रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ में निर्माणाधीन और स्वीकृत विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों को शीघ्र पूरा कराने का अनुरोध किया.
सीएम बघेल ने बिलासपुर-पतरापाली में अधूरे पुल निर्माण से केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया. गडकरी ने इमरजेंसी प्रावधान का उपयोग करते हुए जल्द पुल निर्माण कार्य प्रारंभ करने की घोषणा की. इस मौके पर गडकरी ने कहा कि, 'केंद्रीय स्तर पर राजमार्गों का परीक्षण कराया जाएगा. इसके लिए अधिकारियों की टीम दौरा कर जांच करेगी'.
![centre minister assures to complete construction](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4844411_3x2_gadkari2.jpg)
बघेल ने ये रखी मांगें
- टाटीबंध चौक में फ्लाई ओवर.
- रायपुर से धमतरी मार्ग का चौड़ीकरण.
- बिलासपुर-अम्बिकापुर, चांपा-कोरबा-कटघोरा मार्ग और पत्थल गांव के कुनकुरी मार्ग के चौड़ीकरण पूर्ण कराने की बात कही.
पांच मार्गों का जंक्शन है टाटीबंध चौक
मुलाकात के दौरान बघेल ने कहा कि, 'राज्य के इन मार्गों के अपूर्ण होने से जनता को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. राष्ट्रीय राजमार्ग-53 में रायपुर शहर का टाटीबंध चौक स्थित है, जो रायपुर-दुर्ग, रायपुर-सिमगा, टाटीबंध-आमानाका और टाटीबंध-भनपुरी पांच मार्गों का जंक्शन है. 10 सितंबर 2018 को छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान 100 करोड़ रुपए की लागत से फ्लाई ओवर निर्माण करने की घोषणा के एक साल बाद भी निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है'.
पढ़े:गांगुली बने BCCI के अध्यक्ष, संभाला कार्यभार
केंद्रीय मंत्री ने दिया आश्वासन
मुख्यमंत्री बघेल ने बताया कि, 'राष्ट्रीय राजमार्ग-30 रायपुर-धमतरी मार्ग का चौड़ीकरण कार्य मई 2018 से बंद होने और निर्माण एजेंसी द्वारा सड़क के कई हिस्सों में आधी सड़क निर्मित कर छोड़ दिया है'. मुख्यमंत्री ने रायपुर-धमतरी फोरलेन सड़क का काम शीघ्र शुरू कर पूरा कराने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया है. जिस पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जल्द से जल्द सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है.