएम ने दिया बयान

राहुल की सुरक्षा को गंभीरता से लेना चाहिए: राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि ''राहुल गांधी को जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त है. उस परिवार से दो लोगों इंदिरा जी और राजीव जी की हत्या हो चुकी है. ऐसे समय में उस परिवार को सुरक्षा देना सरकार की जिम्मेदारी है. जिस तरह जनरल सेक्रेटरी ऑर्गनाइजेशन ने पत्र लिखा है, वह बहुत गंभीर है. सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए, राजनीतिक चश्मे से नहीं देखना चाहिए.''

पीएम मोदी से चर्चा सकारात्मक रही: CM Bhupesh Baghel met PM Narendra Modi सीएम बघेल ने कहा कि ''पिछले समय अगस्त में मेरी प्रधानमंत्री जी से मुलाकात हुई थी तो उन्होंने केंद्र की योजनाओं की जानकारी मांगी थी. मैंने उन्हें अबतक केंद्रीय योजनाओं में हुई प्रोग्रेस की जानकारी दी. हमने कोदो कुटकी का समर्थन मूल्य घोषित किया है. पिछले साल करीब 52 हजार क्विंटल खरीदी किया है. देश का सबसे बड़ा मिलेट्स प्लांट हमारे छत्तीसगढ़ में 2-3 महीने पहले शुरू किया है. इसके बारे में भी मैंने प्रधानमंत्री को जानकारी दिया है. नक्सल प्रभावित इलाकों और छत्तीसगढ़ सरकार की स्कीम पर भी चर्चा हुई. ग्रामीण सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं. इसकी वजह से नक्सली बैकफुट पर जा रहे हैं.''

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात

पुरानी पेंशन योजना पर केंद्र से जारी है पत्राचार: वहीं पत्रकारों से बातचीत में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ''पुरानी पेंशन स्कीम के मामले को हमने नीति आयोग की बैठक में उठाया, कई बार भारत सरकार से पत्राचार किया, वित्त मंत्री की बैठक में भी यह मामला उठाया था. वहां से निगेटिव रिस्पॉंस आया कि पैसे नहीं दिए जा सकते, जबकि 17 हजार करोड़ की राशि है. हमने शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में रास्ता निकाल लिया है, इसलिए इस मामले में बात करने का कोई औचित्य नहीं था.''भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि ''प्रधानमंत्री सकारात्मक दिखे. मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में इसका रिजल्ट दिखाई देगा.''

ईडी पर लगाए गंभीर आरोप: छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि ''अगर आप सही हैं, आपके पास सही तथ्य हैं तो कार्रवाई करें, मारपीट न करें. थर्ड डिग्री का उपयोग गलत है. ईडी के माध्यम से आप लोगों को परेशान कर रहे हैं.''

छत्तीसगढ़ में ट्रेनों को न किया जाए रद्द: सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ''हमारे यहां कोल परिवहन की वजह से यात्री ट्रेनें कई महीनें से बंद की गईं 30-35 ट्रेनें रद्द हुईं. अभी तो ठीक है, ट्रेन चल रही है. मैंने प्रधानमंत्री जी से आग्रह किया है कि भविष्य में ऐसा न हो. गरीब, मध्यम श्रेणी के लोगों के लिए ट्रेन सबसे सुगम और सस्ता यात्रा का साधन है, इसलिए वह बंद नहीं होनी चाहिए. हमारे यहां बहुत सारे कोयला आधारित उद्योग हैं. इन उद्योगों को एसईसीएल पिछले कई महीनों से कोयला उपलब्ध नहीं करा रहा है. इससे उत्पादन प्रभावित हो रहा है. उन उद्योगों को कोयला दिया जाए.''

