रायपुरः बीजापुर के फरसेगढ़ कैंप में CAF जवानों के बीच हुए खूनी संघर्ष के लिए सीएम भूपेश बघेल ने चिंता जाहिर की है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं, जब जवान आपस में ही भिड़े हैं.
शनिवार को जवानों के बीच हुए आपसी लड़ाई के बाद एक जवान ने अपने दो साथी जवानों पर फायरिंग कर दी. घटना में 1 जवान की मौके पर मौत हो गई है वहीं दूसरा घायल है. गंभीर रुप से घायल आरोपी जवान दयाशंकर शुक्ला और मृत जवान रविरंजन कुमार का शव आधी रात को हेलीकॉप्टर से रायपुर लाया गया. वहीं दूसरे घायल जवान का इलाज बीजापुर में हो रहा है.