रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने औरंगाबाद-जालना रेल लाइन हादसे में हुए श्रमिकों की मौत पर गहरा शोक प्रकट किया है.
मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है. उन्होंने इस घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. बता दें कि इस रेल दुर्घटना में 16 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 3 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. ये सभी मजदूर औरंगाबाद की तरफ जा रहे थे. सुबह थकान के कारण ये मजदूर ट्रैक पर ही सो गए. ट्रेन ने एक किलोमीटर पहले से हॉर्न बजाना शुरू किया, लेकिन मजदूर इतने थके हुए थे कि उन्होंने हॉर्न की आवाज नहीं सुनी और इस दुर्घटना के शिकार हो गए.
घर वापसी पर भावुक हुए मजदूर, चूम ली धरती
रेल दुर्घटना पर जताया दुःख
घटनास्थल पर इन मृत मजदूरों के शरीर के अंग बिखरे पड़े थे, वहीं रास्ते के लिए रखा हुआ खाना भी ट्रैक पर पड़ा मिला. इस दर्दनाक घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित देशभर के अन्य मंत्रियों ने दुःख व्यक्त किया है.