छत्तीसगढ़ की योजनाओं का सीएम ने किया बखान: पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं का बखान भी किया. सीएम बघेल ने कहा कि '' छत्तीसगढ़ में हमने चुनाव के समय ही नारा दिया था. छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा,गरवा, घुरवा और बाड़ी. इसके तहत हम लगातार काम कर रहे हैं. लगभग 13 हजार नाला को हम रिचार्ज कर चुके हैं. जिन नालों को रिचार्ज किया गया है, वहां 7 सेमी से लेकर 30 सेमी तक वॉटर रिचार्ज हुआ है. बेमेतरा के अधिकारियों ने बताया कि 7 मीटर तक वॉटर लेवल बढ़ा है. दस हजार गौठान बन चुके हैं. इनमें 4 हजार गौठान स्वावलंबी हो चुके हैं. इन चार हजार गौठानों को हम गोबर खरीदी के लिए पैसा नहीं दे रहे हैं. ये गौठान खुद के पैसे से गोबर खरीद रहे हैं. महात्मा गांधी के स्वराज की दिशा में यह एक मजबूत कदम है.''

छत्तीसगढ़ में नहीं है महंगाई और बेरोजगारी का असर: Delhi visit of CM Bhupesh Baghel अपने 4 साल के कार्यकाल की उपलब्धि पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ''पहली बात तो यह है कि देश में महंगाई, बेरोजगारी है लेकिन छत्तीसगढ़ के लोगों की आय में वृद्धि हुई है चाहे वह मजदूर हो, किसान हो या आदिवासी हो. छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था में उछाल आया है. दूसरा हमने शिक्षा के क्षेत्र में हमने कई कदम उठाए हैं, जिसका लाभ बच्चे भी ले रहे हैं और नौजवान भी ले रहे हैं. तीसरा हमने स्वास्थ्य के क्षेत्र में हाट बाजार क्लीनिक, मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना का लाखों लोग लाभ ले रहे हैं. चौथा छत्तीसगढ़ की प्राचीन संस्कृति को सहेजने और विश्व पटल पर लाने का काम हमारी सरकार ने किया है.''

ये भी पढ़ें: कांग्रेस सरकार का बीजेपी पर पलटवार, ईडी के जवाब में EOW को मैदान में उतारा !

आरक्षण विधेयक में देरी पर राज्यपाल को घेरा: छत्तीसगढ़ में आरक्षण संशोधन विधेयक पर राज्यपाल ने अबतक हस्ताक्षर नहीं किए हैं. सीएम बघेल ने कहा कि ''यह मामला राज्य सरकार का नहीं है. यह विधानसभा का मामला है. विधानसभा में बिल पारित हुआ और राजभवन भेजा गया. हमारे यहां नई भर्तियां रूकी हुई है. यह राजभवन की हठधर्मिता है. राज्यपाल ने जवाब मांगा तो हमने जवाब दे दिया लेकिन उनको संतुष्ट होना ही नहीं है. भारतीय जनता पार्टी भी आरक्षण के खिलाफ है. भाजपा भले ही कह रही है कि हम आरक्षण के साथ हैं लेकिन सभी सार्वजनिक उपक्रम बेचते जा रहे हैं ताकि लोगों को आरक्षण का लाभ न मिले.''

राहुल गांधी के समर्थन में सीएम बघेल का बयान

नई दिल्ली/रायपुर: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस में एक बार फिर तैयारियों का दौर शुरू हो गया CM Bhupesh Baghel met PM Narendra Modi. मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ शुक्रवार को बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव 2024 में पीएम पद का चेहरा बनना चाहिए. अब इस बयान के बाद के छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को कामयाब बताते हुए बड़ा बयान दिया और कहा कि राहुल गांधी को 2024 लोकसभा चुनाव में पीएम पद का उम्मीदवार बनना चाहिए CM Baghel supports Rahul Gandhi PM candidature.

