ETV Bharat / state

पीएम मोदी ने कोरोना संकट पर मुख्यमंत्रियों से की चर्चा, सीएम बघेल भी हुए शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ राज्यों के मुख्यमंत्रियों और केंद्रशासित प्रदेशों के उप-राज्यपालों के साथ कोरोना वायरस के प्रसार को लेकर चर्चा की. वीडियो कांफ्रेंसिंग में सीएम भूपेश बघेल भी इस, चर्चा में शामिल हुए.

cm baghel joined Video conferencing on prevention of corona held by pm modi
चर्चा में शामिल हुए सीएम बघेल
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 5:30 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 6:40 PM IST

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्रियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग आयोजित की गई थी. वीडियो कांफ्रेंसिंग में छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए.

कोरोना संकट पर चर्चा

पीएम मोदी ने कहा, 'हमें इस बात का हमेशा ध्यान रखना है कि हम कोरोना को जितना रोक पाएंगे, उतना ही हमारी अर्थव्यवस्था खुलेगी, हमारे दफ्तर खुलेंगे, मार्केट खुलेंगे, ट्रांसपोर्ट के साधन खुलेंगे और उतने ही रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे.'

उन्होंने कहा कि अभी मास्क या फेस कवर के बिना बाहर निकलने के बारे में सोचना उचित नहीं है. दो गज की दूरी, हाथ धोने और सेनिटाइजर का उपयोग करने का अत्यधिक महत्व है. बाजार खुलने और बाहर निकलने के साथ, ये सावधानियां और भी महत्वपूर्ण हैं.

पढ़ें-मुख्यमंत्रियों से चर्चा में बोले पीएम- हम कोरोना को जितना रोकेंगे, उतनी ही खुलेगी हमारी अर्थव्यवस्था

पीएम ने कहा कि, 'जब भविष्य में कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई का विश्लेषण किया जाएगा, तो यह समय इस बात के लिए याद किया जाएगा कि हमने एक साथ कैसे काम किया और इसे संघवाद के उदाहरण के रूप में पेश किया जाएगा. अनलॉक एक के बाद 2 सप्ताह बीत चुके हैं, इस दौरान हमारा अनुभव भविष्य में हमारे लिए फायदेमंद हो सकता है. आज मुझे आपसे जमीनी हकीकत जानने को मिलेगी, आपके सुझावों से भविष्य की रणनीति का पता लगाने में मदद मिलेगी'.

मंत्री और अधिकारी भी रहे शामिल

प्रधानमंत्री से चर्चा में छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया, मुख्य सचिव आरपी मंडल, पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी और उप सचिव सौम्या चौरसिया भी शमिल हुए.

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्रियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग आयोजित की गई थी. वीडियो कांफ्रेंसिंग में छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए.

कोरोना संकट पर चर्चा

पीएम मोदी ने कहा, 'हमें इस बात का हमेशा ध्यान रखना है कि हम कोरोना को जितना रोक पाएंगे, उतना ही हमारी अर्थव्यवस्था खुलेगी, हमारे दफ्तर खुलेंगे, मार्केट खुलेंगे, ट्रांसपोर्ट के साधन खुलेंगे और उतने ही रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे.'

उन्होंने कहा कि अभी मास्क या फेस कवर के बिना बाहर निकलने के बारे में सोचना उचित नहीं है. दो गज की दूरी, हाथ धोने और सेनिटाइजर का उपयोग करने का अत्यधिक महत्व है. बाजार खुलने और बाहर निकलने के साथ, ये सावधानियां और भी महत्वपूर्ण हैं.

पढ़ें-मुख्यमंत्रियों से चर्चा में बोले पीएम- हम कोरोना को जितना रोकेंगे, उतनी ही खुलेगी हमारी अर्थव्यवस्था

पीएम ने कहा कि, 'जब भविष्य में कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई का विश्लेषण किया जाएगा, तो यह समय इस बात के लिए याद किया जाएगा कि हमने एक साथ कैसे काम किया और इसे संघवाद के उदाहरण के रूप में पेश किया जाएगा. अनलॉक एक के बाद 2 सप्ताह बीत चुके हैं, इस दौरान हमारा अनुभव भविष्य में हमारे लिए फायदेमंद हो सकता है. आज मुझे आपसे जमीनी हकीकत जानने को मिलेगी, आपके सुझावों से भविष्य की रणनीति का पता लगाने में मदद मिलेगी'.

मंत्री और अधिकारी भी रहे शामिल

प्रधानमंत्री से चर्चा में छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया, मुख्य सचिव आरपी मंडल, पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी और उप सचिव सौम्या चौरसिया भी शमिल हुए.

Last Updated : Jun 16, 2020, 6:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.