रायपुर: महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में रेल की पटरियों पर सो रहे 16 प्रवासी मजदूरों की आज सुबह मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई. कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के बीच यह प्रवासी श्रमिक अपने मूल स्थान पर वापस लौटने का प्रयास कर रहे थे. इस हादसे को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और जेसीसीजे सुप्रीमो अजीत जोगी समेत कई मंत्री और नेताओं ने दुख जताया है.
CM ने दूसरे राज्यों में फंसे लोगों की घर वापसी के लिए की 28 ट्रेनों की मांग
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने लिखा कि 'यह दुर्घटना घर जाने की चाह रखने वाले इन मजदूरों के प्रति हमारी संवेदनशीलता पर भी प्रश्नचिन्ह लगाती है.'
-
महाराष्ट्र के औरंगाबाद के पास पटरी पर सो रहे 14 मजदूरों की मालगाड़ी दुर्घटना में मौत अत्यंत दुःखद है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
यह दुर्घटना घर जाने की चाह रखने वाले इन मजदूरों के प्रति हमारी संवेदनशीलता पर भी प्रश्नचिन्ह लगाती है।
ईश्वर सभी मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करे।#Aurangabad
">महाराष्ट्र के औरंगाबाद के पास पटरी पर सो रहे 14 मजदूरों की मालगाड़ी दुर्घटना में मौत अत्यंत दुःखद है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 8, 2020
यह दुर्घटना घर जाने की चाह रखने वाले इन मजदूरों के प्रति हमारी संवेदनशीलता पर भी प्रश्नचिन्ह लगाती है।
ईश्वर सभी मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करे।#Aurangabadमहाराष्ट्र के औरंगाबाद के पास पटरी पर सो रहे 14 मजदूरों की मालगाड़ी दुर्घटना में मौत अत्यंत दुःखद है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 8, 2020
यह दुर्घटना घर जाने की चाह रखने वाले इन मजदूरों के प्रति हमारी संवेदनशीलता पर भी प्रश्नचिन्ह लगाती है।
ईश्वर सभी मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करे।#Aurangabad
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट किया कि 'औरंगाबाद की हृदय विदारक रेल दुर्घटना में मजदूर साथियों के निधन समाचार से मन को गहरा दुख पहुंचा है.' उन्होंने सभी मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की है.
-
औरंगाबाद की हृदय विदारक रेल दुर्घटना में मजदूर साथियों के निधन समाचार से मन को गहरा दुख पहुँचा है। मैं परमात्मा से उनकी दिवंगत आत्मा को शांति एवं इस कठिन समय में शोक-संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) May 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">औरंगाबाद की हृदय विदारक रेल दुर्घटना में मजदूर साथियों के निधन समाचार से मन को गहरा दुख पहुँचा है। मैं परमात्मा से उनकी दिवंगत आत्मा को शांति एवं इस कठिन समय में शोक-संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) May 8, 2020औरंगाबाद की हृदय विदारक रेल दुर्घटना में मजदूर साथियों के निधन समाचार से मन को गहरा दुख पहुँचा है। मैं परमात्मा से उनकी दिवंगत आत्मा को शांति एवं इस कठिन समय में शोक-संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) May 8, 2020
जेसीसीजे सुप्रीमो अजीत जोगी ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक दिल दहला देने वाली घटना है, सभी मजदूरों का उचित इलाज हो और सभी को पर्याप्त मुआवजा मिले इसी बात की कामना है.
-
औरंगाबाद मालगाड़ी दुखद हादसे में मजदूरों की मौत दर्दनाक है समय पर मजदूरों को वापस ले आते तो ऐसा नहीं होता मेरी संवेदना सबको उचित मुआवजा दें घायलों का ठीक इलाज हो बचे हुए मजदूरों को शीघ्र वापस लाएं घटना की जांच भी हो
— Ajit Jogi (@ajitjogi_cg) May 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">औरंगाबाद मालगाड़ी दुखद हादसे में मजदूरों की मौत दर्दनाक है समय पर मजदूरों को वापस ले आते तो ऐसा नहीं होता मेरी संवेदना सबको उचित मुआवजा दें घायलों का ठीक इलाज हो बचे हुए मजदूरों को शीघ्र वापस लाएं घटना की जांच भी हो
— Ajit Jogi (@ajitjogi_cg) May 8, 2020औरंगाबाद मालगाड़ी दुखद हादसे में मजदूरों की मौत दर्दनाक है समय पर मजदूरों को वापस ले आते तो ऐसा नहीं होता मेरी संवेदना सबको उचित मुआवजा दें घायलों का ठीक इलाज हो बचे हुए मजदूरों को शीघ्र वापस लाएं घटना की जांच भी हो
— Ajit Jogi (@ajitjogi_cg) May 8, 2020
जालना रेलवे लाइन के पास हुआ हादसा
औरंगाबाद के करमद के पास यह भयानक हादसा हुआ. यहां रेल की पटरी पर प्रवासी मजदूरों को एक मालगाड़ी ने चपेट में ले लिया. औरंगाबाद के जालना रेलवे लाइन के पास ये हादसा हुआ है, जिसमें 16 मजदूरों की मौत हो गई है. यह सभी मजदूर मध्य प्रदेश के उमरिया और शहडोल के रहने वाले हैं. यह सभी मजदूर पटरी से चलकर अपने घरों को जा रहे थे, मजदूर पटरी पर ही सो गए थे, जिसके बाद ये दुखद हादसा हुआ है.
-
औरंगाबाद (महाराष्ट्र) के समीप घर वापस लौट रहे मध्यप्रदेश के मजदूरों की रेल पटरी पर मालगाड़ी द्वारा 14 लोगों के कुचले जाने की अत्यंत दर्दनाक खबर से आहत हूँ।
— MOHAN MARKAM (@MohanMarkamPCC) May 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को संबल प्रदान करे।
जवाबदेही तय जरूर होनी चाहिए, चाहे शासन हो या प्रशासन।
">औरंगाबाद (महाराष्ट्र) के समीप घर वापस लौट रहे मध्यप्रदेश के मजदूरों की रेल पटरी पर मालगाड़ी द्वारा 14 लोगों के कुचले जाने की अत्यंत दर्दनाक खबर से आहत हूँ।
— MOHAN MARKAM (@MohanMarkamPCC) May 8, 2020
ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को संबल प्रदान करे।
जवाबदेही तय जरूर होनी चाहिए, चाहे शासन हो या प्रशासन।औरंगाबाद (महाराष्ट्र) के समीप घर वापस लौट रहे मध्यप्रदेश के मजदूरों की रेल पटरी पर मालगाड़ी द्वारा 14 लोगों के कुचले जाने की अत्यंत दर्दनाक खबर से आहत हूँ।
— MOHAN MARKAM (@MohanMarkamPCC) May 8, 2020
ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को संबल प्रदान करे।
जवाबदेही तय जरूर होनी चाहिए, चाहे शासन हो या प्रशासन।
छत्तीसगढ़ के मजदूरों को वापस लाने की हो रही तैयारी
छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रेल मंत्रालय को पत्र लिखा है. सीएम ने सभी प्रवासियों को वापस राज्य लाने के लिए कुल 28 ट्रेनों की मांग की है. ये सभी ट्रेने देशभर में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों, छात्रों, पर्यटकों को वापस लाने के लिए चलाई जाएगी. इसके लिए सभी की जानकारी रायपुर के कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में जुटाई जा रही है.