रायपुर: अक्षय तृतीया के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है.
सीएम भूपेश बघेल ने किया ट्वीट
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि, 'सभी प्रदेशवासियों को अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. यह पर्व हम सबके जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली लेकर आए. मां लक्ष्मी हम सबको अक्षय समृद्धि और सुख प्रदान करें.'
-
सभी प्रदेशवासियों को अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
यह पर्व हम सबके जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली लेकर आये। माँ लक्ष्मी हम सबको अक्षय समृद्धि एवं सुख प्रदान करें। #AkshayaTritiya #अक्षयतृतीया pic.twitter.com/3N35yqzIx3
">सभी प्रदेशवासियों को अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 26, 2020
यह पर्व हम सबके जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली लेकर आये। माँ लक्ष्मी हम सबको अक्षय समृद्धि एवं सुख प्रदान करें। #AkshayaTritiya #अक्षयतृतीया pic.twitter.com/3N35yqzIx3सभी प्रदेशवासियों को अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 26, 2020
यह पर्व हम सबके जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली लेकर आये। माँ लक्ष्मी हम सबको अक्षय समृद्धि एवं सुख प्रदान करें। #AkshayaTritiya #अक्षयतृतीया pic.twitter.com/3N35yqzIx3
पूर्व सीएम ने किया ट्वीट
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा, ' आज अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर समस्त देशवासियों को ढ़ेरों शुभकामनाएं मां लक्ष्मी जी की कृपा से आप सभी के जीवन में सुख-समृद्धि हो. देश प्रगति के पथ पर गतिशील हो और समस्त भारत का यश-वैभव अक्षय बना रहे यही कामना हैं.'
-
आज #अक्षय_तृतीया के पावन पर्व पर समस्त देशवासियों को ढ़ेरों शुभकामनाएँ। माँ लक्ष्मी जी की कृपा से आप सभी के जीवन में सुख-समृद्धि हो, देश प्रगति के पथ पर गतिशील हो एवं समस्त भारत का यश-वैभव अक्षय बना रहे यही कामना है। #AkshayaTritiya pic.twitter.com/izRo6vOc5Q
— Dr Raman Singh (@drramansingh) April 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज #अक्षय_तृतीया के पावन पर्व पर समस्त देशवासियों को ढ़ेरों शुभकामनाएँ। माँ लक्ष्मी जी की कृपा से आप सभी के जीवन में सुख-समृद्धि हो, देश प्रगति के पथ पर गतिशील हो एवं समस्त भारत का यश-वैभव अक्षय बना रहे यही कामना है। #AkshayaTritiya pic.twitter.com/izRo6vOc5Q
— Dr Raman Singh (@drramansingh) April 26, 2020आज #अक्षय_तृतीया के पावन पर्व पर समस्त देशवासियों को ढ़ेरों शुभकामनाएँ। माँ लक्ष्मी जी की कृपा से आप सभी के जीवन में सुख-समृद्धि हो, देश प्रगति के पथ पर गतिशील हो एवं समस्त भारत का यश-वैभव अक्षय बना रहे यही कामना है। #AkshayaTritiya pic.twitter.com/izRo6vOc5Q
— Dr Raman Singh (@drramansingh) April 26, 2020
क्या है अक्षय तृतीया का महत्व
हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया को एक बड़ा त्यौहार माना जाता है. वैसाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीया मनाया जाता है. इस साल अक्षय तृतीया 26 अप्रैल को मनाया जा रहा है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन बिना पंचांग देखे कोई भी शुभ काम किया जा सकता है.