ETV Bharat / state

देवती कर्मा ने ली विधायक पद की शपथ, सीएम ने कहा- 'चित्रकोट में दोगुना होगा जीत का अंतर' - विधायक देवती कर्मा का शपथग्रहण

राजधानी में विधानसभा के विशेष सत्र के पहले दिन दंतेवाड़ा विधानसभा की नवनिर्वाचित विधायक देवती कर्मा ने शपथ ली. समारोह में मुख्यमंत्री सहित कांग्रेस के दिग्गज नेता शामिल हुए.

विधायक देवती कर्मा ने ली शपथ
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 7:47 PM IST

रायपुर: दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में जीतने के बाद नवनिर्वाचित विधायक देवती कर्मा ने शपथ ली. विधानसभा के विशेष सत्र के पहले दिन अध्यक्ष चरणदास महंत ने देवती को विधायक पद की शपथ दिलाई.

शपथ ग्रहण समाहरोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विधानसभा सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस विधायक शामिल रहे.

विधायक देवती कर्मा ने ली शपथ

विधायक देवती कर्मा के शपथग्रहण के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें बधाई दी. जिसके बाद उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस सरकार शासन की नीतियां जनता तक पहुंचाने में सफल हुई है. पार्टी की इस सफलता से प्रदेश का 40 साल का रिकार्ड टूटा है. वहीं चित्रकोट में होने जा रहे उपचुनाव पर सीएम ने कहा कि पहले कांग्रेस पार्टी 17 हजार वोटों से जीती थी और इस बार 30 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज करने की उम्मीद जताई जा रही है'.

बता दें कि विधायक देवती कर्मा 2013 से 2018 तक दंतेवाड़ा की विधायक रही हैं. 2019 में हुए उपचुनाव में उन्होंने 11 हजार वोट से दंतेवाड़ा सीट पर जीत हासिल की है.

रायपुर: दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में जीतने के बाद नवनिर्वाचित विधायक देवती कर्मा ने शपथ ली. विधानसभा के विशेष सत्र के पहले दिन अध्यक्ष चरणदास महंत ने देवती को विधायक पद की शपथ दिलाई.

शपथ ग्रहण समाहरोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विधानसभा सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस विधायक शामिल रहे.

विधायक देवती कर्मा ने ली शपथ

विधायक देवती कर्मा के शपथग्रहण के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें बधाई दी. जिसके बाद उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस सरकार शासन की नीतियां जनता तक पहुंचाने में सफल हुई है. पार्टी की इस सफलता से प्रदेश का 40 साल का रिकार्ड टूटा है. वहीं चित्रकोट में होने जा रहे उपचुनाव पर सीएम ने कहा कि पहले कांग्रेस पार्टी 17 हजार वोटों से जीती थी और इस बार 30 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज करने की उम्मीद जताई जा रही है'.

बता दें कि विधायक देवती कर्मा 2013 से 2018 तक दंतेवाड़ा की विधायक रही हैं. 2019 में हुए उपचुनाव में उन्होंने 11 हजार वोट से दंतेवाड़ा सीट पर जीत हासिल की है.

Intro:रायपुर। दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भारी मतों से चुनाव जीतने वाली नवनिर्वाचित विधायक देवती कर्मा ने आज शपथ ली है। विशेष विधानसभा के पहले दिन अध्यक्ष चरण दासमहंत ने उन्हें विधायक की शपथ दिलाई हैं। विधानसभा अध्यक्ष के बैठक कक्ष में दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा ने शपथ ली है। शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, वन मंत्री मो. अकबर, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विधानसभा सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।Body:शपथ ग्रहण के बाद सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भारी बहुमत से देवती कर्मा जीतकर आई हैं। उन्हें बधाई और शुभकामनाएं। मोहन मरकाम के नेतृत्व में संगठन ने चुनाव लड़ा है। पार्टी सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में सफल रही है, इसलिए 40 साल का रिकॉर्ड टूटा है और 11 हजार से अधिक वोट से चुनाव जीता है। उन्होंने कहा कि चित्रकोट उपचुनाव को लेकर सब अपने-अपने दावे कर रहे है। चित्रकोट को हम पिछली बार 17 हजार मतों से जीते थे, इस बार 30 हजार से ज्यादा मतों से जीतेंगे। चित्रकोट हमारा था और हमारा रहेगा।Conclusion:बता दें कि, इससे पहले वर्ष 2013 से 2018 तक छत्तीसगढ़ विधानसभा की दंतेवाड़ा सीट से देवती कर्मा विधायक रह चुकी हैं। उपचुनाव 2019 में भी दंतेवाड़ा की जनता ने कांग्रेस पर एक बार फिर से भरोसा जताया है। कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा को इस चुनाव में कुल 11192 वोटों से जीत दिलाकर दंतेवाड़ा से फिर से विधायक बनाया है। इस चुनाव में देवती कर्मा पहले राउंड से ही आगे रहीं, जो अंतिम यानि 20वें राउंड तक बरकरार रहा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.