ETV Bharat / state

औरंगाबाद में हुए हादसे पर सीएम बघेल समेत अन्य नेताओं ने जताया दुख

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हुए रेल हादसे में 16 मजदूरों की मौत हो गई, इस घटना पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत पूर्व सीएम, जेसीसीजे सुप्रीमो समेत अन्य मंत्री और नेताओं ने दुख व्यक्त किया है.

CM Baghel and other leaders expressed grief over accident in Aurangabad
औरंगाबाद हादसा
author img

By

Published : May 8, 2020, 12:38 PM IST

रायपुर: महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में रेल की पटरियों पर सो रहे 16 प्रवासी मजदूरों की आज सुबह मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई. कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के बीच यह प्रवासी श्रमिक अपने मूल स्थान पर वापस लौटने का प्रयास कर रहे थे. इस हादसे को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और जेसीसीजे सुप्रीमो अजीत जोगी समेत कई मंत्री और नेताओं ने दुख जताया है.

CM ने दूसरे राज्यों में फंसे लोगों की घर वापसी के लिए की 28 ट्रेनों की मांग

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने लिखा कि 'यह दुर्घटना घर जाने की चाह रखने वाले इन मजदूरों के प्रति हमारी संवेदनशीलता पर भी प्रश्नचिन्ह लगाती है.'

  • महाराष्ट्र के औरंगाबाद के पास पटरी पर सो रहे 14 मजदूरों की मालगाड़ी दुर्घटना में मौत अत्यंत दुःखद है।
    यह दुर्घटना घर जाने की चाह रखने वाले इन मजदूरों के प्रति हमारी संवेदनशीलता पर भी प्रश्नचिन्ह लगाती है।

    ईश्वर सभी मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करे।#Aurangabad

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट किया कि 'औरंगाबाद की हृदय विदारक रेल दुर्घटना में मजदूर साथियों के निधन समाचार से मन को गहरा दुख पहुंचा है.' उन्होंने सभी मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की है.

  • औरंगाबाद की हृदय विदारक रेल दुर्घटना में मजदूर साथियों के निधन समाचार से मन को गहरा दुख पहुँचा है। मैं परमात्मा से उनकी दिवंगत आत्मा को शांति एवं इस कठिन समय में शोक-संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।

    — Dr Raman Singh (@drramansingh) May 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जेसीसीजे सुप्रीमो अजीत जोगी ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक दिल दहला देने वाली घटना है, सभी मजदूरों का उचित इलाज हो और सभी को पर्याप्त मुआवजा मिले इसी बात की कामना है.

  • औरंगाबाद मालगाड़ी दुखद हादसे में मजदूरों की मौत दर्दनाक है समय पर मजदूरों को वापस ले आते तो ऐसा नहीं होता मेरी संवेदना सबको उचित मुआवजा दें घायलों का ठीक इलाज हो बचे हुए मजदूरों को शीघ्र वापस लाएं घटना की जांच भी हो

    — Ajit Jogi (@ajitjogi_cg) May 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जालना रेलवे लाइन के पास हुआ हादसा

औरंगाबाद के करमद के पास यह भयानक हादसा हुआ. यहां रेल की पटरी पर प्रवासी मजदूरों को एक मालगाड़ी ने चपेट में ले लिया. औरंगाबाद के जालना रेलवे लाइन के पास ये हादसा हुआ है, जिसमें 16 मजदूरों की मौत हो गई है. यह सभी मजदूर मध्य प्रदेश के उमरिया और शहडोल के रहने वाले हैं. यह सभी मजदूर पटरी से चलकर अपने घरों को जा रहे थे, मजदूर पटरी पर ही सो गए थे, जिसके बाद ये दुखद हादसा हुआ है.

  • औरंगाबाद (महाराष्ट्र) के समीप घर वापस लौट रहे मध्यप्रदेश के मजदूरों की रेल पटरी पर मालगाड़ी द्वारा 14 लोगों के कुचले जाने की अत्यंत दर्दनाक खबर से आहत हूँ।

    ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को संबल प्रदान करे।

    जवाबदेही तय जरूर होनी चाहिए, चाहे शासन हो या प्रशासन।

    — MOHAN MARKAM (@MohanMarkamPCC) May 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छत्तीसगढ़ के मजदूरों को वापस लाने की हो रही तैयारी

छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रेल मंत्रालय को पत्र लिखा है. सीएम ने सभी प्रवासियों को वापस राज्य लाने के लिए कुल 28 ट्रेनों की मांग की है. ये सभी ट्रेने देशभर में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों, छात्रों, पर्यटकों को वापस लाने के लिए चलाई जाएगी. इसके लिए सभी की जानकारी रायपुर के कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में जुटाई जा रही है.

