ETV Bharat / state

गडकरी से मिले सीएम भूपेश, अधूरे निर्माणों को पूरा करवाने की मांग की

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिल्ली दौरे में राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. उन्होंने फ्लाई ओवर के निर्माण के लिए शीघ्र कार्य शुरू कराने का आग्रह किया है.

मुख्यमंत्री बघेल ने की राष्ट्रीय राजमार्गों की मांग
author img

By

Published : Oct 23, 2019, 4:28 PM IST

Updated : Oct 23, 2019, 5:53 PM IST

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ में निर्माणाधीन और स्वीकृत विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों को शीघ्र पूरा कराने का अनुरोध किया.

केंद्रीय मंत्री ने दिया आश्वासन

सीएम बघेल ने बिलासपुर-पतरापाली में अधूरे पुल निर्माण से केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया. गडकरी ने इमरजेंसी प्रावधान का उपयोग करते हुए जल्द पुल निर्माण कार्य प्रारंभ करने की घोषणा की. इस मौके पर गडकरी ने कहा कि, 'केंद्रीय स्तर पर राजमार्गों का परीक्षण कराया जाएगा. इसके लिए अधिकारियों की टीम दौरा कर जांच करेगी'.

centre minister assures to complete construction
केंद्रीय मंत्री ने दिया आश्वासन

बघेल ने ये रखी मांगें

  • टाटीबंध चौक में फ्लाई ओवर.
  • रायपुर से धमतरी मार्ग का चौड़ीकरण.
  • बिलासपुर-अम्बिकापुर, चांपा-कोरबा-कटघोरा मार्ग और पत्थल गांव के कुनकुरी मार्ग के चौड़ीकरण पूर्ण कराने की बात कही.

पांच मार्गों का जंक्शन है टाटीबंध चौक
मुलाकात के दौरान बघेल ने कहा कि, 'राज्य के इन मार्गों के अपूर्ण होने से जनता को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. राष्ट्रीय राजमार्ग-53 में रायपुर शहर का टाटीबंध चौक स्थित है, जो रायपुर-दुर्ग, रायपुर-सिमगा, टाटीबंध-आमानाका और टाटीबंध-भनपुरी पांच मार्गों का जंक्शन है. 10 सितंबर 2018 को छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान 100 करोड़ रुपए की लागत से फ्लाई ओवर निर्माण करने की घोषणा के एक साल बाद भी निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है'.

पढ़े:गांगुली बने BCCI के अध्यक्ष, संभाला कार्यभार

केंद्रीय मंत्री ने दिया आश्वासन
मुख्यमंत्री बघेल ने बताया कि, 'राष्ट्रीय राजमार्ग-30 रायपुर-धमतरी मार्ग का चौड़ीकरण कार्य मई 2018 से बंद होने और निर्माण एजेंसी द्वारा सड़क के कई हिस्सों में आधी सड़क निर्मित कर छोड़ दिया है'. मुख्यमंत्री ने रायपुर-धमतरी फोरलेन सड़क का काम शीघ्र शुरू कर पूरा कराने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया है. जिस पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जल्द से जल्द सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है.

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ में निर्माणाधीन और स्वीकृत विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों को शीघ्र पूरा कराने का अनुरोध किया.

केंद्रीय मंत्री ने दिया आश्वासन

सीएम बघेल ने बिलासपुर-पतरापाली में अधूरे पुल निर्माण से केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया. गडकरी ने इमरजेंसी प्रावधान का उपयोग करते हुए जल्द पुल निर्माण कार्य प्रारंभ करने की घोषणा की. इस मौके पर गडकरी ने कहा कि, 'केंद्रीय स्तर पर राजमार्गों का परीक्षण कराया जाएगा. इसके लिए अधिकारियों की टीम दौरा कर जांच करेगी'.

centre minister assures to complete construction
केंद्रीय मंत्री ने दिया आश्वासन

बघेल ने ये रखी मांगें

  • टाटीबंध चौक में फ्लाई ओवर.
  • रायपुर से धमतरी मार्ग का चौड़ीकरण.
  • बिलासपुर-अम्बिकापुर, चांपा-कोरबा-कटघोरा मार्ग और पत्थल गांव के कुनकुरी मार्ग के चौड़ीकरण पूर्ण कराने की बात कही.

