रायपुर : दीनदयाल उपाध्याय सभागार में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का 60वां वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने व्यापारियों की मंडी टैक्स सहित अन्य मांगों को पूरा करने का भरोसा दिलाया.
कार्यक्रम में चेंबर के वरिष्ठ संस्थापक सदस्यों को सम्मानित किया गया. चेम्बर अध्यक्ष जितेंद्र बरलोटा ने व्यापारियों को सुविधाएं प्रदान करते हुए लंबित मांगों को पूरा करने के साथ ही व्यापारियों की समस्याओं को दूर करने व्यापारी मंडल गठित करने की मांग की है.
निर्भीक होकर व्यापार करने की कही बात
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी चेंबर द्वारा रखी गई मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया है. बघेल ने कहा कि, 'टैक्स का सरलीकरण होना चाहिए, साथ ही व्यापारियों को निर्भीक होकर व्यापार करने की बात कही.
ये लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, रायपुर सांसद सुनील सोनी और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल मौजूद रहे.