रायपुर: महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में रेल की पटरियों पर सो रहे 16 प्रवासी मजदूरों की आज सुबह मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई. कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के बीच यह प्रवासी श्रमिक अपने मूल स्थान पर वापस लौटने का प्रयास कर रहे थे. इस हादसे को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और जेसीसीजे सुप्रीमो अजीत जोगी समेत कई मंत्री और नेताओं ने दुख जताया है.

CM ने दूसरे राज्यों में फंसे लोगों की घर वापसी के लिए की 28 ट्रेनों की मांग

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने लिखा कि 'यह दुर्घटना घर जाने की चाह रखने वाले इन मजदूरों के प्रति हमारी संवेदनशीलता पर भी प्रश्नचिन्ह लगाती है.'

  • महाराष्ट्र के औरंगाबाद के पास पटरी पर सो रहे 14 मजदूरों की मालगाड़ी दुर्घटना में मौत अत्यंत दुःखद है।
    यह दुर्घटना घर जाने की चाह रखने वाले इन मजदूरों के प्रति हमारी संवेदनशीलता पर भी प्रश्नचिन्ह लगाती है।

    ईश्वर सभी मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करे।#Aurangabad

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट किया कि 'औरंगाबाद की हृदय विदारक रेल दुर्घटना में मजदूर साथियों के निधन समाचार से मन को गहरा दुख पहुंचा है.' उन्होंने सभी मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की है.

  • औरंगाबाद की हृदय विदारक रेल दुर्घटना में मजदूर साथियों के निधन समाचार से मन को गहरा दुख पहुँचा है। मैं परमात्मा से उनकी दिवंगत आत्मा को शांति एवं इस कठिन समय में शोक-संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।

    — Dr Raman Singh (@drramansingh) May 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जेसीसीजे सुप्रीमो अजीत जोगी ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक दिल दहला देने वाली घटना है, सभी मजदूरों का उचित इलाज हो और सभी को पर्याप्त मुआवजा मिले इसी बात की कामना है.

  • औरंगाबाद मालगाड़ी दुखद हादसे में मजदूरों की मौत दर्दनाक है समय पर मजदूरों को वापस ले आते तो ऐसा नहीं होता मेरी संवेदना सबको उचित मुआवजा दें घायलों का ठीक इलाज हो बचे हुए मजदूरों को शीघ्र वापस लाएं घटना की जांच भी हो

    — Ajit Jogi (@ajitjogi_cg) May 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जालना रेलवे लाइन के पास हुआ हादसा

औरंगाबाद के करमद के पास यह भयानक हादसा हुआ. यहां रेल की पटरी पर प्रवासी मजदूरों को एक मालगाड़ी ने चपेट में ले लिया. औरंगाबाद के जालना रेलवे लाइन के पास ये हादसा हुआ है, जिसमें 16 मजदूरों की मौत हो गई है. यह सभी मजदूर मध्य प्रदेश के उमरिया और शहडोल के रहने वाले हैं. यह सभी मजदूर पटरी से चलकर अपने घरों को जा रहे थे, मजदूर पटरी पर ही सो गए थे, जिसके बाद ये दुखद हादसा हुआ है.

  • औरंगाबाद (महाराष्ट्र) के समीप घर वापस लौट रहे मध्यप्रदेश के मजदूरों की रेल पटरी पर मालगाड़ी द्वारा 14 लोगों के कुचले जाने की अत्यंत दर्दनाक खबर से आहत हूँ।

    ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को संबल प्रदान करे।

    जवाबदेही तय जरूर होनी चाहिए, चाहे शासन हो या प्रशासन।

    — MOHAN MARKAM (@MohanMarkamPCC) May 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छत्तीसगढ़ के मजदूरों को वापस लाने की हो रही तैयारी

छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रेल मंत्रालय को पत्र लिखा है. सीएम ने सभी प्रवासियों को वापस राज्य लाने के लिए कुल 28 ट्रेनों की मांग की है. ये सभी ट्रेने देशभर में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों, छात्रों, पर्यटकों को वापस लाने के लिए चलाई जाएगी. इसके लिए सभी की जानकारी रायपुर के कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में जुटाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.