ETV Bharat / state

Karnataka election 2023 : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सीएम भूपेश को बड़ी जिम्मेदारी - सीएम भूपेश बघेल

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस ने सीएम भूपेश बघेल को स्टार कैंपेनर बनाया है. इसके अलावा कांग्रेस ने कई दिग्गज नेताओं की सूची जारी की है.जो कर्नाटक में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाएंगे.

Karnataka election 2023
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सीएम भूपेश को बड़ी जिम्मेदारी
author img

By

Published : Apr 19, 2023, 8:02 PM IST

रायपुर : कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को शामिल किया गया है.

सीएम भूपेश को बड़ी जिम्मेदारी : आपको बता दें कि कांग्रेस आलाकमान ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पर भरोसा जताया है. इससे पहले भूपेश को हिमाचल और यूपी के चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.जहां कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया था.

कांग्रेस के दिग्गज नेता शामिल : कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में 40 नेताओं को शामिल किया है. जिसमें डी के शिवकुमार, पूर्व सीएम सिद्धारमैया, कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन, इमरान प्रतापगढ़ी, कन्हैया कुमार, बीजेपी से कांग्रेस में आए पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार और शशि थरूर इसमें शामिल हैं.आपको बता दें कि कर्नाटक में फिलहाल बीजेपी की सरकार है. साल 2018 में हुए चुनाव में कर्नाटक में जनता दल और कांग्रेस की मिली जुली सरकार बनीं थी.

ये भी पढ़ें- आरक्षण संशोधन विधेयक को लेकर सीएम भूपेश ने पीएम मोदी को लिखा खत

कब है कर्नाटक में चुनाव : आपको बता दें कि कर्नाटक में एक चरण में 224 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा. 10 मई को वोटिंग और 13 मई को नतीजे आएंगे. कर्नाटक में 5.21 करोड़ मतदाता हैं. जिनमें पुरूष मतदाता 2.6 करोड़ और महिला मतदाताओं की संख्या 2.5 करोड़ है.कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 25 मार्च को 124 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी. कांग्रेस अब तक कुल 216 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है. अब उसे और 8 सीट पर उम्मीदवार घोषित करना बाकी रह गया है.

रायपुर : कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को शामिल किया गया है.

सीएम भूपेश को बड़ी जिम्मेदारी : आपको बता दें कि कांग्रेस आलाकमान ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पर भरोसा जताया है. इससे पहले भूपेश को हिमाचल और यूपी के चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.जहां कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया था.

कांग्रेस के दिग्गज नेता शामिल : कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में 40 नेताओं को शामिल किया है. जिसमें डी के शिवकुमार, पूर्व सीएम सिद्धारमैया, कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन, इमरान प्रतापगढ़ी, कन्हैया कुमार, बीजेपी से कांग्रेस में आए पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार और शशि थरूर इसमें शामिल हैं.आपको बता दें कि कर्नाटक में फिलहाल बीजेपी की सरकार है. साल 2018 में हुए चुनाव में कर्नाटक में जनता दल और कांग्रेस की मिली जुली सरकार बनीं थी.

ये भी पढ़ें- आरक्षण संशोधन विधेयक को लेकर सीएम भूपेश ने पीएम मोदी को लिखा खत

कब है कर्नाटक में चुनाव : आपको बता दें कि कर्नाटक में एक चरण में 224 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा. 10 मई को वोटिंग और 13 मई को नतीजे आएंगे. कर्नाटक में 5.21 करोड़ मतदाता हैं. जिनमें पुरूष मतदाता 2.6 करोड़ और महिला मतदाताओं की संख्या 2.5 करोड़ है.कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 25 मार्च को 124 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी. कांग्रेस अब तक कुल 216 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है. अब उसे और 8 सीट पर उम्मीदवार घोषित करना बाकी रह गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.