राहुल गांधी को पीएम कैंडिडेट के तौर पर लाना चाहिए: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि ''राहुल गांधी बहुत मेहनत कर रहे हैं. उनके प्रति लोगों के दृष्टिकोण में जमीन आसमान का फर्क आया है. बच्चे,बूढ़े, पत्रकार, साहित्यकार समेत सभी वर्ग के लोग राहुल गांधी से मिल रहे हैं और उनसे प्रभावित हो रहे हैं. राहुल गांधी की एक अलग छवि बना दी गई लेकिन उनकी यात्रा से सच सामने आया है. वे बहुत दृढ़ संकल्पित हैं.'' भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि ''पूरे विपक्ष की तरफ से मैं अधिकृत नहीं हूं, लेकिन एक कांग्रेस कार्यकर्ता के तौर पर यह कहना चाहता हूं कि राहुल गांधी को 2024 में पीएम कैंडिडेट के रूप में लाना चाहिए और उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ना चाहिए.''

रायपुर में सीएम ने दिया बयान

राहुल की सुरक्षा को गंभीरता से लेना चाहिए: राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि ''राहुल गांधी को जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त है. उस परिवार से दो लोगों इंदिरा जी और राजीव जी की हत्या हो चुकी है. ऐसे समय में उस परिवार को सुरक्षा देना सरकार की जिम्मेदारी है. जिस तरह जनरल सेक्रेटरी ऑर्गनाइजेशन ने पत्र लिखा है, वह बहुत गंभीर है. सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए, राजनीतिक चश्मे से नहीं देखना चाहिए.''

पीएम मोदी से चर्चा सकारात्मक रही: CM Bhupesh Baghel met PM Narendra Modi सीएम बघेल ने कहा कि ''पिछले समय अगस्त में मेरी प्रधानमंत्री जी से मुलाकात हुई थी तो उन्होंने केंद्र की योजनाओं की जानकारी मांगी थी. मैंने उन्हें अबतक केंद्रीय योजनाओं में हुई प्रोग्रेस की जानकारी दी. हमने कोदो कुटकी का समर्थन मूल्य घोषित किया है. पिछले साल करीब 52 हजार क्विंटल खरीदी किया है. देश का सबसे बड़ा मिलेट्स प्लांट हमारे छत्तीसगढ़ में 2-3 महीने पहले शुरू किया है. इसके बारे में भी मैंने प्रधानमंत्री को जानकारी दिया है. नक्सल प्रभावित इलाकों और छत्तीसगढ़ सरकार की स्कीम पर भी चर्चा हुई. ग्रामीण सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं. इसकी वजह से नक्सली बैकफुट पर जा रहे हैं.''

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात

पुरानी पेंशन योजना पर केंद्र से जारी है पत्राचार: वहीं पत्रकारों से बातचीत में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ''पुरानी पेंशन स्कीम के मामले को हमने नीति आयोग की बैठक में उठाया, कई बार भारत सरकार से पत्राचार किया, वित्त मंत्री की बैठक में भी यह मामला उठाया था. वहां से निगेटिव रिस्पॉंस आया कि पैसे नहीं दिए जा सकते, जबकि 17 हजार करोड़ की राशि है. हमने शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में रास्ता निकाल लिया है, इसलिए इस मामले में बात करने का कोई औचित्य नहीं था.''भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि ''प्रधानमंत्री सकारात्मक दिखे. मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में इसका रिजल्ट दिखाई देगा.''

ईडी पर लगाए गंभीर आरोप: छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि ''अगर आप सही हैं, आपके पास सही तथ्य हैं तो कार्रवाई करें, मारपीट न करें. थर्ड डिग्री का उपयोग गलत है. ईडी के माध्यम से आप लोगों को परेशान कर रहे हैं.''

