आरएसएस और भाजपा के पास धर्मांतरण और सांप्रदायिकता दो ही हथियार: CM भूपेश बघेल - धर्मांतरण
CM Baghel statement on Mohan Bhagwat राजनांदगांव जिले दौरे से लौटने के बाद सीएम बघेल ने मोहन भागवत के दौरे पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने निशाना साधते हुए धर्मांतरण और सांप्रदायिकता को ही आरएसएस और भाजपा के दो हथियार बताया है.
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव जिले में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के बाद रविवार को रायपुर हेलीपेड पहुंचे. उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए अपने दौरे का अपना अनुभव साझा किया. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर बयान (CM Baghel statement on Mohan Bhagwat visit) दिया. उन्होंने कहा कि "भारतीय जनता पार्टी के पास कोई विषय नहीं है. जब भी मोहन भागवत आते हैं, हिंदुत्व और धर्मांतरण जैसे मुद्दे उठने लगते हैं." इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर निशाना साधा है. CM Baghel statement on Mohan Bhagwat
"भाजपा को अभी तक कोई फायदा नहीं": आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "भाजपा को अभी तक तो कोई फायदा नहीं हुआ है. पिछले समय आए थे मोहन भागवत जी, हमने आग्रह किया था कि कौशल्या माता मंदिर का दर्शन करने जाइए और हमारे आग्रह को स्वीकार करके वह गए भी, अच्छा लगा."
यह भी पढ़ें: RSS प्रमुख मोहन भागवत का छत्तीसगढ़ दौरा, जानिए राजनीतिक मायने
भाजपा के पास कोई विषय नहीं: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "जब भी मोहन भागवत आते हैं, हिंदुत्व और धर्मांतरण जैसे मुद्दे उठने लगते हैं." मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "भारतीय जनता पार्टी के पास कोई विषय नहीं है. ना किसान का मुद्दा है, ना मजदूरों का है, ना आदिवासियों का है, ना विकास का मुद्दा है, ना मानव विकास के उनके पास मुद्दे हैं, ना ही भौतिक विकास का उनके पास कोई मुद्दा रह गया. तो एक धर्मांतरण और संप्रदायिकता दो ही हथियार (Conversion communalism are weapons of RSS BJP) आरएसएस या बीजेपी के पास हैं. इसके अलावा कुछ है ही नहीं."