रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को प्रतिपक्ष के नेता धमरमलाल कौशिक, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक धरमजीत सिंह और मोहन मरकाम सहित अनेक विधायकों से फोन पर चर्चा की. चर्चा के दौरान सीएम बघेल ने उनके क्षेत्रों का हालचाल जाना और लॉक डाउन के दौरान प्रदेश में की गई व्यवस्थाओं और 14 अप्रैल के बाद की स्थिति पर उनके सुझाव लिए. मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण और रोकथाम के लिए प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान की गई व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की.
सीएम बघेल ने प्रतिपक्ष के नेता धरमलाल कौशिक और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह सहित विधायकों से फोन पर चर्चा में लॉक डाउन के दौरान उनके क्षेत्रों के हालचाल सहित गरीब और कमजोर तबकों के लिए किए गए राहत उपायों पर विचार-विमर्श किया. उन्होंने बताया कि सभी वर्गो के हितों का ख्याल रखा जा रहा है. राशन, दवाई, सहित सभी आवश्यक व्यवस्था को लॉक डाउन से मुक्त रखा गया है.
मुख्यमंत्री ने दुर्ग शहर के विधायक अरूण वोरा, भिलाई नगर के विधायक देवेन्द्र यादव, सिहावा की विधायक लक्ष्मी ध्रुव खुज्जी की विधायक छन्नी साहू, संजारी बालोद की विधायक संगीता सिन्हा, गुण्डरदेही के विधायक कुंवर सिंह निषाद, पंडारिया की विधायक ममता चंद्राकर, डोंगरगढ़ के विधायक भुवनेश्वर बघेल, डोंगरगांव के विधायक दलेश्वर साहू, मोहलामानपुर के विधायक इंद्रशाह मंडावी, भानुप्रतापपुर के विधायक मनोज सिंह मंडावी, नारायणपुर के विधायक चंदन कश्यप और चित्रकोट के विधायक राजमन बैंजाम से भी चर्चा की.
सीएम बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत विधायकों से की कोरोना पर चर्चा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह से कोरोना संक्रमण को लेकर रायशुमारी की है. उन्होंने कोरोना महामारी को लेकर मुख्यमंत्री ने प्रतिपक्ष के नेता, पूर्व मुख्यमंत्री सहित विधायकों से बात की है.
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को प्रतिपक्ष के नेता धमरमलाल कौशिक, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक धरमजीत सिंह और मोहन मरकाम सहित अनेक विधायकों से फोन पर चर्चा की. चर्चा के दौरान सीएम बघेल ने उनके क्षेत्रों का हालचाल जाना और लॉक डाउन के दौरान प्रदेश में की गई व्यवस्थाओं और 14 अप्रैल के बाद की स्थिति पर उनके सुझाव लिए. मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण और रोकथाम के लिए प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान की गई व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की.
सीएम बघेल ने प्रतिपक्ष के नेता धरमलाल कौशिक और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह सहित विधायकों से फोन पर चर्चा में लॉक डाउन के दौरान उनके क्षेत्रों के हालचाल सहित गरीब और कमजोर तबकों के लिए किए गए राहत उपायों पर विचार-विमर्श किया. उन्होंने बताया कि सभी वर्गो के हितों का ख्याल रखा जा रहा है. राशन, दवाई, सहित सभी आवश्यक व्यवस्था को लॉक डाउन से मुक्त रखा गया है.
मुख्यमंत्री ने दुर्ग शहर के विधायक अरूण वोरा, भिलाई नगर के विधायक देवेन्द्र यादव, सिहावा की विधायक लक्ष्मी ध्रुव खुज्जी की विधायक छन्नी साहू, संजारी बालोद की विधायक संगीता सिन्हा, गुण्डरदेही के विधायक कुंवर सिंह निषाद, पंडारिया की विधायक ममता चंद्राकर, डोंगरगढ़ के विधायक भुवनेश्वर बघेल, डोंगरगांव के विधायक दलेश्वर साहू, मोहलामानपुर के विधायक इंद्रशाह मंडावी, भानुप्रतापपुर के विधायक मनोज सिंह मंडावी, नारायणपुर के विधायक चंदन कश्यप और चित्रकोट के विधायक राजमन बैंजाम से भी चर्चा की.