छत्तीसगढ़ में ट्रेनों को न किया जाए रद्द: सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ''हमारे यहां कोल परिवहन की वजह से यात्री ट्रेनें कई महीनें से बंद की गईं 30-35 ट्रेनें रद्द हुईं. अभी तो ठीक है, ट्रेन चल रही है. मैंने प्रधानमंत्री जी से आग्रह किया है कि भविष्य में ऐसा न हो. गरीब, मध्यम श्रेणी के लोगों के लिए ट्रेन सबसे सुगम और सस्ता यात्रा का साधन है, इसलिए वह बंद नहीं होनी चाहिए. हमारे यहां बहुत सारे कोयला आधारित उद्योग हैं. इन उद्योगों को एसईसीएल पिछले कई महीनों से कोयला उपलब्ध नहीं करा रहा है. इससे उत्पादन प्रभावित हो रहा है. उन उद्योगों को कोयला दिया जाए.''

छत्तीसगढ़ की योजनाओं का सीएम ने किया बखान: पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं का बखान भी किया. सीएम बघेल ने कहा कि '' छत्तीसगढ़ में हमने चुनाव के समय ही नारा दिया था. छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा,गरवा, घुरवा और बाड़ी. इसके तहत हम लगातार काम कर रहे हैं. लगभग 13 हजार नाला को हम रिचार्ज कर चुके हैं. जिन नालों को रिचार्ज किया गया है, वहां 7 सेमी से लेकर 30 सेमी तक वॉटर रिचार्ज हुआ है. बेमेतरा के अधिकारियों ने बताया कि 7 मीटर तक वॉटर लेवल बढ़ा है. दस हजार गौठान बन चुके हैं. इनमें 4 हजार गौठान स्वावलंबी हो चुके हैं. इन चार हजार गौठानों को हम गोबर खरीदी के लिए पैसा नहीं दे रहे हैं. ये गौठान खुद के पैसे से गोबर खरीद रहे हैं. महात्मा गांधी के स्वराज की दिशा में यह एक मजबूत कदम है.''

छत्तीसगढ़ में नहीं है महंगाई और बेरोजगारी का असर: Delhi visit of CM Bhupesh Baghel अपने 4 साल के कार्यकाल की उपलब्धि पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ''पहली बात तो यह है कि देश में महंगाई, बेरोजगारी है लेकिन छत्तीसगढ़ के लोगों की आय में वृद्धि हुई है चाहे वह मजदूर हो, किसान हो या आदिवासी हो. छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था में उछाल आया है. दूसरा हमने शिक्षा के क्षेत्र में हमने कई कदम उठाए हैं, जिसका लाभ बच्चे भी ले रहे हैं और नौजवान भी ले रहे हैं. तीसरा हमने स्वास्थ्य के क्षेत्र में हाट बाजार क्लीनिक, मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना का लाखों लोग लाभ ले रहे हैं. चौथा छत्तीसगढ़ की प्राचीन संस्कृति को सहेजने और विश्व पटल पर लाने का काम हमारी सरकार ने किया है.''

ये भी पढ़ें: कांग्रेस सरकार का बीजेपी पर पलटवार, ईडी के जवाब में EOW को मैदान में उतारा !

आरक्षण विधेयक में देरी पर राज्यपाल को घेरा: छत्तीसगढ़ में आरक्षण संशोधन विधेयक पर राज्यपाल ने अबतक हस्ताक्षर नहीं किए हैं. सीएम बघेल ने कहा कि ''यह मामला राज्य सरकार का नहीं है. यह विधानसभा का मामला है. विधानसभा में बिल पारित हुआ और राजभवन भेजा गया. हमारे यहां नई भर्तियां रूकी हुई है. यह राजभवन की हठधर्मिता है. राज्यपाल ने जवाब मांगा तो हमने जवाब दे दिया लेकिन उनको संतुष्ट होना ही नहीं है. भारतीय जनता पार्टी भी आरक्षण के खिलाफ है. भाजपा भले ही कह रही है कि हम आरक्षण के साथ हैं लेकिन सभी सार्वजनिक उपक्रम बेचते जा रहे हैं ताकि लोगों को आरक्षण का लाभ न मिले.''

Last Updated : Jan 1, 2023, 6:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.