पांच मार्गों का जंक्शन है टाटीबंध चौक
मुलाकात के दौरान बघेल ने कहा कि, 'राज्य के इन मार्गों के अपूर्ण होने से जनता को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. राष्ट्रीय राजमार्ग-53 में रायपुर शहर का टाटीबंध चौक स्थित है, जो रायपुर-दुर्ग, रायपुर-सिमगा, टाटीबंध-आमानाका और टाटीबंध-भनपुरी पांच मार्गों का जंक्शन है. 10 सितंबर 2018 को छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान 100 करोड़ रुपए की लागत से फ्लाई ओवर निर्माण करने की घोषणा के एक साल बाद भी निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है'.

पढ़े:गांगुली बने BCCI के अध्यक्ष, संभाला कार्यभार

केंद्रीय मंत्री ने दिया आश्वासन
मुख्यमंत्री बघेल ने बताया कि, 'राष्ट्रीय राजमार्ग-30 रायपुर-धमतरी मार्ग का चौड़ीकरण कार्य मई 2018 से बंद होने और निर्माण एजेंसी द्वारा सड़क के कई हिस्सों में आधी सड़क निर्मित कर छोड़ दिया है'. मुख्यमंत्री ने रायपुर-धमतरी फोरलेन सड़क का काम शीघ्र शुरू कर पूरा कराने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया है. जिस पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जल्द से जल्द सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है.

Intro:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात

जल्द होगा बिलासपुर-पतरापाली मार्ग पर पुल निर्माण

मुख्यमंत्री बघेल के ध्यानाकर्षण के बाद गडकरी ने की घोषणा

मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के अधूरे राष्ट्रीय राजमार्गों को शीघ्र पूर्ण कराने का आग्रह किया*


रायपुर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नई दिल्ली में आज केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ में निर्माणाधीन और स्वीकृत विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों को शीघ्र पूरा कराने का अनुरोध किया है।

Body:बघेल ने बिलासपुर-पतरापाली अधूरे पुल निर्माण की ओर केंद्रीय मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया, जिस पर गडकरी ने इमर्जेंसी प्रावधान का उपयोग करते हुये जल्द पुल निर्माण कार्य प्रारम्भ करने की घोषणा की। इस अवसर पर गडकरी ने कहा कि केंद्रीय स्तर पर राजमार्गों का परीक्षण कराया जाएगा, इसके लिए अधिकारियों की टीम दौरा कर जांच करेगी। उन्होने लंबित निर्माण कार्यों को जल्द शुरू कराए जाने की बात कही है।

मुलाक़ात के दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने रायपुर शहर के टाटीबंध चौक में फ्लाई ओवर, रायपुर से धमतरी मार्ग का चौड़ीकरण, बिलासपुर-अम्बिकापुर, चांपा-कोरबा-कटघोरा मार्ग और पत्थल गांव के कुनकुरी मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने की बात कही है। बघेल ने कहा कि राज्य के इन मार्गों के अपूर्ण होने से जनता को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 53 में रायपुर शहर के टाटीबंध चौक स्थित है, जो रायपुर-दुर्ग, रायपुर-सिमगा, टाटीबंध-आमानाका एवं टाटीबंध-भनपुरी पांच मार्गों का जंक्शन है। आपके द्वारा 10 सितम्बर 2018 को छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान 100 करोड़ रूपए की लागत से फ्लाई ओवर निर्माण करने घोषणा के एक वर्ष बाद भी निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है।
वहीं उन्होंने कहा कि टाटीबंध चौक शहर का व्यस्तम चौक होने एवं जंक्शन का निर्माण मानकों के अनुसार नहीं होने के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। यहां सुगम यातायात फ्लाई ओवर के निर्माण के लिए शीघ्र कार्य शुरू कराने का आग्रह किया।

इसी तरह मुख्यमंत्री बघेल ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 30 रायपुर-धमतरी मार्ग का चौड़ीकरण कार्य मई 2018 से पूर्णतः बंद होने और निर्माण एजेंसी द्वारा सड़क के कई हिस्सों में आधी चौड़ाई में सड़क निर्मित कर छोड़ दिया है। सड़क का निर्माण कार्य नहीं होने के कारण आम जनता को यातायात में बड़ी असुविधा हो रही है। मुख्यमंत्री ने रायपुर -धमतरी फोरलेन सड़क का काम शीघ्र शुरू कर पूरा कराने का अनुरोध केन्द्रीय मंत्री से किया है।

मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जल्द से जल्द सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है।Conclusion:
Last Updated : Oct 23, 2019, 5:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.